दोस्तों, आपने फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing Course) के बारे में तो अवश्य सुना होगा। फैशन डिजाइनिंग में एक डिजाइनर को अपनी क्रिएटिविटी से कपड़ों की डिजाइन निर्माण करना होता है। अगर आप भी अपने दिमाग से कुछ नया नया डिजाइन क्रिएट कर सकते हैं, तो आप अपना भविष्य फैशन डिजाइनिंग में बना सकते हैं।
क्या आप भी एक फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं, यदि हां तो आपको इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होना आवश्यक है। जैसे कि फैशन डिजाइनिंग क्या है, फैशन डिजाइन कोर्स फीस, फैशन डिजाइन कोर्स, BFD Full Form इत्यादि।
उसके लिए आपको कही और जाने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको फैशन डिजाइनिंग क्या है, फैशन डिजाइन कोर्स फीस, फैशन डिजाइन कोर्स, BFD full Form इत्यादि से संबंधित सभी जानकारी को आपके सामने पेश करने वाले है।
फैशन डिजाइनिंग क्या है ?
फैशन डिजाइनिंग एक अलग ही प्रकार का कार्य होता है। जैसा की फैशन डिजाइनिंग के नाम से ही लोगों को पता चल जाता है की फैशन डिजाइनिंग एक ऐसा काम है, जो की आज के यंगर्स को मद्दे नजर रखते हुए ट्रेंडिंग कपड़े को डिजाइन करते हैं उसे ही हम फैशन डिजाइनिंग कहते हैं।
सरल शब्दों में समझा जाए तो फैशन डिजाइनर वो व्यक्ति बन सकता है, जो विभिन्न अलग अलग प्रकार के ट्रेंडिंग कपड़े, ड्रेसेज इत्यादि को एक अलग ही लुक देता है यानी कि डिजाइन करता है और डिजाइन करके मार्केट में सप्लाई करता है, इसे ही हम फैशन डिजाइनिंग कहते हैं ।
देखा जाए तो आपको फैशन डिजाइनिंग में केवल विभिन्न अलग अलग कपड़ो को डिजाइन करने की आवश्यकता होती है। हमारा कहने का तात्पर्य यह है कि आपको फैशन डिजाइनिंग कैसे अन्य कार्य में कपड़े को डिजाइन करने की जरूरत होती है ना कि उसे निर्माण करना है।
फैशन डिजाइन कोर्स फीस क्या है ?
यहां पर हम आपको पांच फैशन डिजाइन कोर्स के फीस के बारे में बताने वाले हैं :-
#1. B.SC in Fashion and Design
इस टाइप के फैशन डिजाइन कोर्स करने के लिए तीन वर्ष लग जाते हैं। यदि आप भी इस तीन साल के कोर्स को करने का प्लान बना रहें हैं, तो इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th में 45 फीसदी से ज्यादा का marks होना अनिवार्य होता है।
इस कोर्स की यदि हम फीस के बारे में बात करें, तो वो काफी कम है। जो लोग कम बजट वाले कोर्स की तलाश में है, तो उन सभी लोगों के लिए ही कोर्स सबसे अच्छा माना जाता है। इस कोर्स को करने के लिए आपके कम से कम 20 हजार से 40 हजार रूपए वर्षीय लग जाएंगे।
#2. Advanced diploma in fashion design and management
Fashion designer course in Hindi की चर्चा करें, तो यह एक ऐसा fashion design course है जिसे करने में दो वर्ष आसानी से लग जाते हैं। यदि आप 12th पास है, तो आप इस कोर्स को करने के योग्य हैं। यदि हम इस कोर्स की फीस के बारे में बात करें, तो इस कोर्स को करने के लिए आपके पास ₹90000 होना जरूरी है।
#3. M.A in Fashion designing
यदि आपने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है और आप फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए आप इस कोर्स को करने के योग्य हैं। इस कोर्स को करने के लिए 2 साल का वक्त लग जाता है। M.A इन फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस वर्षीय तौर पर 1.63 लाख रूपए है।
#4. बी डिजाइन इन फैशन
यदि आपने 12th कक्षा में 50% के रिजल्ट के साथ पास किया है, तो आप इस कोर्स को करने के लिए अपना एडमिशन करा सकते हैं। डी डिजाइन इन फैशन कोर्स करने के लिए कम से कम 4 वर्ष लग जाते हैं। इस कोर्स में सालाना तौर पर 1.15 लाख रूपए से 1.20 लाख रूपए तक का खर्च लग जाता है।
#5. P.G diploma in fashion designing
यदि आप भी PG diploma in fashion designing कोर्स करना चाहते हैं, तो उसमें आपको एक वर्ष से लेकर 18 महीने तक का टाइम देना होता है। फीस की बात करें तो इसमें कम से कम 60 हजार रूपए से लेकर 90 हजार रूपए तक का खर्चा हो सकता है।
Fashion design course क्या है? ( Fashion designing course detail in Hindi )
यदि आपको Fashion designing course in in Hindi के बारे में नहीं पता है, तो आपको बता दूं की फैशन डिजाइनिंग कोर्स एक बहुत ही प्रसिद्ध डिजाइनिंग कोर्स में से एक माना जाता है।
इसमें आपको यह शिक्षा प्रदान किया जाता है कि अलग अलग कपड़ों में नया नया डिज़ाइन कैसे करके कपड़े को एक अच्छा लुक दे सकते हैं।
हम यह कह सकते हैं को हम जो जो भी डिजाइनर ड्रेस पहनते हैं, वो भी किसी न किसी डिजाइनर का किया हुआ ड्रेस है।
आज के समय में जैसा की हर कोई नए नए फैशन के ड्रेस पहनना पसंद करते हैं। हर कोई दूसरे से अच्छा दिखना चाहता है, परंतु देखा जाए तो सब किसी के पास यह टायलेंट नहीं होता की वो कपड़े पर सुंदर सुंदर डिजाइन कर सकें। ऐसे में हर किसी व्यक्ति का नजर एक फैशन डिजाइनर पर ही जाता है।
BFD का full Form क्या होता है ?
यदि आप भी एक फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको सबसे पहले BFD ka full form का पता होना जरूरी होता है। यदि आपको BFD का फुल फॉर्म नहीं पता है, तो आपको बता दूं कि BFD का फुल फॉर्म Bachelor of fashion design होता है। इसे हिंदी में फैशन डिजाइन के नाम से जानते है।
BFD Full Form: Bachelor of fashion design
इसे भी पढ़े: Air Hostess Kaise Bane Or Kya Qualification Chahiye
निष्कर्ष
तो दोस्तों कैसा लगा आपको यह लेख। यदि आप एक फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं, तो आज के इस लेख में मैंने आपको फैशन डिजाइनिंग से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर दिया है।
जैसे कि :- फैशन डिजाइनिंग क्या है, फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस कितनी है, Fashion designing course क्या है इत्यादि और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया गया है। आशा करता हूं कि आपको फैशन डिजाइनिंग से संबंधित सभी सवालों के जवाब प्राप्त हो गए होंगे।