वर्तमान समय में हर कोई स्क्रीन टच मोबाइल चला रहा है पर क्या आपको पता है की स्क्रीन टच मोबाइल का आविष्कार किसने और कब किया था अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं की सबसे पहला स्क्रीन टच मोबाइल के अविष्कारक को थे।
स्क्रीन टच मोबाइल का आविष्कार किसने किया (screen touch mobile ka aviskar kisne kiya)
स्क्रीन टच मोबाइल अमेरिका की एक फोन बनाने वाली कंपनी बैल सेल्फ और आईबीएम द्वारा बनाया गया था। इस टचस्क्रीन फोन का नाम IBM Simon रखा गया था, हालांकि आज के समय में टच स्क्रीन मोबाइल पर बहुत ही विकास कर लिया गया है उस समय यह मोबाइल फोन इतना ज्यादा विकसित नहीं था। इसमें टचस्क्रीन जैसी सुविधा दी गई थी परंतु फीचर्स बहुत कम थे। परंतु टचस्क्रीन होने के कारण यह मोबाइल फोन दुनिया का पहला टच स्क्रीन वाला मोबाइल फोन कहा जाने लगा।
स्क्रीन टच मोबाइल का आविष्कार कब हुआ
सन् 1992 में स्क्रीन टच मोबाइल को लॉन्च किया गया था। लॉन्च करने के बाद इसकी बिक्री सन् 1994 से होने लगी। उस समय का यह सबसे पहला स्क्रीन टच मोबाइल था इसलिए लोग भारी मात्रा में इसे खरीदने लगे। इस फोन की कीमत $900 थी। यह उस समय का बहुत ही जरूरतमंद और बेहतरीन स्मार्टफोन बन चुका था।
सबसे पहले स्क्रीन टच मोबाइल कोनसी कंपनी से लांच किया था
दुनिया का सबसे पहला स्क्रीन टच मोबाइल आईबीएम और बैलसेल्फ कंपनी द्वारा बनाया गया था। वर्तमान समय के स्मार्टफोन को हम कहीं भी ले जा सकते हैं परंतु उस स्मार्टफोन को हम हर जगह अपने साथ नहीं रख सकते थे क्योंकि उस स्मार्टफोन का वजन आधा किलोग्राम था और लंबाई 23 सेंटीमीटर के करीब हुआ करती थी। पहले की कीपैड स्क्रीन हरे रंग की हुए करती थी उसी प्रकार टच स्क्रीन की भी डिसप्ले एलसीडी हरे रंग की ही होती थी।
भारत में टच मोबाइल कब आया था?
भारत में सबसे पहला टच स्क्रीन मोबाइल 22 अक्टूबर सन् 2008 को लांच किया गया था। इस मोबाइल फोन को HTC द्वारा निर्मत किया गया था। इस फोन का नाम T- Mobile G1 था जिसका वजन इतना हल्का था जिसे कहीं भी ले जाया का सके।
ये भी पढ़े: