आज हम Ram Charan Net Worth और Biography, Car Collection के बार में जानेंगे।
Ram Charan biography
Ram Charan का जन्म 27 मार्च 1985 को भारत के तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था, इनका पुरा नाम राम चरण तेजा कोनिडेला है और प्यार से लोग इन्हे चेरी नाम से बुलाते हैं। राम चरण जी के परिवार में उनके पिता, उनकी माता, उनकी दो बहन और उनकी पत्नी है। पिता का नाम चिरंजीवी, माता का नाम सु्रेखा कोनिडेला, पत्नी का नाम उपासना कामिनेनी, बहनो का नाम सुष्मिता और श्रीजा है।
राम चरण को प्रारंभिक शिक्षा पद्म शेषाद्री बाला भवन, चेन्नई एवं लॉरेंस स्कूल से प्राप्त हुई, इसके बाद आगे की एजुकेशन के लिए हैदराबाद पब्लिक स्कूल गए। स्कूल खत्म होने के बाद उन्होंने सेंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद से बी.कॉम की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया, लेकिन बी.कॉम होने से पहले ही पढ़ाई छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री मे चले गए।
राम चरण तेजा का परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ था, जिसके कारण 2007 में उन्हें फिल्मों में आने का मौका मिला उन्होंने पहली तेलुगु फिल्म ‘Chirutha‘ से करियर की शुरुआत की। आपको बता दे, राम चरण को फ़िल्मी करियर में बहुत सारे पुरुस्कार भी मिले हैं।
- सबसे पहले वर्ष 2014 में यूथ आइकॉन का अवार्ड मिला।
- वर्ष 2009 में मगधीरा फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला।
- वर्ष 2013 में ज़ंजीर फिल्म के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का अवार्ड।
- वर्ष 2019 में रंगस्थलम फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड।
- हाल ही में उनकी फिल्म RRR के नाटू नाटु गाना को भारत के इतिहास में पहली बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है।
Ram Charan Net Worth
रामचरण साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले ऐक्टर हैं, Ram Charan Net Worth लगभग 1300 करोड़ रूपए है। इनकी एक महीने की कमाई चार करोड़ से ज्यादा है।
राम चरण एक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। हाल ही में आई फिल्म ‘RRR’ के लिए 45 करोड़ रुपये चार्ज किए गए थे।
राम चरण और उनका परिवार हैदराबाद में सबसे महंगे घर में रहते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनके महंगे और खूबसूरत बंगले की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
राम चरण के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं एस्टन मार्टिन, रॉल्स रॉयस फैंटम, मर्सिडीज जीएल 350 जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं। राम चरण की अपनी एक एयरलाइन कंपनी भी है। टर्बो मेघा एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड जो हैदराबाद में स्थित एक रीजनल एयरलाइन है, इसके साथ ये एक पोलो क्लब के भी मालिक हैं।
ये भी पढ़े: