Computer Full Form In Hindi: कम्प्यूटर इंसानो द्वारा बनाई गई अब तक की सबसे शक्तिशाली मशीन है जिस पर आज कई महत्वपूर्ण क्षेत्र पुरी तरह निर्भर हैं।
मनोरंजन हो या शिक्षा कम्प्यूटर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को काफी simplify करता है । आप आज जिस मोबाइल पर कई जरूरी कामों के लिए dependent है वो भी कम्प्यूटर का ही छोटा रूप है
So friends इस आर्टिकल में हम इसी Powerful डिवाइस के बारे में बात करेंगे और आपको बताएंगे की कम्प्यूटर क्या है और Computer ka full form kya hai.
कम्प्यूटर क्या है ( Computer kya hai )
Computer शब्द का जन्म अग्रेजी एक Word Compute से हुआ है जिसका अर्थ होता है गणना करना लेकिन वर्तमान में इसका उपयोग केवल Calculate करने तक ही सीमित नही है इसका Use आज काफी व्यापक रूप से हो रहा है ।
कम्प्यूटर एक प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जोकि यूजर के द्रारा Inpute के रूप में डाले गये डेटा को Output के रूप में Show कराता है ।
कम्प्यूटर यूजर के द्वारा दिये या डाले गये डेटा पर प्रतिक्रिया करता है और उसका सही – सही Output प्रदान करता है।
कम्प्यूटर का कार्य
जैसा की हमने पहले कहा आज के युग में कम्प्यूटर केवल गणना करने तक ही सीमित नही रह गया इसका काम आज काफी व्यापक हो गया है, लगभग हर बडे क्षेत्र चाहे वो तकनीक से सम्बन्धित हो या ना हो सभी जगह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कम्यूटर का उपयोग होता ही है।
Computer Ka Full Form Kya Hai
कुछ लोग कप्यूटर का फुल फॉर्म ( Computer Full Form In Hindi ) जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं अगर आप भी इन्ही लोगों में शामिल हैं तो आपको बता दें की C.O.M.P.U.T.E.R की फुल फॉर्म ( Computer Ki Full Form ) Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research है ।
अगर हम कम्प्यूटर की फुल फॉर्म हिंदी ( Computer Ki Full Form Hindi ) बताएं तो इसका अर्थ है
“तकनीकी और शैक्षिक रिसर्च के लिए उद्देश्यपूर्ण रूप से इस्तेमाल की जाने वाली सामान्य ऑपरेटिंग डिवाइस”
कम्प्यूटर का पुराना नाम क्या है
अगर हम अपनी रिसर्च के आधार पर बताएं तो कम्प्यूटर का पुराना नाम इलेक्ट्रोनिक मेमोरियल इंटीग्रेड है ।
इसके अलावा भी कम्प्यूटर को कई और नामों से जाना जाता है जैसे हिंदी में इसका प्रचलित नाम संगणक (Sanganak) है और इसे अभिकलक यंत्र (Programmable Machine) भी कहा जाता है ।
कंप्यूटर के महत्वपूर्ण पार्ट्स
कम्प्यूटर को मुख्य रूप से दो भागों software और hardware में बांटा गया है लेकिन इसके अलावा भी इसके कई महत्वपूर्ण अंग होते हैं जैसे- सीपीयू (CPU), माउस (Mouse), की-बोर्ड (Keyboard) और मॉनिटर (Monitor)
आइये इनके बारे में आपको थोडा अच्छे से बताते हैं।
1. सीपीयू (CPU) :- इस भाग को कंप्यूटर का दिमाम भी कहा जाता है यही वो भाग जो यूजर द्वारा इनपुट किये गये डेटा को प्रोसेस कर के आउटपुट प्रदान करता है ।
2. मॉनिटर (Monitor) :- मॉनिटर एक तार के द्वारा सीपीयू से जुड़ा होता है ये दिखने में बिल्कुल टेलीविजव की तरह लगता है इसका Main work होता है सीपीयू में जो प्रक्रियाएं चल रही हैं उनको दिखाना ।
3. की-बोर्ड (Keyboard) :- की-बोर्ड के द्वारा हम कंप्यूटर को नियंत्रित करते हैं और इसी डिवाइस के द्वारा कम्प्यूटर को निर्देश भी दिये जाता है ये एक प्रकार का इनपुट डिवाइस है जिससे कम्प्यूटर को इनपुट प्रदान किये जाते हैं ।
4. माउस (Mouse) :- माउस एक चुहे के आकार का इनपुट डिवाइस होता है इससे हम मॉनिटर में ऐरो को कंट्रोल करने, समाग्री चुनने वा खोलने के लिए इस्तेमाल करते हैं ।
कंप्यूटर का विकास कैसे हुआ था?
अबेकस : इसे दुनिया का सबसे पहला गणना करने वाला यंत्र माना जाता है जिसे मिस्त्र के लोगों के द्वारा बनाया गया इसी ने आगे कम्प्यूटर की नीव रखी ।
नेपियर बोनस :- इस उपकरण को हड्डियों की छड़ों का Use कर के 1617 में बनाया गया था ये पहली मशीन थी जो गुणा – भाग करने में भी सक्षम थी ।
पास्कल का कैलकुलेटर :- इसको एक फ्रांसीसी वैज्ञानिक द्वारा बनाया गया जोकि सिर्फ जोड़ने का कार्य करने में सक्षम थी ।
लीबनिज का कैलकुलेटर :- यह पास्कल के कैलकुलेटर का एडवांस रूप था जोकि ना केवल जोड़ने में बल्कि गुणा – भाग करने में भी सक्षम था ।
एनालिटिकल इंजन :- इसके पहला यांत्रिक कम्प्यूटर माना गया जोकि डेटा को पुरी तरह सुराक्षित रखने में सक्षम था इसको चाल्स बैवेज द्वारा 1883 में बनाया गया ।
इसके बाद कम्प्यूटर धीरे- धीरे और विकसित होता गया सबसे पहले कम्प्यूटर की पहली पीढ़ी आई, फिर दूसरी और अंत में कम्प्यूटर की पांचवी पीढ़ी आई जोकि वर्तमान कम्प्यूटर है ।
कम्प्यूटर के फायदे
कम्प्यूटर के कई फायदे हैं जैसे-
1. डेटा को सुराक्षित व लम्बे समय तक रखने में सक्षम है
2. उत्पादत क्षमता ( productivity ) बढ़ाने में सहायक है
3. जानकारी को संगाठित और सर्च करने में मददगार है
4. लोगों से जुड़ने में मदद करता है
5. पैसे कमाने में सहायक है
6. ज्ञान और शिक्षा प्राप्त करने का बढ़िया साधन है
7. सटीकता के साथ इनपुट को प्रोसेस कर के सही आउटपुट देता है
8. वर्क लोड कम करने में मदद करता है
9. अधुनिकता का वाहक है ।
10. इंटरनेट चलाने का काम करता है।
कंप्यूटर के बारे में कुछ रोचक बातें
- दुनिया की अधिकतर बडी कम्पनीयां गैरेज से शुरू हुई हैं इसी तरह सबसे पहले कंप्यूटर को Charles Babbage ने अपने गैरेज में ही बनाया था।
- हर महीने लगभग 6000 के करीब नए कम्प्यूटर वायरस रीलीस किये जाते हैं
- Doug Engelbart द्वारा पहला माउस तैयार किया गया था जोकि लकड़ी का था ।
- पहला मॉर्डन कम्प्यूटर आकार में बहुत बडा था, लेकिन वो केवल गुणा, भाग और जोड़ घटाव करने में ही सक्षम था।
- विडोज का असली नाम Interface Manager है
कम्प्यूटर का महत्व
कम्प्यूटर का महत्व आज लगभग हर तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्र में हैं इसका व्यापक रुप से इस्तेमाल शिक्षा, व्यापार, रेलवे, अंतरिक्ष, पर्याटन, एयरपोर्ट, ट्रेवलिंग, चिकित्सा और फिल्मों के निर्माण सहित कई क्षेत्रो में होता है ।
आप जिस मोबाइस फोन का उपयोग लगभग प्रतिदिन करते हैं वो भी कम्प्यूटर का ही छोटा रूप है कम्प्यूटर का विकास भले ही धीरे- धीरे और क्रमिक रूप से हुआ हो लेकिन अब ये इंसानी जिंदगी एक अभिन्न हिस्सा बन गया है जिसके बिना सामान्य जीवन की कल्पना भी नही कि जा सकती ।
ये भी पढ़े: