Dolo 650 Uses In Hindi | डोलो 650 के फायदे, नुकसान, व सही खुराक

Dolo 650 Uses In Hindi: दोस्तों लोग आये दिन मौसमी सर्दी, बुखार, बदन दर्द की चपेट में आ जाते हैं जिससे उन्हें बार बार डॉक्टर के पास जाना पड़ता है लकिन आप ऐसी बीमारी के लिए डोलो 650 का इस्तमाल कर सकते है।

आज के इस लेख में विस्तार से जानेंग की डोलो 650 के फायदे और नुकसान इसके साथ डोलो 650 की कितनी खुराक लेनी चाहिए।

Dolo 650 Uses In Hindi

डोलो 650 एक Anti steroid टेबलेट है, इसका मुख्यत इस्तेमाल बुखार और दर्द को कम करने में किया जाता है। डोलो 650 में मौजूद एनाल्जेसिक कम्पोउंड (प्रोस्‍टाग्‍लैंडिन) नर्वस सिस्टम से निकलने वाले केमिकल मेसेंजर्स को ब्लॉक करता है जो दर्द और तापमान बढ़ाने के कारक होते हैं जिससे दवाई लेने के बाद धीरे धीरे आराम महसूस होता है।

कोरोना के दौरान सबसे ज्यादा प्रिस्क्राइब की जाने वाली दवाई डोलो 650 ही थी। इसमे मुख्यत पैरासिटामोल होता है जो शरीर के तापमान को कम करता है। डोलो 650 आमतौर पर हर प्रकार के बुखार में उपयोगी साबित होती है।

आइये आगे जानते हैं डोलो 650 के फायदे और नुकसान के बारे में।

डोलो 650 के फायदे

डोलो 650 आमतौर पर हर प्रकार के दर्द और तापमान को नियंत्रित करने के लिए ली जा सकती है।जैसे की,

  • बुखार में लाभदायक
  • सिरदर्द, बदन दर्द, मांसपेशियों में दर्द आदि सभी प्रकार के दर्द को कम करने में कारगर
  • डेंगू बुखार 
  • मलेरिया 
  • चिकनगुनिया 
  • किसी भी प्रकार की ऊपरी सूजन
  • साइटिका 
  • कमर दर्द 
  • स्लिप डिस्क में होने वाले दर्द
  • मोच से दर्द
  • एड़ी में दर्द 
  • कलाई में दर्द
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस
  • माइग्रेन 
  • वायरल फीवर
  • प्रेगनेंसी में कमर दर्द
  • प्रेगनेंसी में ब्रेस्ट में दर्द
  • गर्भावस्था में जकड़न या बॉडी पेन
  • प्रेगनेंसी में सर दर्द व बुखार

Side Effects Of Dolo 650 In Hindi

डोलो 650 के वैसे तो कोई साइड इफेक्ट नही होते मगर विशेष परिस्थितियों में ये गंभीर हो सकते हैं। जैसे की,

  • पेट दर्द
  • अपच
  • किसी भी प्रकार की अस्वस्थता (घबराहट)
  • मतली उल्टी
  • कम रक्त चाप
  • चक्कर आना 
  • नींद न आना
  • दस्त
  • त्वचा में लाल धब्बे 
  • दिल की धड़कन बढ़ जाना
  • चेहरे पर सूजन
  • सांस लेने में तकलीफ 
  • असामान्य तंत्रिका तंत्र
  • प्लेटलेट्स कम हो जाना

डोलो 650 की खुराक

  • 2 से 12 वर्ष बच्चो के लिए खुराक: तेज बुखार होने पर खाने के बाद आधी (1/2) टेबलेट दिन में 2 बार।
  • 13 से 18 वर्ष बच्चो के लिए खुराक: तेज बुखार होने पर खाने के बाद 1 टेबलेट दिन में 2 से 3 बार।
  • बालिग और बुजुर्ग के लिए खुराक: तेज बुखार या सर्दी जुखाम होने पर खाने के बाद 1 टेबलेट दिन में 3 से 4 बार।

Dolo 650 का इस्तमाल करते समय रखे कुछ बातो का ध्यान।

  • डोलो 650 हमेशा भोजन के बाद में लेनी चाहिए।
  • डोलो 650 की पूरी टेबलेट तभी दे जब बुखार बहुत तेज हो या काफी समय से उत्तर न रहा हो।
  • इसका उपयोग आप फर्स्ट एड बेसिस पर भी कर सकते हैं क्योंकि ये सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली दवाई है।
  • Sos बेसिस पर आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

डोलो 650 से सम्बंधित चेतावनी

  • डोलो 650 का ओवरडोज हानिकारक हो सकता है।
  • यदि आपको एनाल्जेसिक दवाओं से एलर्जी है तो इसका सेवन ना करें।
  • शराब की लत वाले लोग भी इस दवा के सेवन से बचें।
  • लिवर की बीमारी और दिल की बीमारी से ग्रसित मरिजों को भी डोलो 650 लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
  • फेनिलकीटोन्यूरिया, न्यूट्रोपेनिया बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को भी डोलो 650 नही लेना चाहिए।
  •  यदि आप इसके अलावा कोई और दवाई भी ले रहे हैं तो इसका ड्रग इंटरेक्शन जान लेना चाहिए।

तो दोस्तों इस लेख में हमने जाना डोलो 650 के फायदे और नुकसान के बारे में, यदि आपको हमारे द्बारा साझा की हुई जानकारी सही लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment