Digene uses In Hindi: दोस्तों यदि आप पेट से जुडी किसी भी समस्या से झुज रहे है तो आपको इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए क्योकि इस लेख में हम Digene के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है, इसके साथ आपको बताएंगे की Digene किसे और कब लेनी चाहिए।
Digene क्या है? (Digene uses In Hindi)
Digene एक प्रकार की दवा है, इसका उपयोग मुख्य रूप से पाचन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। पाचन से जुड़ी समस्याएं जैसे की एसिडिटी, गैस, सीने में जलन, आदि के उपचार के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है।
हमारे देश में इस दवा को Abbott India Ltd नाम की कंपनी बनाती है, मेडिकल स्टोर्स पर यह दवा टेबलेट और सिरप के रूपों में उपलब्ध है।
Digene Syrup Uses In Hindi (डायजिन सिरप के फायदे)
मार्केट में उपलब्ध डायजिन सिरप और गोली एक जैसे ही लाभ देती हैं। इनके उपयोग करने के तरीके में किसी भी प्रकार का कोई अंतर नहीं है। डायजिन सिरप का उपयोग मुख्य रूप से पेट से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है, जैसे:
- पेट में जलन
- खट्टी डकार
- पेट खराब होना
- पेट की गैस
- पेट में इन्फेक्शन
- पेट में सूजन
- अल्सर का इन्फेक्शन
- अपच
- रिफ़्लक्स इसोफ़ेगाइटिस
आदि प्रकार की बीमारियों के उपचार के लिए Digene Syrup का उपयोग किया जाता हैं।
Digene Tablet Uses In Hindi (डायजिन टैबलेट के फायदे)
डायजिन टेबलेट के फायदे कुछ इस प्रकार हैं, जिस व्यक्ति को पेट की समस्या है या उसके पाचन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो अक्सर डॉक्टर रोगी को Digene Tablet लेने का सुझाव देता है, वैसे तो सिरप गोली दोनों का कार्य लगभग एक ही हैं लेकिन व्यक्ति को डॉक्टर द्वारा दी गई राय के अनुसार ही Digene Tablet या Digene Syrup का उपयोग करना चाहिए।
- अपच
- गैस से जुड़ी समस्या
- सीने में जलन
- पेट में सूजन
- पेट खराब होना
- एसिडिटी
आदि निम्न प्रकार की बीमारियों का इलाज करने के लिए इस गोली का सेवन किया जाता है।
Digene Side Effects
अगर व्यक्ति डॉक्टर के अनुसार Digene की खुराक लेता है, तो उनमें से ज्यादातर व्यक्तियों में Digene का कोई भी दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें कभी-कभी दवा जल्दी सूट नहीं करती है जिसके चलते डायजिन टैबलेट, और डायजिन सिरप की खुराक लेने से उन्हें निम्न प्रकार के दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है।
- भूख की कमी
- दस्त
- थकान
- अस्थमा
- पेट की समस्या
- सिर दर्द
- एनोरेक्सिया
- डिहाईड्रेशन
- कब्ज
डायजिन की खुराक और इसके इस्तेमाल करने का तरीका
वैसे तो एक सामान्य व्यक्ति दिन में अधिक से अधिक 4 बार Digene टेबलेट या सिरप की खुराक ले सकता है लेकिन व्यक्ति को डॉक्टर के अनुसार ही इस दवाई का सेवन करना है क्योंकि उम्र और बीमारी की गंभीरता के आधार पर डॉक्टर बेहतर तरीके से इसकी खुराक बताता हैं।
Digene टेबलेट और सिरप दोनों का इस्तेमाल खाली पेट या खाना खाने के आधे घंटे पश्चात कर सकते हैं।
कहा से खरीदे डायजिन टेबलेट और सिरप
डायजिन टेबलेट | यहां क्लिक करके खरीदे |
डायजिन सिरप | यहां क्लिक करके खरीदे |
ये भी पढ़े: