दोस्तों क्या आपको पता है जिस ATM का इस्तमाल करके हम एकदम पैसे निकाल लेते है, उस एटीएम का आविष्कार किसने किया था, अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। यहां हम ATM से जुडी सभी जानकारी देने वाले है।
ATM क्या होता है ? (ATM kya hota hai)
एटीएम एक ऐसा दूरसंचार नियंत्रित और कंप्यूटर कृत मशीन है, जो कि लोगों को वित्तीय से जुड़े हुए सुविधाएं प्रदान करता है। एटीएम एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसका इस्तेमाल केवल बैंकों के ग्राहकों द्वारा ही किया जाता है। एटीएम के मदद से बैंकों के ग्राहक कहीं भी और कभी भी पैसे निकालने में सक्षम हो पाते हैं।
एटीएम मशीन का इस्तेमाल करने के लिए एटीएम यूजर को एक स्पेशल प्लास्टिक कार्ड दिया जाता है। और इस प्लास्टिक कार्ड के पिछले हिस्से में मैग्नेटिक स्ट्रिप के माध्यम से यूजर से संबंधित जानकारी पहले से हि इनकोड होती है।
एटीएम का आविष्कार किसने किया था ? (ATM ka avishkar kisne kiya tha)
एटीएम का आविष्कार सबसे पहले 27 जुलाई सन 1967 में लंदन के जॉन शेयर्ड बैरन द्वारा किया गया था। उस समय एटीएम का उपयोग करने वाला सबसे पहला बैंक लंदन का बोर्केले बैंक था।
जब एटीएम का आविष्कार जॉन शेयर बैरन ने किया था, तब वे एटीएम का पिन 6 डिजिट करने के पक्ष में थे। इसके बाद उनकी पत्नी ने उन्हें 4 डिजिट का पिन रखने का सलाह दिया, क्योंकि कम डिजिट वाले पिन कोड को याद रखना आसान पड़ता है। उसके बाद से अभी के समय तक 4 डिजिट का ही पिन कोड रखा जाता है।
एटीएम की शुरुआत कब हुई थी?
आधुनिक युग में एटीएम की शुरुआत सबसे पहले 27 जुलाई सन 1967 में लंदन के एक बैंक बोर्केले बैंक द्वारा किया गया था।
एटीएम का पूरा नाम क्या है ? (ATM Ka Pura Naam Kya Hai)
ATM का पूरा नाम Automatic Teller Machine होता है, जिसे हिंदी में स्वचालित गणक मशीन कहा जाता है। इसके अलावा भी एटीएम को यूरोप, अमेरिका, रूस, आदि जैसे देशों में ऑटोमेटिक बैंकिंग मशीन, कैशपॉइंट, होल इन द वॉल, बैंकोंमैट, इत्यादि नामों से भी जाना जाता है।
ATM खोलने वाला भारत का पहला बैंक कौन सा था ?
भारत में एटीएम की शुरुआत सबसे पहले सन 1987 में हुई थी। उस समय भारत में एटीएम का इस्तेमाल करने वाला सबसे पहला बैंक एचएसबीसी बैंक (हांगकांग एंड शंघाई बैंक कॉरपोरेशन) था। एचएसबीसी बैंक ने भारत में सबसे पहले एटीएम की शुरुआत मुंबई से की थी।
उसके बाद से वर्तमान समय में लगभग हर बैंको द्वारा एटीएम का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि यूजर्स को वित्तीय से जुड़ी हुई काफी अच्छी सुविधाएं देने में मदद करता है। और आज के समय में एटीएम का इस्तेमाल करना लगभग हर एक व्यक्ति की दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है।
ये भी पढ़े:
दोस्तों उम्मीद करते है की एटीएम का आविष्कार से जुडी सभी जानकारी आपको इस लेख में मिल गई होगी।