दोस्तों क्या आप जानते है की स्नैपचैट का अविष्कार किसने किया था अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े यहां हमने स्नैपचैट के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
Snapchat kya hai
स्नैपचैट एक मोबाइल ऐप है जिसमें आप फोटो और वीडियो के साथ संदेश भी भेज सकते है। इसमें लॉगिन करके इस ऐप का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। स्नैपचैट में आप अपने दोस्तो और करीबी जान पहचान वालो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर अपने विचार सांझा कर सकते है।
अपने फ्रेंड को रोजाना के स्ट्रीक्स भेजने के साथ मैसेज चैटिंग कर सकते है इसमें आपको और भी फीचर दिए जाते है जैसे कॉलिंग और विडिया कॉलिंग। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि देखने के बाद मैसेज व इमेज अपने आप डिलीट हो जाता है।
स्नैपचैट का अविष्कार किसने किया था
स्नैपचैट का आविष्कार इवान स्पीगल, बॉबी मुर्फी और रेगी ब्राउन ने किया था।इस सोशल मीडिया नेटवर्किंग एप्प 2011 में लांच किया गया था। एक बिलियन से भी ज्यादा लोग आज स्नैपचैट को डाउनलोड कर चुके हैं स्नैपचैट को बनाने का उद्देश्य केवल एंटरटेनमेंट और फन ही है जो अलग अलग स्थान में रहने वालो को एक साथ जोड़ता भी है।
Snapchat ka Maalik kon hai
स्नैपचैट का मालिक और फाउंडर इवान स्पीगल, बॉबी मुर्फी और रेगी ब्राउन है जिन्होंने मिलकर इस ऐप को बनाया और लॉन्च किया। ज्यादातर लोग इस ऐप का इस्तेमाल अपनी फोटो में फिल्टर लगाने के लिए भी करते हैं इसमें कई सारे नए नए फीचर्स है जो लोगों को बहुत पसंद आते हैं।
ये भी पढ़े: