दोस्तो ख्वाब तो हर कोई देखता है लेकिन उन्हें सच साबित करने का हौसला किन्ही लोगो में होता है। आज इस आर्टिकल में हम एक ऐसे YouTuber के बारे में बात करेंगे जो इंडिया के छोटे गांव में जन्मे लेकिन उनके सपने बड़े थे। दोस्तो हम बात कर रहे है आपके YouTuber अमित भड़ाना की। आज इस लेख में हम Amit Bhadana Net Worth के बारे में जानेंगे।
Amit Bhadana Net Worth
अमित बढ़ाना के यूट्यूब पर 20 मिलियन से अधिक subscribers है साथ में वह पहले ऐसे भारतीय है जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। Amit Bhadana Net Worth लगभग 43.70 करोड़ रुपये की है।
Amit Bhadana monthly income
आपको बता दें कि 2020 में अमित भड़ाना इंडिया के टॉप 10 यूट्यूबर्स में दूसरे नंबर पर आते थे। वह सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले यूट्यूबर हैं। अमित भड़ाना ने अपने दम पर अपना नाम बनाया है, उनके चैनल की खास बात यह है कि वह फैमिली फ्रेंडली कंटेंट बनाते हैं। अमित भड़ाना बहुत तेजी से बढ़ने वाले यूट्यूबर हैं और अगर अमित भड़ाना की मंथली इनकम की बात करें तो अमित बधाना सिर्फ यूट्यूब से 30 लाख तक कमाते हैं।
ये भी पढ़े: