IAS Srushti Deshmukh Biography, Age, Husband, Post, Salary

IAS Srushti Deshmukh के बारे में: हम सब जानते है कि UPSC परीक्षा देश की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा है। इस परीक्षा को देना हर व्यक्ति की बसकी बात नहीं होती, इसके लिए सालो कठिन मेहनत करनी पड़ती है तब जा कर उन्हें सफलता हासिल होती है।

यूपीएससी परीक्षा को देने वाले कैंडिडेट और इस परीक्षा में अच्छा रैंक लाने वाले IAS हमारे देश में बहुत रहे है, जिनकी जीवन शैली परिश्रम से भरी हुई है। चलिए आज उन्हीं में से एक IAS Srushti Deshmukh के जीवन परिचय और Srushti Deshmukh Biography के बारे में पढ़ते है।

IAS Srushti Deshmukh Bio-Data

IAS Srushti Deshmukh BiographyDetails
IAS Srushti Deshmukh Age27 Years
Srushti Deshmukh Date Of Birth28 March 1996
IAS Srushti Deshmukh Husband NameIAS Nagarjuna B Gowda
Srushti Deshmukh Fathers NameJayant Deshmukh
Srushti Deshmukh Mothers NameSunita Deshmukh
Srushti Deshmukh Marriage DateApril 23, 2022
Srushti Deshmukh PostSDM
Srushti Deshmukh InstagramSrushtideshmukhias
Srushti Deshmukh TwitterSrushti_IAS

कौन है सृष्टि देशमुख

IAS Srushti Deshmukh
IAS Srushti Deshmukh

देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को सिर्फ एक प्रयास में पास करने वाली उम्मीदवार है सृष्टि देशमुख। सन् 2018 में इन्होंने यूपीएससी परीक्षा को दिया और 5वी रैंक हासिल की जिसके बाद यह IAS अफसर बन गई।

Srushti Deshmukh IAS बनने के बाद सभी लड़कियों की प्रेरणा भी बन गई, इन्होंने अपनी काबिलियत से पूरे देश का नाम गर्व और सम्मान से ऊंचा कर दिया। भारत के इतिहास में 23 साल की उम्र में पहले Attempt में ही UPSC परीक्षा को पास करने के लिए इनका नाम लिखा गया।

सृष्टि देशमुख का प्रारंभिक जीवन

28 मार्च सन् 1995 कस्तूरबा नगर, भोपाल, मध्यप्रदेश में सृष्टि देशमुख का जन्म हुआ था, इनका जन्म एक मिडल क्लास ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इनकी माता का नाम सुनीता देशमुख और पिता का नाम जयंत देशमुख है।

इनके पिता एक प्राइवेट कंपनी में इंजिनियर है और माता प्राइमरी स्कूल की शिक्षक। सृष्टि देशमुख बचपन से ही सामाजिक कार्य करना चाहती थी और हमेशा अपनी पढ़ाई में सजक रहती थी।

प्राइमरी स्कूल व हाई स्कूल हर जगह उन्होंने पढ़ाई में कड़ी मेहनत की उसके साथ ही यह आईएएस अफसर बनकर महिलाओं के लिए सामाजिक कार्य करना चाहती थी।

अपने लक्ष को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ यह 2018 में परीक्षा पास करने के बाद हमारे देश के इतिहास में इनका नाम भी सुनहरे अक्षरों में लिखा गया।

Srushti Deshmukh Qualification

Srushti Deshmukh Qualification की बात करे तो इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई Carmel Convent School भोपाल के Bhel से की थी। इंटरमीडिएट परीक्षा में इन्होंने 93.4% हासिल किये। उसके बाद यह आईआईटी में प्रवेश करना चाहती थी पर इन्हे वाहा एडमिशन नहीं दिया गया।

जिसके बाद सन 2014 में सृष्टि देशमुख ने Laxmi Narayan College of Technology, भोपाल से B-Tech केमिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और 2018 में अपनी Graduation की पढाई पूरी करी। सृष्टि देशमुख NCC का हिस्सा भी रहीं है।

इन्होंने अपने जीवन में काफी सारी योग्यता हासिल की है और साथ में इंजिनियरिंग करने के साथ इन्होंने यूपीएससी की तैयारी भी की और अच्छा रैंक हासिल कर आईएएस बन गईं।

IAS Srushti Deshmukh की UPSC में मेहनत और सघर्ष की कहानी

Srushti Deshmukh Age केवल 23 वर्ष थी जब इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को पास किया था, यूपीएससी की परीक्षा को पास करना आसान बात नहीं होती पर इन्होंने अपनी मेहनत और संघर्ष के साथ यूपीएससी को जीता।

सृष्टि देशमुख इंजिनियरिंग के साथ यूपीएससी की तैयारी भी कर रही थी यह बिना किसी सहारे अकेले 8 से 9 घंटा दिन में मोबाइल की मदद से यूपीएससी की पूरी तैयारी करती थी।

ऑनलाइन यूपीएससी की सारी जानकारी इकट्ठा कर रोज़ यूपीएससी के प्रीलिम्स, मेंस और इन्टरव्यू की तैयारी करती।

इंजिनियरिंग के लास्ट इयर में इन्होंने यूपीएससी करने की ठानी और एक बार में यूपीएससी पास कर के देश की आईएएस अफसर बन गई।

IAS Srushti Deshmukh Posting

सृष्टि देशमुख जब देश की आईएएस बनी तो उनकी सबसे पहली पोस्टिंग असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में डिंडौरी मध्यप्रदेश में हुई। Srushti Deshmukh Post हाल ही में इनका ट्रांसफर उपखंड SDM अधिकारी के पद में मध्यप्रदेश नरसिंहपुर जिले में हुई है। 

Srushti Deshmukh Marriage

सृष्टि देशमुख की शादी इस साल अप्रैल 2022 में हुई है, 23 साल की उम्र में आईएएस बनने के बाद उन्होंने 26 साल की उम्र में शादी कर ली।

सृष्टि देशमुख हमारे देश की आईएएस अफसर है तो इनका शादी बहुत शानदार और यादगार रूप में किया गया। चलिए जानते है इनकी शादी किससे हुई और इनके पति कौन है।

Wedding Srushti Deshmukh

सृष्टि देशमुख की लव मैरिज थी और इनकी शादी नागार्जुन बी गौड़ा से हुई, यह दोनों 2018 बैच के आईएएस अफसर रहे है। इन दोनों की मुलाकात मसूरी में हुई थी  जिसके बाद इन दोनों ने शादी करने का फैसला किया और 2022 में शादी कर ली। 

IAS Srushti Deshmukh Husband

Wedding Srushti Deshmukh

IAS सृष्टि देशमुख के पति IAS नागार्जुन बी गौड़ा है। जहां सृष्टि देशमुख मध्यप्रदेश की आईएएस अधिकारी है तो वहीं नागार्जुन कर्नाटक के आईएएस अधिकारी रहे है।

Srushti Deshmukh Husband नागार्जुन एक एमबीबीएस डॉक्टर के साथ आईएएस भी बन गए। सृष्टि देशमुख से मुलाकात के बाद इनका तबादला एमपी में होगया जिसके बाद ही दोनों ने शादी कर ली।

आईएएस सृष्टि देशमुख की जीवन यात्रा बहुत ही संघर्ष और विनम्र से भरा हुआ है।

आज हमने इस आर्टिकल में Srushti Deshmukh Age और Biography के बारे में कुछ शब्दों लिखे है। आशा है इस आर्टिकल की मदद से सृष्टि देशमुख के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल गई होगी।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment