Meaning Of Assets In Hindi

Assets शब्द तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्या आप इसका मतलब जानते हैं कि आखिर एसेट्स का हिंदी में अर्थ क्या होता है। तो आज हम आपको बताएंगे कि Assets का मतलब क्या होता है।

Assets का मतलब संपत्ति से होता है। एक ऐसी संपत्ति से है, जो आपको वर्तमान में कमाई करके दे रही हो अथवा वह संपत्ति आपको भविष्य में भी कमाई करके दे सकती है। हालांकि ऐसा नहीं है कि ये संपत्ति किसी व्यक्ति की हो, ये संपत्ति किसी कंपनी की भी हो सकती है।

Assets Kya Hota Hai

आपने Assets का मतलब तो जान लिया, लेकिन आखिर ये होती क्या है? वहीं Assets को कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें कि Assets को सरल शब्दों में किसी जमीन से भी समझ सकते हैं। आइए Assets क्या होता है, ये आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं।

संपत्ति का उदाहरण: मान लीजिए कि आपने कोई जमीन खरीदी थी, लेकिन अब उस जमीन की मार्केट में कीमत बढ़ गई है यानी की अब वो जमीन आपको ज्यादा कमाई करके देगी। यही Assets अथवा संपत्ति है।

इस उदाहरण में आपने देखा कि आपने जो जमीन खरीदी थी, उसने आपको भविष्य में कमाई करके दी।

ये भी पढ़े: Meaning Of Fixed Assets In Hindi

Leave a Comment