CDO Full Form in Hindi, कैसे बने, क्या क्वालिफिकेशन चाहिए, कितनी उम्र और सैलरी कितनी है

दोस्तों सरकारी नौकरी आजकल सभी को चाहिए लेकिन बहुत से ऐसे Sarkari Department है जिनके बारे में बहुत से लोगो को पता ही नहीं है, जैसे की CDO, क्या आप जानते है की CDO Full Form क्या है, CDO कैसे बने, बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए, कितनी उम्र तक Apply कर सकते है और सैलरी कितनी मिलती है, अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े क्योकि यहां हम आपको CDO और C D O Full Form के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

CDO Full Form in Hindi

Full form of CDO चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (Chief Development Officer) होता है। जिसका हिंदी पूर्ण प्रपत्र एवं मुख्य विकास अधिकारी होता है।

सीडीओ क्या होता है? (CDO Kya Hota Hai In Hindi)

सीडीओ का एक अधिकारी पद होता है जो मुख्यता उत्तरप्रदेश , उत्तराखंड और बिहार जैसे राज्यो के लिए प्रशासन द्वारा निर्मित किए गए है। सीडीओ अपने राज्य और केंद्र सरकार के कार्यों में विकास निर्माण योजनाओ की जानकारी रखता है और सभी सख्त निर्देशों को पालन करवाने का कार्य करता है। यह एक अधिकारी पद होता है जिसको पूरे निष्ठा से सम्हालना सीडीओ का कर्तव्य होता है।

सीडीओ कैसे बने? (CDO Kaise Bane)

सीडीओ बनने के लिए आपके पास योग्यता होना जरूरी है। जैसे कि आप एक ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार होने चाहिए जिसको एक मान्यता प्राप्त यूनिवरसिटी से स्नातक डिग्री प्राप्त हो। आप कोई भी कोर्स से ग्रेजुएशन कर सकते है चाहे आप बीएससी, बीकॉम, बी ए आदि ही क्यों ना ले। ग्रेजुएशन के बाद अपने आयु सीमा को देखते हुए आप सीडीओ के पद के लिए आवेदन कर सकते है। और आवेदन करने के बाद सभी परीक्षाओं में उत्तर्णी होकर सीडीओ बन सकते है।

CDO बनने के लिए उम्र सीमा क्या है 

सीडीओ बनने के लिए उम्र सीमा सभी जातियों लिए अलग अलग है। जिस प्रकार सरकारी परीक्षाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग वाले व्यक्तियों के लिए छूट दी जाती है उसी प्रकार इस पद के लिए भी छूट मिलती है। चलिए आपको बताते है सीडीओ बनने के लिए उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए।

  • जेनरल अथवा सामान्य वर्ग वालो के लिए आयु सीमा 20 से 40 वर्ष है। इस बीच वह सीडीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • ओबीसी वाले उम्मीदवारों को 3 साल का छूट दिया जाता है ,इसलिए उनकी आयु सीमा 20 से 43 वर्ष रखी गई है।
  • बाकी एसटी और एससी वाले उम्मीदवारों को 5 साल का छूट दिया जाता है ,इसलिए उनकी आयु सीमा 20 से 45 वर्ष रखी गई है अर्थात इतने वर्ष के बीच वह आवेदन कर सकते है।

CDO बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए 

किसी भी सरकारी पद को प्राप्त करने के लिए सरकारी परीक्षाओं को पास करना भी जरूरी होता है। आपके पास सभी योग्यता होने के बाद ही सीडीओ के लिए अप्लाई करें। CDO बनने के लिए आपके पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए जैसे- 

  •  मन्यता प्राप्त युनिवर्सटी की ग्रेड्यूशन डिग्री
  •  उम्मीदवार के जाति वर्ग के हिसाब से आयु 
  • उम्मीदवार भारत का स्थाई नागरिक हो तभी वह आवेदन कर सकेंगे।
  • परीक्षा के तीनों चरण को उत्तर्णी करके आप सीडीओ बन जाएंगे।

CDO बनने के लिए कोनसा एग्जाम देना होता है

सीडीओ बनने के लिए हर राज्य का अलग अलग एग्जाम होता है जैसे यूपीएससी, यूकेएससी आदि। राज्य अपने हिसाब से सीडीओ के लिए एग्जाम लेता है जिसमें हजारों उम्मीदवार शामिल होते है और सीडीओ पद प्राप्त करने के लिए एग्जाम दिलाते है। 

CDO क्या काम करता है 

सीडीओ एक मुख्य अधिकारी पद होता है जिसके अन्तर्गत वीडीओ और बीडीओ आते है। सीडीओ राज्य सरकार द्वारा निर्मित सभी निर्देशों का पालन करवाते है और विकास योजनओं को देखते हुए सभी कार्य की देख रेख का कार्य करते है। इनके अंदर आने वाले वीडीयो और बीडीओ भी इनके निर्देशों का पालन ही करते है और ना करने पर सख्त कारवाई की जा सकती हैं।

सीडीओ के एग्जाम को तीन चरणों में बांटा जाता है पहले प्रीलिम्स होता है जिसमें एमसीक्यू प्रश्न आते है ,दूसरे चरण को मेंस कहते है इसमें थियोरी प्रश्न हल करने होते है और तीसरा आखरी इंटरव्यू होता है जिसके बाद मेरिट सूची जारी की जाती है। और उसमें पास होने वाले उम्मीदवार को CDO का पद मिलता है।

CDO Ki Salary Kitni Hoti Hai

CDO Officer salary पैकेज 37000 से 67000 तक होती है। और क्युकी ये एक सरकारी नौकरी होती है तो इसमें अधिकारी को और भी सुविधा दी जाती है जैसे रहने के लिए घर, मुफ्त बिजली, राशन पानी आदि।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment