Complete BCA Course Details in Hindi

BCA Course Detail: वैसे तो लाइफ में बहुत सारी चीजें एंपॉर्टेंट होती हैं लेकिन अगर इस लिस्ट में नंबर वन की बात की जाए तो वह है पढ़ाई ,जी हां पढ़ाई लाइफ में बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है और अगर आपको आगे जाकर के एक अच्छी लाइफ स्टाइल एक अच्छी लाइफ स्पेंड करनी है तो।

दसवीं तक तो सभी जगह पढ़ाई लगभग एक जैसी ही होती है और इसके बाद यानी कि दसवीं के बाद आपको सब्जेक्ट का चयन करना होता है और आगे की पढ़ाई करनी होती है जैसे ही हम 12वीं पास कर लेते हैं तो फिर कॉलेज की पढ़ाई करनी होती है तो यहां पर कुछ लोग 12वीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई कंप्यूटर में करना चाहते हैं।

BCA Course Details in Hindi

इसीलिए BCA कोर्स करने की सोचते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि BCA कोर्स क्या होता है और इसे कहां से करें आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि BCA कोर्स क्या होता है What is BCA in Hindi बीसीए कैसे करें और Scope of BCA in future.

आजकल स्टूडेंट की रूचि कंप्यूटर फील्ड में काफी ज्यादा बढ़ गई है इसीलिए कई सारे स्टूडेंट 12वीं पास करने के बाद कंप्यूटर फील्ड में जाना चाहते हैं और कंप्यूटर फील्ड में जाने के लिए BCA कोर्स काफी अच्छी चॉइस होती है।

लेकिन BCA में एडमिशन लेने से पहले आपको कुछ जरूरी बातें पता होनी चाहिए आपको इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए कि BCA कोर्स क्या होता है (What is BCA in Hindi). इसमें किस तरीके से पढ़ाई होती है और इसे करने के बाद आप किस तरीके की जॉब कर सकते हैं और Scope of BCA in future क्या है।

BCA कोर्स क्या होता है (BCA Course Details in Hindi)

BCA एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है जिसका पूरा नाम यानी कि BCA का फुल फॉर्म है Bachelor of Computer Application ( बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) जो कि एक अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स है

BCA पूरे 3 साल का होता है इस कोर्स को आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं इसमें आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन और कंप्यूटर साइंस से जुड़े हुए चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है यह एक टेक्निकल डिग्री कोर्स है

जिसमें स्टूडेंट को कंप्यूटर से रिलेटेड फील्ड में काम करने के लिए तैयार किया जाता है जिसमें आगे जाकर कंप्यूटर या आईटी की फील्ड में आप आसानी से काम कर सकते हैंयह कोर्स करने के बाद आपको कंप्यूटर के बारे में कई सारी चीजों का ज्ञान हो जाएगा जैसे कि सॉफ्टवेयर किस तरीके से बनता है कैसे आप एक सॉफ्टवेयर बना सकते हैं

इसके साथ-साथ Scope of BCA in future जानने के बाद अगर आप बीसीए कोर्स करते हैं तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब भी कर सकते हैं और साथ ही BCA करने के बाद आप MCA कोर्स भी कर सकते हैं।

BCA कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है।

यह एक मेन सवाल है आइए जानते हैं BCA में आपको सॉफ्टवेयर बनाना सिखाया जाता है वेबसाइट डिजाइन करना सिखाया जाता है और कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में सिखाया जाता है। कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स के बारे में पढ़ाया जाता है साथ ही साथ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी सिखाई जाती है।

BCA करने के लिए योग्यता

BCA करने के लिए 12 वीं में पास होना आवश्यक है किसी भी सब्जेक्ट से ,कुछ कॉलेज में BCA के लिए साइंस सब्जेक्ट मांगते हैं या फिर ट्वेल्थ में कंप्यूटर साइंस मांगते हैं 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए
बीसीए कोर्स करने के लिए।

BCA कोर्स की पढ़ाई कैसे करें

  • सबसे पहले आपको 12वीं पास कर के अच्छे अंक लाने होंगे जी हां अगर आपको कंप्यूटर की पढ़ाई करनी है तो इसके लिए सबसे पहले 12वीं क्लास पास करना होगा अच्छे नंबरों के साथ या फिर आप चाहे तो 11वीं और 12वीं में कंप्यूटर सब्जेक्ट भी चुन सकते हैं आप किसी भी सब्जेक्ट से 12वीं पास करने के लिए कर सकते हैं लेकिन ध्यान दें कि कुछ कॉलेज में बीसीए करने के लिए 12वीं में गणित सब्जेक्ट मांगते हैं और कुछ कॉलेज में साइंस सब्जेक्ट लेकिन कुछ यूनिवर्सिटी में आर्ट सब्जेक्ट से भी बीसीए कर सकते हैं
  • BCA एंट्रेंस एग्जाम का फार्म भरें और उसे क्लियर करें अगर आप एक अच्छे और नामी कॉलेज से BCA कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं और इसे क्लियर करने के बाद बीसीए में एडमिशन ले सकते हैं
  • कुछ कॉलेज बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी आपको एडमिशन देते हैं तो आप अपने हिसाब से कॉलेज का चयन कर सकते हैं।
  • जैसे ही आपका कॉलेज में एडमिशन हो जाता है इसके बाद आपको कॉलेज में 3 साल तक BCA कोर्स की पढ़ाई करनी होगी जिसमें आपको कंप्यूटर बेसिक नेटवर्किंग वेबसाइट डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाएगा .
  • BCA में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं जिसमें आप को अंतिम सेमेस्टर में प्रोजेक्ट सबमिट करना होता है जो कि बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है प्रोजेक्ट कंप्लीट करने के बाद ही आपका BCA पूरा होता है
  • जब आपकी BCA की डिग्री पूरी हो जाती है तब कोशिश करिए कि आप बीसीए के बाद कंप्यूटर फील्ड में या फिर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंपनी में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करें तो इससे आपको आईडिया हो जाएगा कि इंडस्ट्री में किस तरीके से काम होता है स्पेशली कंप्यूटर के फील्ड में।

BCA कोर्स करने के फायदे

BCA कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत सारे विकल्प खुल जाते हैं BCA करने के कुछ फायदों के बारे में नीचे बताया गया है-

  • All about Computer – BCA कोर्स पूरी तरीके से कंप्यूटर नॉलेज पर आधारित कोर्स है जो कंप्यूटर को टॉप मोस्ट प्रायोरिटी देता है ऐसे में अगर आप टेक्निकल जीनियस बनने का इरादा रखते हैं या फिर कंप्यूटर के फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो BCA कोर्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा इस 3 साल के डिग्री कोर्स में आपको कंप्यूटर के फील्ड से जुडी वह सारी नॉलेज दी जाती है जो इस फील्ड में करियर बनाने और मनपसंद जॉब पाने के लिए जरूरी होती है।
  • Software Oriented – BCA कोर्स सॉफ्टवेयर ओरिएंटेड कोर्स है जिसका पूरा फोकस सॉफ्टवेयर पर होता है कंप्यूटर का यह कोर्स बहुत ही प्रोग्रेसिव फील्ड है जो बीसीए करने वाले स्टूडेंट को एक बेहतरीन करियर दे सकता है
  • Career Options – BCA कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत सारे ब्राइट करियर ऑप्शंस होते हैं जिनमें से आप अपनी पसंद के अनुसार ऑप्शन चुन सकते हैं ऐसे ही कुछ प्रोफेशन के बारे में नीचे बताया गया है –
    • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
    • प्रोजेक्ट मैनेजर
    • सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर
    • इनफॉरमेशन मैनेजमेंट प्रोफेशनल
    • डाटा बेस मैनेजमेंट
    • प्रोफेशनल कंप्यूटर प्रोग्रामर
    • सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट
    • कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट
    • वेब डेवलपर
    • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • Recruitment- कंप्यूटर केवल आईटी कंपनियों तक ही सीमित नहीं है बल्कि हर पब्लिक और प्राइवेट कंपनी की जरूरत बन गए हैं ऐसे में हर कंपनी एक ऐसे स्किल्ड और टैलेंटेड कैंडिडेट को हायर करना चाहती है जो कंप्यूटर के फील्ड की नॉलेज रखते हैं ऐसे में BCA कैंडिडेट को हायर करने वाले टॉप रिक्रूटर्स की कोई कमी नहीं होती है ऐसे ही कुछ टाप रिक्रूटर्स के बारे में हमने आपको नीचे बताया है-
    • IBM
    • ORACLE
    • INFOSIS
    • GOOGLE
    • HCL
    • NIIT
    • PRO TECH
    • MAHINDRA GROUP

Scope of BCA in future

BCA करने के बाद आप अच्छी जॉब तो आसानी से ले ही सकते हैं इसके अलावा BCA करने के बाद अगर आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको बहुत से अच्छे ऑप्शन मिलते हैं।

ऐसे कोर्स करने से आपके करियर को बहुत ही बेनिफिट मिलता है और एडवांस प्रोफेशनल कोर्स करने से आपकी जॉब और सैलरी को भी बहुत हाइक मिल जाती है ऐसे ही कुछ कोर्सेज हैं-

  • MBA( IT management)
  • MSc information technology
  • CCNP or CCNA certification
  • Microsoft certified solutions associate certification Redhat certification

ग्रेजुएट के लिए जहां पर प्राइवेट सेक्टर में बहुत से जॉब ऑप्शन उपलब्ध हैं वहीं पर पब्लिक सेक्टर में भी जॉब्स की कोई कमी नहीं है इंडियन एयर फोर्स ,इंडियन आर्मी और इंडियन नेवी जैसे गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन भी अपने आईटी डिपार्टमेंट के लिए कंप्यूटर प्रोफेशनल का रिक्रूटमेंट करती है

BCA करने के बाद सैलरी

आईटी फील्ड सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली फील्ड में से एक होती है इसीलिए बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां में वर्क करने वाले कंप्यूटर प्रोफेशनल को एक फ्रेशर के तौर पर 20 हजार से ₹40 हजार प्रति महीने सैलरी मिलती है।

अगर आप MCA जैसे एडिशनल डिग्री भी रखते हैं और java, oracle, C++ जैसी कंप्यूटर लैंग्वेज के बारे में एक्सपर्ट हैं तो आपको सैलरी में ग्रोथ मिलना पक्का है।

जहां तक आईटी इंडस्ट्री की टॉप मोस्ट कंपनी की बात करें Google Microsoft और Oracle, Facebook जैसी कंपनियां फ्रेशर को भी लाखों में सैलरी दिया करती हैं।

आज क्या सीखा

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने BCA कोर्स क्या होता है (what is BCA in Hindi), BCA करने के लिए योग्यता,बीसीए करने के फायदे आदि के बारे में तथा साथ ही scope of BCA in future के बारे में जाना, आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

ये भी पढ़े:

1 thought on “Complete BCA Course Details in Hindi”

Leave a Comment