पिंपल के दाग हटाने के घरेलू उपाय | Pimple Ke Daag Kaise Mitaye

जवानी में चेहरे पर पिंपल होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन पिंपल ठीक होने के बाद पीछे रह गए निशानों का दबाव अलग ही लेवल का होता है। पिंपल तो कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं, लेकिन स्किन पर बने निशानों को साफ होने में महीनों लग जाते हैं और कभी कभी तो होते ही नहीं।

ऐसे में अगर आपको किसी पार्टी में जाना है तो आपके मन में यही सवाल उठेगा कि Pimple Ke Daag Kaise Mitaye, इसलिए आप कोई क्रीम लगाने की बजाय पिंपल के दाग हटाने के घरेलू उपाय आजमा सकते हैं। 

पिंपल के दाग हटाने के घरेलू उपाय / Pimple Ke Daag Kaise Mitaye

चेहरे पर एक छोटा सा दाग भी खूबसूरती खराब करता है बल्कि टेंशन को भी बढ़ा देता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि पिंपल के दाग कैसे हटाए तो नीचे कुछ पिंपल के दाग हटाने के उपाय बताये गये है। ये सभी नुस्के आपके घर की रसोई में मिल जायँगे।

1. नींबू का रस

आप नींबू का उपयोग करके पिंपल के दाग हटा सकते हैं। नींबू के रस को पिंपल के धब्बों पर 5 से 10 मिनट के लिए लगाएं और बाद में इसे गर्म पानी से धो लें। नींबू के रस को चेहरे पर ज्यादा देर तक न रखें क्योंकि इससे जलन हो सकती है।

2. मसूर की दाल और कच्चा दूध

मसूर की दाल और कच्चे दूध से बना फेस पैक भी पिंपल के दाग हटाने में काफी कारगर होता है। दाल को एक कटोरी दूध में रात भर भिगो कर रख दें, अगली सुबह पीस लें अब इस पेस्ट को पिंपल के धब्बों पर लगाएं। इसे लगाने से एक हफ्ते में ही आपके चेहरे के दाग-धब्बे साफ हो जाएंगे और आपके फेस पर ग्लो आजाती है।

3. एलोवेरा का इस्तमाल करे

एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट रखने के अलावा आपके चेहरे से एक्स्ट्रा ऑइल को भी हटाता है। एलोवेरा जेल को रोज रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में पिंपल के दाग काफी हट जाते हैं।

4. आलू का रस

आलू में पाया जाने वाला कैटेकोलेज एंजाइम त्वचा की एलर्जी को ठीक करता है और पिंपल के दाग को भी हल्का करता है। कच्चे आलू के रस को मुहांसों के निशान पर रोजाना 10 से 15 मिनट तक लगाने से फायदा होता है।

5. टमाटर का इस्तमाल करे

टमाटर में Vitamin-C भरपूर मात्रा में होता है, टमाटर के रस को चेहरे पर लगाने से न सिर्फ पिंपल के दाग दूर होते हैं बल्कि त्वचा में भी निखार आता है। आपको एक टमाटर को काटकर अपनी स्किन पर लगाना चाहिए।

6. पिंपल्स के दाग हटाने के लिए पपीता एक चमत्कारी चीज है

पिंपल्स हटाने के लिए आप पपीते को भी अपनी स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। पपीता, चीनी और दूध को मिलाकर एक फेस पैक तैयार करें। इसके बाद इसे पिंपल के दाग पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर नॉर्मल पानी से धो लें। आपको काफी फर्क देखने को मिलेगा।

7. नारियल का तेल

पिंपल के दाग हटाने के घरेलू उपाय में नारियल का तेल भी काफी असरदार होता है। दाग वाली जगह पर नारियल का तेल लगाकर कुछ देर मसाज करें। अगर आप इसका रोजाना इस्तेमाल करते हैं तो कुछ ही हफ्तों में आपके पिंपल के दाग चले जयँगे और आपका चेहरा निखार जाएगा।

8. बेकिंग सोडा से आता है चेहरे पर निखार

पिंपल के दाग हटाने के घरेलू उपाय में सबसे कारगर बेकिंग सोडा है, आपको केवल 2 चम्मच बेकिंग सोडे को 1 चम्मच पानी में मिलकर अपने पिंपल्स के दागो पर लगाना है और कुछ 10 मिनट बाद ताजे पानी से अपना चेहरा धो लेना है, इससे बहुत जल्द आपके चेहरे के सभी दाग-धब्बे हल्के हो जाते है और आपका चेहरा निखर जाता है।

जरूरी सुचना: बताये हए किसी भी नुस्खे को अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

पिंपल क्यों होते है?

1. प्रदूषण के कारण होते हैं पिंपल

मुंहासों का एक अन्य कारण प्रदूषण और गंदी मिट्टी है। इससे चेहरे पर गंदगी जमा हो जाती है और पिंपल हो जाते हैं। इसलिए कहीं भी जाते समय अपने चेहरे को अच्छी तरह से ढक लें और अपने चेहरे को एक अच्छे Face Wash साफ करे।

2. कॉफी पीने से होते है पिंपल

आपको शायद यकीन न हो, लेकिन ज्यादा कॉफी पीने से भी चेहरे पर मुंहासे हो सकते हैं। बहुत अधिक कॉफी पीने से शरीर में सेबम (sebum) बनने लगता है और इससे चेहरे पर पिंपल हो सकते हैं।

3. नशे के कारण भी होते हैं पिंपल

बहुत ज्यादा स्मोकिंग और शराब पीने से भी पिंपल हो सकते हैं। जब आप ज्यादा नशा करते है तो उसका आपके शरीर पर बहुत गलत प्रभाव पड़ता है जिससे आपके शरीर में तरह तरह के केमिकल उत्पन होने है।

4. हार्मोनल परिवर्तन से पिंपल की समस्या

इसके अलावा हार्मोनल परिवर्तन भी पिंपल की समस्या उत्पन्न कर सकता है। ज्यादातर लड़कियों में पिंपल तब होते हैं जब उनके शरीर में पीरियड्स आने शुरू होते हैं। 

5. बार बार चेहरा धोने से हो सकते हैं पिंपल

आपने अक्सर सुना होगा कि चेहरे को साफ रखने के लिए आपको दिन में चार से पांच बार अपना चेहरा धोना चाहिए लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बार-बार चेहरा धोने से भी पिंपल हो सकते हैं क्योंकि बार-बार फेसवॉश या साबुन से चेहरा धोने से चेहरा रूखा हो जाता है और इससे चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं।

6. गरम दवाओं को लेने से भी हो सकते है पिंपल

दवाओं के अधिक सेवन से भी चेहरे पर मुंहासे हो सकते हैं।

Final Word

चेहरे पर बने पिंपल्स को तो हट जाते हैं लेकिन उनके कारण बने निशान पीछे रह जाते है, आपकी इस चिंता को दूर करने के लिए हमने इस पोस्ट में पिंपल के दाग हटाने के घरेलू उपाय साझा किये हैं जो पूरी तरह से नेचुरल और असरदार हैं।

आशा करते है कि आपको पिंपल के दाग हटाने के घरेलू उपाय अच्छे लगे होंगे। यदि आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment