Cetirizine Tablet Uses In Hindi: सिट्रीजीन टैबलेट एक प्रकार की एंटीहिस्टामाइन दवा है जो आम तौर पर एन्टी एलर्जीक के रूप में इस्तेमाल की जाती है। डॉक्टर या फार्मासिस्ट सेट्रीज़ीन (Cetirizine) लेने की सलाह गले तथा नाक में खुजली होने पर, आँखों से पानी आने पर या लंबे समय से एलर्जी होने और राइनाइटिस जैसे रोगों में देते हैं।
Cetirizine हिस्टामाइन का उत्पादन करें करने वाले हिस्से को ब्लॉक करके देती है। हिस्टामाइन आपके शरीर में खुजली, सर्दी, छींकने और एलर्जी पैदा करने के लिए जिम्मेदार फैक्टर होता है। आइये अब आगे हम जानते हैं सिट्रीज़ीन टैबलेट के फायदे और साइड इफेक्ट्स।
Cetirizine Tablet Uses In Hindi
इसका उपयोग लगभग हर प्रकार की एलर्जी में जैसे कि बुखार, कंजंक्टिवाइटिस और कुछ स्किन रिएक्शन, काटने और डंक के रिएक्शन के इलाज के लिए किया जाता है।
यदि आपकी आंख से पानी बह रहा है, आपको बार बार छींक आ रही है, या खुजली से परेशान हैं तो उसमें Cetirizine Tablet Use होती है।
Cetirizine tablets uses in hindi के बाद अब आगे हम देखते हैं सिट्रीज़ीन टैबलेट के फायदे
सिट्रीज़ीन टैबलेट के फायदे
- एलर्जी
- अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा
- सर्दी जुकाम
- पित्ती
- कफ
- नाक बहना
- खुजली
- बुखार
फायदों के साथ साथ इस सिट्रीज़ीन दवाई के कई साइड इफेक्ट्स भी हैं। आइये देखते हैं क्या हैं सिट्रीज़ीन के साइड इफेक्ट्स।
Side Effects Of Cetirizine Tablet In Hindi
वैसे तो सिट्रीज़ीन टैबलेट के बहुत कम दुष्प्रभाव देखने को मिलते है लेकिन कुछ लोगो में कुछ निम्न साइड इफेक्ट्स दिख सकते है।
- नींद न आना
- चक्कर आना
- सरदर्द
- थकान
- मुँह का सुख जाना
- बीमार महसूस होना
- पेट में दर्द
- कमजोरी महसूस करना
- दस्त
- दिल की धडकन बढ़ जाना
- डिप्रेशन
- कंफ्यूशन
- लिवर डिस्फंक्शन
- धुंधली नज़र
- खून में प्लेटलेट की कमी
Cetrizine tablet के फायदे और साइड इफ़ेक्ट जानने के बाद आइये जानते हैं सेटरिजिन की खुराक के बारे में।
सेटरिजिन की खुराक (Cetirizine Dosage)
- इसकी खुराक आपकी उम्र, आपकी हैल्थ की स्थिति और ट्रीटमेंट की जरूरत पर निर्भर करती है।
- मुंह द्वारा सेटरिजिन लेने के बाद यह शरीर मे अच्छी तरह घुल जाती है।
- अगर किसी वजह से आप सिट्रिजिन लेना भूल गए हैं, तो जितनी जल्दी हो सके आपको उसका अगला डोज़ ले लेना चाहिए।
- आप इसे खाने के साथ या खाने के भी ले सकते हैं। पेट की समस्या वाले मरीजों को इसे खाना खाने के बाद लेना चाहिए। अन्यथा गैस और अपच की तकलीफ हो सकती है।
- Adult के लिए खुराक: 1 टेबलेट खाने के दिन में 2 बार।
सिट्रीज़ीन से सम्बंधित चेतावनी
Cetrizine लेते वक्त इससे सम्बंधित कुछ चेतावनी का भी पालन करना जरूरी है।
- इसे हमेशा एक तय समय पर लेना चाहिए नहीं तो इससे सेडेशन (बेहोशी) भी हो सकती है।
- डॉक्टर की सलाह के बिना दवा को पूरी तरह अचानक से बंद नहीं करना चाहिए।
- यह सलाह दी जाती है कि आप डॉक्टर की सलाह के बिना सिट्रीज़ीन न लें और डोज के पैटर्न का पालन करें।
- गर्भवती स्त्रियों को या ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को सिट्रीज़ीन का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए
- अगर आपको सिट्रिरिजिन में मौजूद किसी भी कम्पोनेंट से एलर्जी है, तो इस दवा का सेवन नही करना चाहिए।
- किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट दिखने पर तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करें।
इस प्रकार इस लेख में आपने जाना की cetrizine किस प्रकार आप के लिए उपयोगी है मगर जिस तरह हर उपयोगी चीज़ के दुष्परिणाम होते है इसके भी हैं, तो बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवाई का प्रयोग न करें अथवा किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट होने पर अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
ये भी पढ़े: