Air Hostess kaise bane or kya qualification chahiye

सभी विद्यार्थी अपने करियर को गतिशील बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स करते है, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके, करियर बनाने के इस भाग दौड़ में विभिन्न प्रकार के कोर्स हमारे समक्ष आते है, उनमे से एक कोर्स है Air Hostess बनने का |

सभी लडकियों के लिए यह एक बेहतरीन करियर विकल्प है, और इसमें करियर बनाने से आपका भविष्य भी उज्जवल हो जायेगा |

तो चलिए जानते है कि आखिर एक air hostess बनने के लिए क्या qualification चाहिए, एयर होस्टेस कि सैलरी कितनी होती है एयर होस्टेस  कि पढाई कि फीस कितनी होती और भी इन्ही प्रकार के सभी सवालों के जवाब आपको देंगे |

Air Hostess kaise bane:

एयर होस्टेस लडकियाँ आमतौर पर इस करियर को पसंद करती हैं | परन्तु हमारे दिमाग में यह सवाल तो आता ही है कि हम एयर होस्टेस कैसे बन सकते है ?

यदि आप किसी एयरलाइन में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए प्रारंभिक जांच से गुजरना होगा, जैसे कि:

एयर होस्टेस बनने के लिए सबसे पहले तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 कि पढाई करनी होगी |

एयर होस्टेस बनने के लिए न्यूनतम उम्र 18 से 21 होनी चाहिए |

इसके बाद आपको किसी केबिन क्रू ट्रेनिंग से एयर होस्टेस कि ट्रेनिंग का कोर्स करना होगा |

एयर होस्टेस को कम से कम 2 भाषाओ का ज्ञान होना बहुत जरूरी है और यदि आपको इससे अधिक अंतर्राष्टीय भाषाओ का ज्ञान है और आप इन भाषाओ को बहुत ही अच्छे से बोल सकते है, तो यह आपके लिए ही बेहतर होगा |

जब बात भाषाओं कि आती है, तो आपकी communication skill बहुत अच्छी होनी चाहिए |

अगर आप किसी भी प्रकार के मानसिक बीमारी से पीड़ित है और अगर आप ड्रग जैसे पदार्थ का सेवन करते है, तो आप एयर होस्टेस नहीं बन पाएंगे |

इनमे सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आपको बुरे से बुरे समय में शांत रहना होगा, आपको शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से फिट रहना होगा |

इसे भी पढ़े: बी.कॉम क्या है ? बी. कॉम के बारे में पूरी जानकारी |

Air Hostess में Career Scope:

इस करियर में अध्ययन और कौशल विकास एक निरंतर बात है, खासकर यदि आप  इस field में बहुत ही अच्छा करियर बनाना चाहते है, आपको इसमें में निरंतर मेहनत करना होगा | एक एयर होस्टेस के रूप में लगभग 10 वर्षों के बाद, आपको ग्राउंड होस्टेस, चेक होस्टेस, या अन्य एयरलाइन से संबंधित जॉब आसानी से मिल सकती है |

Air Hostess के लिए Qualification:

जैसा कि मैंने बताया कि आपको एयर होस्टेस बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 कि पढाई पूरी करनी होगी, इसके बाद आप एयर होस्टेस के लिए डिग्री कोर्स कर सकते है |

यदि आप 10th के बाद यह कोर्स करना चाहते है तो आप डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है |

Air Hostess ki salary (एयर होस्टेस कि सैलरी):

एक एयर होस्टेस कि सैलरी विभिन्न प्रकार के नियुक्त हुए पदों पर निर्भर करती है, एयर-होस्टेस का प्रारंभिक वेतन  25,000 से  40,000 प्रति माह तक होता है, जो बाद में पदोन्नति और अनुभव के साथ  80,000 से 1,30,000 तक बढ़ जाता है। फ्लाइट स्टीवर्ड को भी उतना ही वेतन मिलता है।

एयर होस्टेस लाइफ:

एक एयर होस्टेस कि लाइफ बढ़ी ही चुनौतीपूर्ण होती है, एक एयर होस्टेस पर प्लेन में कई जिम्मेदारियां होती हैं। वह प्रत्येक यात्री का स्वागत करती है, प्रत्येक को उसकी सीट पर ले जाती है और उन्हें बिठाती है, सुरक्षा का समन्वय करती है, और भी बहुत कुछ कार्य ऐसे होते है, जिसे उन्हें करना होता है, चूँकि Airlines का उपयोग बढने के वजह से एयर होस्टेस कि ड्यूटी का समय भी बढ़ गया है, जिसके वजह से उन्हें लम्बे समय तक बिना थके कार्य करना पड़ता है |

एयर होस्टेस कि फीस कितनी होती है:

 Air होस्टेस कि फीस अलग अलग संस्थान में अलग अलग प्रकार कि होती है और यह कोर्स डिप्लोमा और डिग्री दो भागों में विभाजित है, इन दोनों कि फीस भी अलग होती है |

Air Hostess डिग्री जिसकी अवधि 2 वर्षो तक होती है और इस कोर्स कि फीस 60,000 से 2,00,000 होती है |

वही डिप्लोमा कोर्स कि बात कि जाये तो इसकी अवधि 6 महीने से 1 वर्ष कि होती है और इसकी फीस 50,000 से 1,00,000 होती है |

एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी हाइट कितनी होनी चाहिए |

एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी हाइट कम से कम 5 फीट होनी चाहिए |

एयर होस्टेस भर्ती 2021:

एयर होस्टेस के लिए एयर लाइन्स कंपनी समय समय पर वैकेंसी निकलती रहती है, अगर बात कि जाये अभी कि तो Indigo air lines कंपनी ने एयर होस्टेस के पद के लिए वैकेंसी निकाली है |

एयर होस्टेस भर्ती कंपनियां:

एयर होस्टेस के लिए विभिन्न कंपनिया मौजूद है, जो इसके लिए वैकेंसी निकालती रहती है, जैसे कि:

Indian AirlinesAlliance Air
Air IndiaSahara India
Go AirJet Airways
British AirwaysIndigo
Gulf AirDelta Airlines

Top 10 Colleges for Air Hostess Courses in India:

Rajiv Gandhi Memorial College of Aeronautics, Jaipur
Air Hostess Academy, Pune
Avalon Academy, Dehradun
Air Hostess Academy, Delhi
Frankfinn Institute of Air Hostess Training, Delhi
Frankfinn Institute of Air Hostess Training, Mumbai
Universal Airhostess Academy, Chennai
Air Hostess Academy (AHA), Bangalore
Air Hostess Academy (AHA), Chandigarh
Jet Airways Training Academy, Mumbai

Top 10 Colleges for Air Hostess Courses in Abroad:

University of Waterloo Canada
University of South Australia
University of North Texas USA
University of Westminster London
University of South Wales London
University of New South Wales Australia
Coventry University UK
Central New Mexico Community College
University of Cincinnati USA
University of the Fraser Valley

दोस्तों उम्मीद करते है आपको Air Hostess से सबंधित सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे |

1 thought on “Air Hostess kaise bane or kya qualification chahiye”

Leave a Comment