Best Indian web series in Hindi- दोस्तो आज कल की डिजिटल दुनिया में हर काम ऑनलाइन ही होने लगा है चाहे वो ऑनलाइन क्लासेज हो या ऑनलाइन एंटरटेनमेट। लॉकडॉन और कोविड के चलते ऐसी परिस्थिति आ गई है की लोग सिनेमा हाल जाने से भी डरने लगे है और घर पर ही अपने फोन या टीवी पर web series और movies का लुफ्त उठा रहे है।
आज कल online webseries और मूवीज देखने का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है। वैसे तो इंटरनेट पर हजारों वेब सीरीज उपलब्ध है लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे होते है जो की हमे अच्छे और entertaining लगते है ।
तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ top web series in Hindi के बारे में बताएंगे जिन्हे आपको जरूर देखना चाहिए।
Best Indian web series in Hindi
Family Man 2
Family man 2 2020 में released season 1 का सीक्वल web series है जिसका दर्शकों को बहुत ही बेशबरी से इंतजार था। इस web series में कहानी है एक undercover agent की जो की अब एक कंपनी में जॉब करता है जिसका बॉस उसकी आधी उम्र का है और वह अपने बॉस से काफी परेशान है और दोबारा अपने असली काम पर जाना चाहता है। वेबसाइट action से भरपूर है और काफी एंटरटेनिंग है
Mirzapur
मिर्जापुर इंडिया की ब्लॉकबस्टर वेबसरीज में से एक है इसके सीजन 1 और 2 दोनो रिलीज हो चुके है और दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए गए। ये कहानी जुड़ी है उत्तरप्रदेश के जिला मिर्जापुर से। इसमें मिर्जापुर के राजनैतिक और आर्थिक रूप को बहुत अच्छे से प्रसारित किया गया है । कहानी कई किरदारों पर आधारित है जिससे ये webseries और भी बेहतरीन होती है। ये वेबसरीज़ full action, suspense और थ्रिलर बेस्ड है ।
Patal lok
Patal lok भी एक बहुत ही बेहतरीन webseries है । ये कहानी है एक ईमानदार पुलिसवाले की जिसे एक case के लिए assign किया जाता है जिसके चार suspects है और उन्हे एक जर्नलिस्ट के हत्या करने की कोशिश के लिए गिरफ्तार किया गया होता है । ये case उतना ही पेचीदा था जितना आसान दिखाई दे रहा था और उस पुलिस वाले को ये उतना ही चकित करती चली जाती है जितना वो इसके अंदर जाता है ।
Scam 1992
ये webseries भी इंडिया की ब्लॉकबस्टर वेबसीरीज में से एक है। इस वेबसरीज ने लोगो में स्टॉक मार्केट के लिए उत्सुकता पैदा कर दी। ये कहानी 1992 में हुए हर्षद मेहता स्कैम पर आधारित है। इसमें हर्षद मेहता के जीवन को बहुत ही अच्छे से चित्रित किया है । इसमें आपको उतना एक्शन तो नही मिलेगा पर ये क्राइम और ड्रामा से भरपूर है और इसमें स्टॉक मार्केट के अंदर की बात को सबके सामने लाया ।
Aspirants
Aspirants हाल ही tvf द्वारा रिलीज की गई वेबसीरीज है । और जब ये सीरीज यूट्यूब पर रिलीज हुई तब लोगो में इसका क्रेज बढ़ता ही जा रहा था और लोग इसके दीवाने हो गए । इस सीरीज में दिखाया गया है हर उस UPSC aspirant की कहानी को जो IAS officer बनने का ख्वाब देखते है । अगर आप किसी मोटिवेशनल web series की तलाश में है तो इससे बेहतर कुछ हो ही नही सकता । यह वेबसेरिएस Youtube पर उपलब्ध है।
Abhay
Abhay zee5 की ओरिजनल वेबसीरीज में से एक है ।इसकी कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है और ये एक क्राइम इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर अभय प्रताप सिंह के इर्द – गिर्द घूमती है जिसका दिमाग किसी शातिर गुनहगार की तरह चलता है और वो अपने केस को सॉल्व करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तयार है। इसका काम है क्राइम की अंधेरी दुनिया में कदम रखकर मासूम लोगो की जान बचाना हैं ।
Hostages
Hostages hotstar पर 2019 में released webseries है । ये कहानी है आनंद फैमिली की जिनके घर में चार नकाबकोश घुस आते है और उन्हे बंदी बना लेते है । अब Dr Mira Anand के पास करो या मरो की स्थिति है और उनके लिए अपनी फैमिली को बचाना सबसे जरूरी है । ये web series एक्शन , ड्रामा , और मिस्ट्री से भरपूर है।
The forgotten Army
The forgotten army एक बेहतरीन webseries है इसके अंदर दिखाया गया है की कैसे Lieutenant Sodhi और उनकी आर्मी भारत की आजादी के लिए वर्ल्ड वार 2 के दौरान लड़े थे। इस web series में एक सैनिक की नजरो में देश के महत्व को बखूबी दिखाया गया है।
Asur
अगर आप mysterious और थ्रिलर पर आधारित वेबसरीज देखना पसंद करते है तो Asur आपके लिए है । यह वेबसीरीज आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। इसमें एक अनोखी क्राइम थ्रिलर कहानी है जो की भारतीय इतिहास और मानवता पर आधारित है ।webseries को लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया और ये आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।
Inside Edge
Inside edge prime video पर रिलीज हो चुका है। और ये मुंबई के एक T20 क्रिकेट फ्रेंचाइजी टीम की कहानी है जो पावरप्ले लीग खेल रही है। सीरीज में आपको सेल्फिसनेस के साथ प्यार, पैसा और पावर देखने को मिलेगा। इसमें आपको गेम के पीछे चलने वाले गेम के बारे में पता चलेगा जो की आपके होश उड़ा देगा।
Sacred Games
Sacred games भारत की सबसे प्रसिद्ध webseries में से एक है । ये कहानी है पुलिस ऑफिसर सरताज सिंह की जो की मुंबई के क्रिमिनल गायतोंडे को रोकने के लिए पूरी जी जान लगा देता है। इसमें आपको एक्शन,ड्रामा और पॉलिटिक्स देखने को मिलेगा जो की इसे काफी इंट्रेस्टिंग बनाता है।
1962 The War in the Hills
1962: The war in the hills सच्ची घटनाओं से प्रभावित फिल्म है जिसे hotstar पर रिलीज किया गया है। ये कहानी है एक भयानक जंग की जो की c company के 124 भारतीय जवानों ने 3000 चाइनीज सिपाहियो से अपनी आंखरी सांस तक लड़ी थी जिसमे उन्हे लीड कर रहे थे मेजर सूरज सिंह। सीरीज का genre war drama पर आधारित है।
College Romance
जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा होगा ये कहानी है ये कहानी है तीन कॉलेज के दोस्त करन,ट्रिप्पि और नईरा की जिनकी अपनी अपनी कहानी है। करन कॉलेज की सबसे हॉटेस्ट लड़की दीपिका का boyfriend है वही ट्रिप्पी को अभी तक कोई साथी नही मिला है और वो किसी की तलाश में है। सीरीज काफी फनी और रोमांटिक है ।
Kota Factory
Kota factory education की फील्ड में एक बेहतरीन web series साबित हुई। ये कहानी है कोटा के एक JEE की तयारी करने वाले छात्र की जो की अपने माता पिता को छोड़ कर यहा कोटा में पढ़ाई करने के लिए आया है। इस सीरीज में उसके संघर्ष,प्यार और दोस्ती को दिखाया गया है। ये सीरीज स्टूडेंट्स को जरूर देखनी चाहिए।
Aarya
Hotstar पर रिलीज इस webseries को स्पेनिश webseries penoza से प्रभावित होकर बनाया गया। Arya me हमे आर्या नाम की औरत की कहानी के बारे में पता चलता है जो की अपनी फैमिली बिजनेस की वजह से मुसीबत में पड़ जाती है। कुछ समय तक सबकुछ सहने के बाद वह एक के बाद एक अपनी सारी प्रॉब्लम्स को खत्म करती है।
Broken but beautiful
Broken but beautiful alt balaji पर रिलीज की गई web series है जिसमे बेतहासा प्यार,रोमांस और दिल का टूटना है। इसके तीन सीजन है जहा पहले दो सीजन में कहानी है वीर और समीरा के प्यार की वही दूसरे सीजन में कहानी है अगस्त्य और रूमी की। इस web series को देखने के बाद लोगो का काफी अच्छा रिस्पॉन्स रहा ।
Indori Ishq
Indori ishq रोमांस और धोखाधड़ी पर आधारित webseries है। ये कहानी है कुनाल और तारा की जो की एक दूसरे से बेहद प्यार करते है। सब कुछ एक खुशनुमा लव स्टोरी की तरह सही चल रहा था पर तभी कहानी में twist तब आता है जब कुनाल को पता चलता है की तारा उसे धोखा दे रही है । अब कुनाल के पास दो रास्ते है, या तो वो तारा को भूल जाए या या उसके साथ compromise कर ले।
Chacha vidhyak hai humare
चाचा विधायक है हमारे एक फनी और एंटरटेनिंग web series है। ये कहानी है रोनी की जिसकी पूरी जिंदगी ही झूठ पर टिकी हुई है। पूरी दुनिया में उसने ये ढिंढोरा पीट रखा है की उसके चाचा विधायक है और वो भी एक लीडर बनना चाहता है। पर सच तो ये है की वो एक 26 साल का जॉबलेस लड़का है जिसका की उसके सरनेम के अलावा विधायक से कोई रिश्ता नहीं है।
Special Ops
Special ops hotstar पर रिलीज हुई एक web series है जिसमे भारत में हुए आतंकी हमलों को आधार बनाकर कहानी को रचा गया है। कहानी है एक स्पेशल एजेंट हिमंत सिंह की जो की 19 सालो से उस मास्टरमाइंड आतंकी की तलाश में है जिसने भारत में इन सभी कारनामों को अंजाम दिया। और आगे चलकर हिमंत को उसकी टीम मिलती है जो उसका इस काम में साथ देती है।
Apaharan
Apaharan alt balaji पर released webseries है जिसमे कहानी है उत्तराखंड के एक लालची पुलिस वाले की जिसे एक लड़की की request पर उसे उसकी शादी से किडनैप करना होता है। प्लान ये रहता है की किडनैप करके आसानी से पैसे निकलवा कर लड़की को छोड़ देना। लेकिन जैसे जैसे सिलसिला आगे बढ़ता है वैसे वैसे इंस्पेक्टर को ये पता चलता है की वो एक साजिश का हिस्सा है। कुछ भी वैसा नही है जैसा दिख रहा था।
Gullak
Sony Liv पर released ये सीरीज बाकी webseries से काफी अलग है । इसमें कहानी है नॉर्थ इंडिया के एक मिडिल क्लास मिश्रा परिवार की जिसके घर में हर रोज कुछ न कुछ तालमोल लगी रहती है। बेटा UPSC की तयारी कर रहा है तो मां के उतने ही बड़े सपने। इसको देखने के बाद आप इसे अपनी जिंदगी से काफी relate कर पाएंगे।
Criminal justice
ये web series hotstar पर रिलीज हो चुकी है। इस web series में कहानी है आदित्य नाम के लड़के की जिसपर मर्डर का चार्ज लगा है। मुंबई में एक रात उसकी टैक्सी में एक लड़की आती है जो की ड्रग्स के नशे में उसके साथ संबंध बना लेती है। जब आदित्य की नींद टूटती है तब उस लड़की की हत्या हो चुकी होती है। अब आगे ये देखना होता है की कैसे वह अपने आपको निर्दोष साबित करेगा।
Bandish Bandit
Bandish bandits एक अनोखे plot पर सेट है। इसमें आपको संगीत और प्यार दोनो का संगम दिखाई देगा। एक बड़े शहर की संगीतकार लड़की और एक छोटे शहर का संगीतकार लड़का एक साथ collaborate करते है ताकि वो अपनी निजी गोल्स पूरे कर सके। समय के साथ साथ उनके मन में एक दूसरे के लिए रिस्पेक्ट और प्यार बढ़ते ही जा रहा था। हालांकि बाद में सब कुछ बदल जाता है और दोनो की दूरियां बढ़ जाती है तो क्या वो दोबारा एक हो पाएंगे।
Hey Prabhu
Mx original पर बनी ये webseries हर उस नौजवान को देखनी चाहिए जिन्हे लगता है सोशल मीडिया influencers की लाइफ में कोई दिक्कत नही होती। ये कहानी है तरुन प्रभु नाम के एक युवक की जिसकी ट्विटर और स्नैपचैट पर काफी अच्छी फॉलोइंग है पर धीरे धीरे उसे अहसास होता है की ऑनलाइन क्रिडेंशियल्स होने से उसकी real life situation सही नही हो जाएगी। उसकी लाइफ में बहुत सारी प्रॉब्लम्स है वह अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस खो चुका है क्योंकि उसे sexual disease ho चुका है।
Bang Baaja Baaraat
Bang baaja baaraat YRF originals webseries है। इस webseries में दो लोग जो बिल्कुल ही अलग background से है , प्यार करने लगते है और फिर शादी करने का फैसला लेते है लेकिन बिना अपने परिवार वालो के आशीर्वाद लिए वो शादी नही करेंगे। फिर 3 शादी के 3 दिन पहले वे एक दूसरे को अपने पैरेंट्स से मिलवाते है फिर उसके बाद जो होता है वो तो आपको देखकर ही पता चलेगा।
Made in heaven
Made in heaven Amazon prime पर released webseries है जो की कहानी है दो दिल्ली के वेडिंग प्लानरस करन और तारा की इसमें आपको भारतीय शादियों के पीछे होने वाले ट्रेडिशंस और एस्पिरेशंस के बारे में पता चलेगा। सीरीज में आपको जमकर ड्रामा और रोमांस देखने को मिलेगा तो अगर आप किसी ऐसी ही वेबसरीज की तलाश में है तो इसे जरूर देखे।
Breathe
Breathe Amazon prime पर released web series है जिसमे कहानी है एक पिता की जो की अपने बेटे को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। चाहे उसे किसी को मारना ही क्यों न पड़े इसके लिए। असल में उसके बेटे जोश को लंग्स की बीमारी है और वह सिर्फ 6 महीने तक जिंदा रह सकता है। और उसका पिता अपने बेटे का लंग्स ट्रांसप्लांट करवाना चाहता है। लेकिन जोश का डोनर नंबर आने में अभी काफी टाइम है इसलिए उसका पिता उसके सारे donors को मरता जा रहा है।
Panchayat
Panchayat Amazon prime par बनाया गया webseries है जिसमे कहानी है अभिषेक नाम के एक नौजवान इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की जो की एक गांव में नौकरी की कमी की वजह से पंचायत सेक्रेटरी के तौर पर नौकरी करने गया है और वह गाव वालो और उनके रहने के तौर तरीको को समझ नही पा रहा है। अब वह यहा से परेशान हो गया है और यहां से जल्दी से जल्दी निकलना चाहता है। और इसके लिए वह CAT की तैयारी भी कर रहा है।
High
High एक Mx original webseries है जिसमे शिव माथुर एक ऐसा वायक्ती जो अपनी लाइफ से परेशान है । वह एक ड्रग addict है पर दिल का अच्छा है । एक दिन वह एक rehab center me जाता है जो की तीन डॉक्टर्स द्वारा चलाया जा रहा था, dr. Sridhar Roy,nakul और श्वेता। इन डॉक्टर्स ने rehab में एक ऐसा पिल बनाया जो की पूरे ड्रग्स मार्केट में छा गया और हर कोई ड्रग्स की जगह इन्हे लेने लगा । इसे वो मैजिक के नाम से बुलाते है। तो क्या है इस मैजिक का सीक्रेट?
Sunflower
Sunflower हाल ही में released webseries है जो लोगो के दिलो पर छा गई है। ये एक मर्डर मिस्ट्री बेस्ड webseries है जो की एक मिडिल क्लास हाउस society “sunflower” में बेस्ड है। सब कुछ सही चल रहा था पर तभी एक मर्डर हो जाता है। अब क्या है इस मर्डर का रहस्य वो पुलिस को पता लगाना है।
Undekhi
Undekhi sonyliv पर रिलीज हुई webseries है जिसकी शुरुआत होती है सुंदरबन में हुए एक पुलिस ऑफिसर के मर्डर के साथ जिसकी investigation करने के लिए इंचार्ज होते है दिब्येंदु भट्टाचार्य फिर आगे की कहानी बेस्ड है शिमला में जहा एक शादी के फंक्शन में नाचने वाली लड़की को गोली मार दी जाती है और उसके गवाह होते है उसके दोस्त और एक फोटोग्राफर।
Bombay Begum
Bombay Begum Sony Liv पर released webseries है जिसमे कहानी है bombay की कुछ औरतों की जिसमे लिली जो की बॉम्बे के चॉल रहने वाली है और उसके पहले वो एक बार डांसर थी। अब वो अपनी रोजी रोटी के लिए लोगो के साथ स्कैम और फ्रॉड करती है और अपना और अपने बेटे का ख्याल रखती है। वही रानी जो बैंक की CEO है ,वह बैंक के प्रॉब्लम्स को छुपाने में लगी है। दूसरी तरफ है रानी जो अपने पति को खुश करने में लगी है।
Bhokal
भोकाल Mx original की एक webseries है जो की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसके मुख्य किरदार है नवीन सिखेरा जिनकी नई नई पोस्टिंग हुई है मुजफ्फरनगर में as SSP। ये शहर दो गैंग्स द्वारा चलाया जाता है। पूर्व में shaukeen गैंग तो पश्चिम में dedha brothers gang। Naveen ने यहा की हालत देखी की हर जगह दहशत का माहोल है कोई की उन गैंग्स के खिलाफ बोलने को खड़ा नही है। अब नवीन इसे किस तरह पूरे डिस्ट्रिक्ट का सबसे सुरक्षित शहर बनाएगा ये तो देखने पर ही पता चलेगा।
Bard of Blood
Bard of blood Netflix पर released webseries है जो की एक रेस्क्यू मिशन पर बेस्ड है इसमें तीन इंडियन स्पाइस को आतंकवादियों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था जिन्हे बचाने के लिए इंडिया से तीन एजेंट्स को भेजा जाता है अब वो एजेंट्स इनकी और अपनी जान को कैसे बचाएंगे ये तो वक्त ही बताएगा।
Yeh meri family
Yeh meri family tvf द्वारा बनाई गई एक webseries है जिसमे एक बारह साल के बच्चे harshu की एडोलसेंट लाइफ को दिखाया गया है। इसमें उसे लगता है की उसके पैरेंट्स उसके बारे में अच्छा नही सोचते और केवल उसके बड़े भाई को ही मानते है पर सच कुछ और ही है जो हर्षु को धीरे धीरे पता चलता है। इस सीरीज को देखकर आपको अपने बचपन की याद आ जाएगी ।
Permanent Roommates
Permanent roommates कहानी है एक कमिटमेंट की। इस कहानी में है दो किरदार, तान्या और मिलकेश। दोनो एक दूसरे से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है। कुछ टाइम बाद मिलकेश अमेरिका से इंडिया वापस आ जाता है और तान्या को surprise देता है। वह तान्या से एक दूसरे से शादी करने की बात करता है पर तान्या नही मानती है और कुछ समय उसके साथ बिताती है। फिर धीरे धीरे उनके बीच कुछ ऐसा होने लगता है की दोनो शादी करने का फैसला करते है।
Pitchers
Tvf pitchers एक बेहतरीन webseries में से एक है। इस webseries में कहानी है 4 दोस्तो की जो की अपना खुद का स्टार्टअप लॉन्च करना चाहते है । पर धीरे धीरे कुछ ऐसी सिचुएशन आती है जिसको लेकर इनके बीच में मतभेद हो जाता है पर आंखीर में इन्हे समझ आ जाता है की इन्हे लाइफ में क्या करना है। ये सीरीज सिलिकॉन वैली webseries से प्रभावित है।
Flames
Flames एक टीवी सीरीज है जिसमे ढेर सारा comedy,love और ड्रामा है । ये कहानी है क्लास टॉपर रजत की जो की ट्यूशन क्लास में आई नई लड़की इशिता से प्यार करने लगता है। ये webseries आपको उस टाइम में ले जाएगी जहा अपने क्रश के साथ टाइम स्पेंड करना उसके होमवर्क में हेल्प करवाना लगता था।
Final Words
तो दोस्तो ये थे वो top web series in hindi जिन्हे आप enjoy कर सकते है। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे।