Patharchatta Ke Fayde और पत्थरचट्टा का उपयोग कैसे करें?

आज के इस लेख में हम Patharchatta Ke Fayde और पत्थरचट्टा का उपयोग कैसे करें इसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे। Patharchatta के कई सारे फायदे है इसका इस्तेमाल कई प्रकार की बीमारियों में किया जाता है पत्थरचट्टा का पत्ता किडनी, त्वचा, रक्तचाप आदि से जुड़ी समस्याओं में इस्तेमाल किया जाता है

Patharchatta Ke Fayde

Patharchatta Ke Fayde (पत्थरचट्टा के फायदे)

पत्थरचट्टा के फायदे निम्नलिखित है:-

  • किडनी के लिए: पत्थरचट्टा का पत्ता किडनी के लिए काफी ज्यादा असरदार होता है अगर किसी व्यक्ति के गुर्दे में पथरी है तो वह इसके इस्तेमाल से निकल सकती है।
  • चोट और त्वचा के लिए: पत्थरचट्टा के पत्तों में कुछ इस तरह के कंपाउंड पाए जाते हैं जो आपके जख्मों को जल्दी भरने में मदद करते हैं इसके साथ ही यह सूजन, जलन और त्वचा का लाल होने जैसी समस्याओं में भी काफी मददगार हैं।
  • दिल के लिए: एक अध्ययन से यह पता चला है कि पत्थरचट्टा का पत्ता ब्लड प्रेशर को भी सही करता है। अगर किसी व्यक्ति का ब्लड सरकुलेशन सही नहीं है तो पत्थरचट्टा के नियमित सेवन से उसकी यह समस्या दूर हो सकती है जिसकी वजह से हार्ड अटैक जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है।

इसके अलावा पत्थरचट्टा का पत्ता सिर दर्द, आंखों में जलन, हाई ब्लड प्रेशर की समस्या, मूत्र विकार और संक्रमण आदि जैसी कई बीमारियों में रामबाण इलाज का काम करता है।

पत्थरचट्टा का उपयोग कैसे करें?

पत्थरचट्टा के पत्ते का इस्तेमाल कई प्रकार से किया जाता है जैसे-

  1. इसके पत्ते को पीसकर त्वचा पर लगा सकते हैं।
  2. पत्थरचट्टा के पत्ते को आप ऐसे ही कच्चा भी खा सकते हैं यह खाने में थोड़ा खट्टा महसूस होता है।
  3. आप इसके पत्ते को पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं या फिर आप इसका रस निकालकर उसे भी पी सकते हैं।

पत्थरचट्टा की तासीर कैसी होती है?

पत्थरचट्टा की तासीर मुख्य रूप से ठंडी होती है जिसकी वजह से अगर आप गर्मियों के समय में इसका सेवन करते हैं तब यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है पत्थरचट्टा का सेवन अधिकतर गुनगुने पानी के साथ ही करना चाहिए।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment