Pilex Tablet Uses के बारे में: दोस्तों क्या आप बवासीर जैसी वीमारी से परेशान है अगर हाँ तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े क्योकि यहां हमने एक ऐसी दवाई के बारे में बताया है जिसके सेवन से आपकी बवासीर ठीक हो सकती है।
दोस्तों इस दवाई का नाम है Himalaya Pilex Tablet, यदि आप इसका सही तरह से सेवन करते है तो आप बवासीर से छुटकारा पा सकते है, इसलिए हमने इस लेख में Pilex Tablet Ke Fayde, पाइलेक्स टेबलेट किस काम आती है और पाइलेक्स टेबलेट कैसे यूज़ करे इसके बारे में बताया है।
Pilex Tablet Uses In Hindi
पाइलेक्स टेबलेट एक आयुर्वेदिक दवाई जिसका निर्माण हिमालया कंपनी के द्वारा किया गया है, इसका मुख्यतः उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। Pilex Tablet Ke Fayde बहुत है जिनके बारे में हम लेख में आगे जानेंगे।
इस दवाई में जितने भी इंग्रेडिट्स का इस्तेमाल किया गया है वह सब पूरी तरह से आयुर्वेदिक है। इसे बनाने के लिए मेसुआ फरिया, हरितकी, दारुहाल्दी, बिभिटाकि, हरिटाकि, आमला, नीम, शिलाजीत, नागकेसर, गुल्लू और भी कई इंग्रेडियंट्स का उपयोग किया जाता है ।
बवासीर की बीमारी से मलाशय में जलन, सूजन और गुदा में रक्तस्राव होता है, जिस वजह से मलत्याग के समय बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ता है।
अधिकतर यह पाया गया कि पेट की लंबे समय से गड़बड़ी और कब्ज की वजह से यह समस्या उत्पन्न होती है , जिसका मुख्य कारण सात्विक भोजन का न लेना, तेलीय भोजन का अधिक मात्रा में लेना है।
Himalaya Pilex Tablet का उपयोग निम्न अन्य बीमारियों के उपचार में भी किया जाता है जैसे:
- पेट की कब्ज
- पेट में गैस का बनना
- शरीर में माइक्रोबियल संक्रमण
- त्वचा की सूजन
- त्वचा में खुजली
- त्वचा में संक्रमण
अगर आप डॉक्टर की सलाह से इसका उपयोग करते है तो निश्चित रूप से यह आपको बवासीर की बीमारी से छुटकारा दिलाएगी ।
पाइलेक्स टेबलेट किस काम आती है?
हिमालया पाइलेक्स टैबलेट शरीर की निम्न परेशानी व विकार में लाभकारी है –
- खूनी बवासीर: खूनी बवासीर में किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होती है केवल खून आता है। जो कि अन्दर की तरफ होता है फिर बाद में बाहर आने लगता है, यदि आप पाइलेक्स टेबलेट का सेवन करते है तो आपकी खूनी बवासीर ठीक हो सकती है।
- वादी बवासीर: गुदा में सुजन, दर्द व गुदा का फूलना इसके लक्षण होते हैं और कभी-कभी शौच करते वक्त रगड़ से बूंद खून भी आ जाता है।
- पेट की कब्ज: पेट में मल का जमा होना ही कब्ज है। यदि कब्ज का शीघ्र ही उपचार नहीं किया जाये तो शरीर में अनेक विकार उत्पन्न हो जाते है। एक स्वस्थ व्यक्ति को दिन में दो बार यानी सुबह और शाम को तो मल त्याग के लिये जाना ही चाहिये।
- मलद्वार में सूजन: इस बीमारी में गुदा और मलाशय की नसों में सूजन हो जाती है। लंबे समय तक दूषित और कम फाइबर युक्त भोजन की वजह से पाइल्स की बीमारी हो जाती है। पाइल्स इंटरनल और एक्सटरनल दो प्रकार की होती है। इसकी वजह से एनस के अंदर और बाहर मस्से जैसे बन जाते हैं और सूजन रहती है।
- गुदा से रक्तस्राव या खुजली : इसका मतलब है कि जब आप शौच (मल) त्याग करने के लिए शौचालय जाते हैं, तो मल-त्याग के दौरान आपके गुदा से रक्तस्राव होता है।
- गुदा में सूजन और बेचैनी: इस बावासीर का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन आपके गुदा में और उसके आसपास रक्त वाहिकाओं में बढ़ते दबाव से जुड़े हैं। यह दबाव आपके पीछे के मार्ग की रक्त वाहिकाओं में सूजन और जलन पैदा कर सकता है। कई मामलों में लंबे समय तक कब्ज के कारण शौच करते समय बहुत अधिक तनाव के कारण भी ऐसा हो जाता है।
- मलाशय में घाव: दर्द के साथ मलाशय से रक्तस्राव बवासीर या गुदा में दरार (फिशर) का कारण होता है।
- शौच के दौरान दर्द: पाइल्स होने के कई कारण हो सकते हैं, कई बार कब्ज, पाचन क्रिया के सही नहीं होने पर, बहुत भारी चीजें उठाने पर, गैस की समस्या होने पर, तनाव लेने पर, मोटापा होने पर भी ये बीमारी हो जाती है ।
- पेट की गैस: पेट में गैस बनने के कई कारण हो सकते हैं जैसे अत्यधिक भोजन करना, तीखा या चटपटा भोजन करना, ऐसा भोजन करना जो पचने में कठिन हो, ठीक तरीके से चबाकर न खाना, ज्यादा चिंता करना, शराब पीना, कुछ बीमारियों व दवाओं के सेवन के कारण भी पेट में गैस हो सकती है।
हिमालया पाइलेक्स टैबलेट में मौजूद औषधि हमारे शरीर की पाचन शक्ति को बढ़ाती है और भोजन के नियमित पाचन को सही करती है। जिससे उत्सर्जन क्रिया में सुधार तथा मलत्याग में आसानी होती है और पेट की कब्ज से भी छुटकारा मिलता है।
Pilex टेबलेट बवासीर के अलावा खुजली, पेट की कब्ज, सूजन , शरीर में किसी भी प्रकार का संक्रमण और इसी से संबंधित अन्य रोगों के उपचार के लिए लाभकारी है।
पाइलेक्स टेबलेट कैसे यूज़ करे?
यदि कोई भी मरीज इसका उपयोग करना चाहता है, तो ऐसे मरीज को सबसे पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए तथा इसके बाद ही पाइलेक्स टेबलेट उपयोग करना चाहिए। ध्यान रहे कि डाक्टर के द्वारा बतलाई गई मात्रा और कितने दिनों तक इसका उपयोग करना है आप उसका सही ढंग से पालन करें ।
वयस्क और बुजुर्गों के लिए टेबलेट की मात्रा अलग अलग होती है –
- वयस्क कैसे उपयोग करें: खाने के बाद दिन में 1 या 2 बार पाइलेक्स टेबलेट पानी के साथ ले, इसका सेवन आप डॉक्टर की सलहा के अनुसार या 3 माह तक कर सकते है।
- बुजुर्ग कैसे उपयोग करें: बुजुर्ग भी पाइलेक्स टेबलेट का सेवन दिन में दो बार खाने के बाद पानी के साथ कर सकते हो, इसका सेवन वीमारी ठीक होने या अधिकतम 3 माह तक कर सकते है।
Pilex Tablet Side Effects In Hindi
वैसे तो Pilex Tablet डाक्टर की सलाह के अनुसार और सही मात्रा में लेने से इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं देखने को मिलते है परन्तु इस टैबलेट की ज्यादा या गलत खुराक से कुछ सामान्य दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है, जैसे
- उल्टी
- पेट दर्द
- जी मिचलाना
- थकान
- पेट में जलन
- रक्तचाप की समस्या
- त्वचा पर चक्ते
- मासिक अनियमितता
- दस्त
निम्न में से अगर कोई भी लक्षण रोगी को इस दावा के सेवन से महसूस होता है तो वह अपने डाक्टर से एक बार अवश्य सलाह ले, दावा का इन लक्षणों के साथ नियमित सेवन करते रहने से और अधिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
Himalaya Pilex Tablet की सही खुराक क्या है?
कृपया याद रखें कि हर रोगी और उनका इलाज अलग हो सकता है। इसलिए रोग, दवाई देने के तरीके, रोगी की आयु, रोगी का चिकित्सा इतिहास और अन्य कारकों के आधार पर Himalaya Pilex Tablet की खुराक अलग-अलग हो सकती है।
- जवान व्यक्ति: इसे खाने के बाद 1-2 टैबलेट पानी के साथ दिन में दो बार ले सकते है।
- बुजुर्ग: इसे खाने के बाद 1 टैबलेट पानी के साथ दिन में दो या थीं बार ले सकते है।
कहा से खरीदे Himalaya Pilex Tablet
Himalaya Pilex Tablets – 60 Count | यहां क्लिक करके खरीदे |
Himalaya Pilex tab + Pilex fort Oinment 30g | यहां क्लिक करके खरीदे |
ये भी पढ़े: