कंप्यूटर, लैपटॉप या फोन का उपयोग करने वाले लोगों के लिए Antivirus कोई अनसुनी चीज नही है। सभी लोग इस Software से भली भांति परिचित तो होंगे लेकिन आज हम आपको इसी एंटीवायरस से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियों के बारे में बताएंगे।
दोस्तों क्या आपको पता है की एंटीवायरस का आविष्कार किसने किया था और सबसे पहले इसका अविष्कार कहा हुआ था अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
एंटीवायरस क्या है ?
एंटीवायरस एक प्रोग्राम कोड है जो सिस्टम मतलब फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप में जाकर वायरस और करप्ट फाइल्स की पहचान करके उन्हे डिलीट कर देता है। इससे आपके फोन लैपटॉप या कंप्यूटर के डेटा, फोटो और वीडियो आदि सुरक्षित रहते हैं।
एंटीवायरस का आविष्कार किसने किया ?
सर्वप्रथम एंटीवायरस का आविष्कार 1987 में Bernd Fix नामक कंप्यूटर वैज्ञानिक ने, Vienna वायरस के लिए के लिए एक एंटीवायरस बनाया था, लेकिन कुछ लोग Bernd Fix को एंटीवायरस के आविष्कारक का श्रेय नही देते हैं।
एंटीवायरस को बनाए जाने के बाद बहुत से ऐसे कंप्यूटर यूजर्स को इससे फायदा मिला जो अपने कंप्यूटर में वायरस आने के काफी परेशान थे और वह उसका हल ढूंढ रहे थे और लेकिन सबसे ज्यादा राहत उन्हें तब मिली जब 1991 में एक नॉर्टन एंटीवायरस आया। फिर इसी तरह G Data Software और Ultimate Virus Killer को बनाया गया था।
यहां से अब कई तरह के एंटीवायरस बनाने की शुरुआत की गई और उसके बाद काफी अच्छे एंटीवायरस अच्छी कंपनियों द्वारा तैयार किए जाने लगे और आज के समय में बहुत ही अच्छे एंटीवायरस आपको प्ले स्टोर या वेबसाइट के माध्यम से मिल जाते हैं।
एंटीवायरस से संबंधित जानकारी
विभिन्न एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का नाम:- MCAfee, Avast, AVG, Norton आदि
विभिन्न एंटीवायरस एप्स:-
- AVG AntiVirus For Android 2018 ,
- Clean Master: Space Cleaner & Antivirus ,
- 360 Security: Free Antivirus,Booster,Space Cleaner ,
- Kaspersky Mobile Antivirus: AppLock & Web Security,
- Avast Antivirus 2018
- NQ Security Lab Antivirus Free: Virus Cleaner
एंटीवायरस कंप्यूटर में कैसे काम करता है ?
जब हम अपने PC में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करते हैं तब यह हमारे सिस्टम में मौजूद सभी फाइल्स को अच्छी तरीके से स्कैन करता है तथा स्कैन करते समय हर एक फाइल्स को अलग-अलग स्कैन करता है ताकि कंप्यूटर में मौजूद फ़ाइल और वायरस के बीच अंतर पता चल सके और फिर इस तरह से यह कंप्यूटर में मौजूद डेटा फाइल्स में मौजूद वायरस की पहचान करके उन्हें डिलीट कर देता है।
Antivirus होने के फायदे
- सर्वप्रथम यह आपके कंप्यूटर को सुरक्षित रखता है।
- यह आपके पर्सनल डाटा को किसी हैकर के हाथों चोरी होने से बचाता है।
- यह हर फाइल को स्कैन करता है इससे आप वो फाइल आसानी से हटा सकते हैं जिसकी आपको जरूरत नही है।
ये भी पढ़े:
- वाईफाई का आविष्कार वास्तव में एक कारनामा है यहां जाने कैसे
- क्या आपको पता है की रडार का आविष्कार किसने किया?
आज अपने क्या सीखा
दोस्तों आज हमने सीखा की एंटीवायरस की खोज किसने की और Antivirus ka avishkar किसने किया था। तो अब हम उम्मीद करते है की इस लेख में साझा की हुई जानकारी आपको महत्पूर्ण लगी होगी।