HUH Full Form In Hindi | HUH का इस्तेमाल क्यू किया जाता है?

आज हम आपको चैटिंग में इस्तेमाल की जाने वाली Huh का फूल फॉर्म के बारे में बताएंगे, अगर आपको भी HUH Full Form के बारे में जानना है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

HUH Full Form In Hindi

HUH full form Heels Up Harris होता है। वर्तमान समय में लोग बात चित के लिए काफी शॉर्ट फॉर्म का इस्तेमाल करते है जिसका मतलब हर किसीको पता नहीं होता।

ज्यादातर chating में इस्तेमाल की जाने वाले शॉर्ट फॉर्म ट्रेंड में चलने लगते है और हर कोई उनका फुल फॉर्म जानना चाहते है। Huh शब्द आपने चैटिंग के दौरान सुना तो होगा ही जिसका HUH Full Form In Hindi हिल्स अप हैरिस होता है।

HUH Meaning क्या होता है? (Meaning Of HUH)

HUH शब्दों का इस्तेमाल तो हम कर लेते है पर इसका मतलब जानना जरूरी है, क्युकी हमे इसका इस्तेमाल कहा करना है ये तो मतलब से ही पता चलेगा।

तो चलिए Huh का मतलब बताते है।

Huh का मतलब अलग अलग है जैसे आश्चर्य, हताश, अस्पष्ट, भ्रम, या गुस्सा आदि।

हमने Huh Full Form In Hindi और English में जनि, चलिए अब जानते है की HUH का इस्तेमाल क्यू किया जाता है।

HUH का इस्तेमाल क्यू किया जाता है

Huh का इस्तेमाल चैटिंग में किया जाता है और whatsapp पर टेक्स्ट चैटिंग में लोग इसका उपयोग अधिक मात्रा में करते है। इसका उपयोग जब आप अपनी भावनाओं को एक शब्द में बताना चाहते है तब करते है। जैसे – 

  • अगर आप किसी से चैट में बात कर रहे है और आपको उनकी बात समझ नहीं आती तो आप huh का इस्तेमाल कर सकते है, जिसका अर्थ अस्पष्ट होगा। 
  • इसके अलावा अगर आप कोई आश्चर्यजनक बात सुनते है तो अपनी आश्चर्य भाव को दर्शाने के लिए huh का इस्तेमाल कर सकते है।
  • Huh का उपयोग आप तब भी कर सकते है जब आप कुछ बातों से हाताश हो गए हो और थक गए हो।
  • अगर किसी की बातों से आपको गुस्सा आए तो अपने क्रोध को प्रकट करने के लिए भी huh का प्रयोग किया जा सकता है।

Other Full Forms Of HUH

Huh का फुल फॉर्म और भी है चलिए हम इसका लिस्ट आपको दिखाते है।

  1. Help Us Help
  2. Hit Ur Heart
  3. Hell Under Hell
  4. Haven’t U Heard
  5. Height Under look
  6. Harvard University HerbAria
  7. Hip Unique Helpfull

ये भी पढ़े:

Leave a Comment