Cloudways Hosting Review In Hindi | Advance, Safe & Secure

Cloudways सर्वश्रेष्ठ क्लाउड होस्टिंग कंपनियों में से एक है। अगर आप अपने ब्लॉग के लिए High Speed और Secure होस्टिंग चाहते है तो Cloudways पर अपनी वेबसाइट बना सकते है। इसके आलावा आप सिर्फ 1 Plugin की मदद से अपनी पुरानी वेबसाइट Cloudways पर माइग्रेट कर सकते है।

Cloudways Hosting एक Managed Hosting Platform है, यह दूसरी Hosting से थोड़ा अलग है क्योंकि इसमें 5 Best Cloud Hosting कंपनी अपनी खुद की Hosting सर्विस प्रोवाइड करती है। उन कंपनियों के नाम आप नीचे देख सकते हैं।

  • Digital Ocean
  • Linode
  • Vulture
  • Amazon AWS
  • Google Cloud

मैं आपको बता दूं, Cloudways होस्टिंग इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी तरह के तकनीकी ज्ञान की जरूरत नहीं है, इसमें आपको अन्य होस्टिंग की तरह CPanel नहीं मिलता है। यह एक एडवांस और सिक्योर होस्टिंग है, क्योकि इसमें आप अपनी Server लोकेशन, RAM और Disk Storage सेलेक्ट कर सकते है।

Cloudways Hosting Review In Hindi

Get an Extra 20% Off For 2 Months On Cloudways Hosting Using: YASH20

चलिए अब Cloudways होस्टिंग के फायदे और plans के बारे में जानते है।

Cloudways होस्टिंग के फायदे

  • यह एक Managed Cloud Hosting Platform है।
  • सबसे अच्छा Customer Support मिलता है।
  • इसमें आपको High Security मिलती है।
  • ये फ्री Site Migration देता है।
  • आप इसमें रोज Backup ले सकते है।
  • इसमें आपको कम पैसे में CDN मिलता है।
  • यह आपको फ्री में SSL Certificate देता है।
  • यह ज्यादा ट्रैफिक हैंडल कर सकती है।
  • आपको इसमें अच्छी वेबसाइट स्पीड मिलती है।
  • इसका अभी तक कोई Down Time देखा नहीं गया है।
  • इसमें आप Unlimited Website ऐड कर सकते है।

Cloudways Hosting Plans

Hosting Providers(Monthly)RAM 1GB2GB4GB8GB
Digital Ocean10$ – 12$22$ – 26$42-50$80-96$
Vultr13$26$50$100$
Linode12$24$50$90$

Amazon AWS: इस होस्टिंग के प्लान्स बहुत costly है जिसका एक महीना का चार्ज $36.51 से $3,249.58 तक जाता है। इसकी होस्टिंग Unlimited Traffic हैंडल कर सकती है।

Google Cloud Platform: इस होस्टिंग में भी बहुत costly प्लान्स है, क्योकि ये एडवांस होस्टिंग है इसका महीना का चार्ज $33.18 से $1,653.34 तक जाता है। Google Cloud Platform की होस्टिंग Unlimited Traffic हैंडल कर सकती है।

यदि आपको Cloudways होस्टिंग खरीदनी है तो आप 20% तक का डिस्काउंट ले सकते है 2 महीने की होस्टिंग पर हमारा कूपन कोड use करके “YASH20

तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख में साझा की गई जानकारी सही लगी होगी, अगर इससे संबंधित आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करें।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment