How to Download Instagram Reels in Gallery?

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बहुत ही किफायती चीज Instagram reels download कैसे करें, के बारे में बात करेंगे।

भारत में Tik Tok सहित अन्य shorts video platforms बैन होने के बाद से नये नये Short video ऐप्लीकेसन लांच हुये जिनको लोगों ने पसंद भी खूब किया लेकिन Instagram का एक फीचर Instagram reels video लांच होने के बाद मानो एकदम मार्केट में छा गया।

लोगों ने Instagram reels video को खूब पसंद किया और इंस्टाग्राम रील्स वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया। आज सभी को Instagram reels video पसंद तो बहुत आते हैं और आप उन्हें अपने WhatsApp या Facebook पर स्टेटस भी लगाना चाहते हैं लेकिन चाहकर भी आप Instagram reels video download नहीं कर पाते , इसलिए हमने सोचा क्यो ना आपको Instagram reels video download करने की ट्रिक के बारे में बताया जाये।

यदि आप भी Instagram reels video download करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और यदि यह आर्टिकल पसंद आता है तो शेयर जरूर करें। 

Instagram reels video कैसे download करें? (How to Download Instagram Reels in Gallery?)

नीचे बताए गये तरीके से Instagram reels video download करने के लिये आपको किसी भी प्रकार का कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। यदि आप भी Instagram reels video download करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से फालो करें-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Instagram ओपन कर लेना और Instagram reels video में जाकर उस वीडियो को प्ले करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
  • Instagram reels video को प्ले करने के बाद आपको वीडियो में नीचे की तरफ शेयर बटन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करके वीडियो की लिंक कापी कर लेनी है
  • Instagram reels video की लिंक कापी करने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन में कोइ भी ब्राउजर ओपेन कर लेना है 
  • ब्राउजर के सर्च टैब में Instagram reels video downloader लिखकर सर्च करना है।
  • बेवसाइट ओपन करने के बाद कापी की गयी लिंक को Instagram reels video downloader के सर्च बार में पेस्ट करना है और नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Instagram reels video download कर सकते हैं। जो कि सीधे आपके फोन गैलरी में सेव होगी जहां से आप उसे किसी को भी शेयर कर सकते हैं या स्टेटस लगा सकते हैं।

Instagram reels video downloader App

Instagram reels video download करने के दो तरीके हैं पहला तरीका यह है जो हमने आपको ऊपर बताया है Instagram reels video download Online तरीके को यूंज करके आसानी से बिना किसी ऐप को डाउनलोड किये आप Instagram reels video download कर सकते हैं

दूसरा तरीका Instagram reels video download करने का यह है कि आप अपने मोबाइल में Instagram reels video downloading App को डाउनलोड कर लें इससे भी आप Instagram reels download कर पायेंगे इसी तरीके के बारे में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में  Reels video downloader for Instagram नाम का एक ऐप्लीकेसन गूगल प्ले स्टोर से जाके डाउनलोड कर लेना है आप चाहें तो नीचे दी गयी लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं- डाउनलोड करेReels Video Downloader for Instagram
  • अपने फोन में Instagram reels video चालू करें और जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसको प्ले करें तथा शेयर बटन पर क्लिक करके वीडियो की लिंक कापी करें
  • वीडियो की लिंक को अपने फोन में डाउनलोड किये गये Instagram reels video downloader App  में पेस्ट करें
  • लिंक पेस्ट करके डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Instagram reels video download करें इस प्रकार आप जितने भी वीडियो डाउनलोड करना चाहे आसानी से कर सकते हैं।

Instagram reels video कैसे बनाएं

दोस्तों Instagram reels video बनाना बहुत आसान है इसी फीचर के अंदर आपको बहुत सारे गाने , इफेक्ट ,मोड आदि दिये जातें हैं जिनका प्रयोग करके आप एक अच्छा Instagram reels video बना सकते हैं सामान्यत: यह वीडियो 15सेकेड के होते हैं लेकिन इन्हें 30 सेकेंड तक बढ़ाया जा सकता है।

आज क्या सीखा

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा कि Instagram reels video download कैसे करें तथा Instagram reels video downloader App के बारे में जाना ,आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

FAQ

Q. Instagram reels क्या है?

Ans. Instagram reels इंस्टाग्राम का ही एक फीचर है जिसमें हमें शार्ट वीडियो दिखाये जातें हैं Tiktok के बाद Instagram reels भारत में लोगों का सबसे चहेता shorts video platforms है।

Q. क्या Instagram reels download किये जा सकते हैं?

Ans. जी हां दोस्तों आप Instagram reels को अपने मोबाइल फोन की गैलरी में आसानी से उपर बताए गए तरीके Instagram reels कैसे डाउनलोड करें से कर सकतें हैं।

Q. Instagram reels video downloader App कौन सा है?

Ans. वैसे तो मार्केट में बहुत सारे Instagram reels downloading App मौजूद है लेकिन मैं आपको इक ट्रस्टेड ऐप Instagram reels video downloader को सजेस्ट करता हूं जिसकी मदत से आप आसानी से reels video download कर सकते हैं।

2 thoughts on “How to Download Instagram Reels in Gallery?”

Leave a Comment