Meaning Of Fixed Assets In Hindi

आप Assets के बारे में तो जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप Fixed Assets के के बारे में जानते हैं ? अगर आपका जवाब न है, तो आज हम आपको Fixed Assets का मतलब समझाएंगे। Assete के कई रूप हैं, जिसमें से एक Fixed Assets भी है।

Meaning Of Fixed Assets In Hindi: अचल संपत्तियां

Fixed Assets Kya Hai

Fixed Assets का मतलब ऐसी संपत्ति है, जिसे छुआ जा सके और जो सालों तक चले। सरल शब्दों में ऐसी संपत्ति जिस पर व्यक्ति अथवा कंपनी का पूर्ण अधिकार हो और वो उसे बेचकर पैसा कमा सकते है, वही Fixed Assets कहलाती है।

किसी कंपनी अथवा व्यक्ति की Fixed Assets में उसकी जमीन, प्लान्ट, मशीन आदि उसकी Fixed Assets यानि अचल संपत्तियां कहलाती है, चलिए इसे उदाहरण से समझते है।

  • जमीन और मकान
  • विनिर्माण संयंत्र और मशीनरी
  • कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर

अचल संपत्ति का उदाहरण: मान लीजिए कि किसी कंपनी के पास उसकी किसी भी संपत्ति की इन्वेंटरी अर्थात् भंडार पड़ा हुआ है। तो वो कंपनी उसे बेचकर पैसा कमाती है, उसे अचल संपत्ति कहेंगे।

जैसे कंपनी के पास अपने प्रोडक्ट अथवा कोई सामान है, तो वह कंपनी अपने किसी प्रोडक्ट अथवा संपत्ति को मार्केट में बेचती है, तो वह प्रोडक्ट के माध्यम से ही कमाई करती है।

ये भी पढ़े: Economics Meaning In Hindi

Leave a Comment