दोस्तों क्या आप जानते है की पेनिसिलिन क्या है और पेनिसिलिन की खोज किसने की अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े यहां हमने आपको Penicillin Ki Khoj के बारे में विस्तार से बताया है।
पेनिसिलिन क्या है इन हिंदी?
पेनिसिलिन एक एंटीबायोटिक दवा होती है जिसे बैक्टीरिया संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जो संक्रमण बैक्टीरिया द्वारा उत्पन्न हो जाती है तो व्यक्ति को पेनिसिलिन को दवा के रूप में लेने चाहिए। यह साधारण से किसी भी चिकित्सा स्टोर पर मिल जाती है। डॉक्टर से पूछ कर कोई भी व्यक्ति इस दवाई को आसानी से ले सकता है।
Penicillin Ki Khoj Kisne Ki Thi (पेनिसिलिन की खोज किसने की)
पेनिसिलिन क्या है यह तो हमने बता दिया ,पर क्या आपको पता है पेनिसिलिन की खोज किसने की थी अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं की पेनिसिलिन की खोज अलेक्जेंडर फ्लैमिंग द्वारा करी गई थी, यह एक स्कॉटलैंड के वैज्ञानिक थी जिन्हें इस अविष्कार के लिए नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
यह विश्व का पहला खोज था जो संक्रमण रोगों से निजात दे सकता था। सन् 1928 में प्रतिनिधि पदार्थों पर काम करके इन्होंने पेनिसिलिन का आविष्कार किया। क्युकी इस दवा को सर्वप्रथम पेनिसिलिन फफूंद द्वारा बनाया गया था इसलिए इसका नाम पेनिसिलिन रखा गया।
इस वैज्ञानिक का जन्म स्कॉटलैंड में हुआ था, इन्होंने 1906 ईस्वी में सेंट मैरी हॉस्पिटल मेडिकल स्कूल से डिग्री प्राप्त की थी। इसके बाद यह दूसरे मेडिकल कॉप्स में चले गए थे परंतु पहला विश्व युद्ध समाप्त होने के बाद यह फिर से अपने मेडिकल स्कूल में लौट आए जिसके बाद उन्होंने जीवाणु संक्रमण के रोगो को खत्म करने के लिए कई सारे प्रयोग किए, फिर इन्होंने पेनिसिलिन जैसे औषधि का आविष्कार किया जो उस समय में संक्रमण को खत्म करने वाला चमत्कारी दवा बन गया।
पेनिसिलिन के स्रोत क्या है?
पेनिसिलिन की उत्पत्ति पेनिसिलिन नोटेटम (फफूंदी ) से हुई थी। इसका स्रोत इसी को माना जाता है और रिसर्चों के मुताबिक पेनिसिलियम के पौधे से भी इसे बनाया जाता है।
पेनिसिलिन का कार्य क्या है?
स्ट्रेप्टोकोकी और स्टैफिलोकोकी जैसे संक्रमण को ख़तम करने के लिए पेनिसिलिन का उपयोग किया जाता है। पेनिसिलिन संक्रमण जीवाणुओं को खत्म करने की औषधि है जो दुनिया में सबसे पहले बनाई गई थी।
ये भी पढ़े: