Azithromycin Uses In Hindi | एज़िथ्रोमाइसिन के फायदे, नुकसान, खुराक

Azithromycin एक मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक है जो बैक्टीरिया से होने वाले infection के खिलाफ काम करती है, यह एंटीबायोटिक हमारे शरीर मे बैक्टीरियल इंफेक्शन के दौरान बनने वाले बैक्टीरिया के विकास को रोकती है। 

आज के इस लेख में हम Azithromycin Uses In Hindi, इसके साथ एज़िथ्रोमाइसिन के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Azithromycin Uses In Hindi

  • Azithromycin आमतौर पर कान के इंफेक्शन, निमोनिया और ट्रैवलर्स डायरिया जैसी बीमारियों पर असर करती है।
  • यह सांस से संबंधित कुछ बीमारियों में भी प्रिस्क्राइब की जाती है।
  • कई बार इसका उपयोग त्वचा से सम्बंधित रोगों के इलाज में भी किया जाता है।
  • कुछ ख़ास परिस्थितियों में इस का उपयोग आंतो के इंफेक्शन और यौन संक्रमण के इलाज में भी किया जाता है।
  • कोरोना के दौरान डॉक्टरों ने इस दवा को काफी मरिजों को प्रिस्क्राइब किया था क्योंकि यह सांस की बीमारियों में काम करती है।
  • बच्चों को ये कान, नाक, आँख, फेफड़ों, त्वचा के संक्रमण में भी दी जाती है।
  • इस दवाई को इबोला और ज़ीका वायरस पर भी प्रभावी माना गया है।

Note: यह एंटीबायोटिक सर्दी, खांसी, फ्लू पर काम नही करती, इसलिए इसे मौसमी संक्रमण के वक़्त नही लेना चाहिए वरना इस एंटीबायोटिक असर शरीर पर नहीं जाता है। याने की आपका शरीर इसके लिए रेसिस्टेंट बॉडी डिवेलप कर लेता है।

एज़िथ्रोमाइसिन के फायदे

  • ब्रोंकाइटिस (सांस से जुड़ी बीमारी में लाभदायक)
  • साइनसाइटिस (श्वसन नलिका की समस्या)
  • टॉन्सिल्स (गले की गांठे)
  • श्वसन तंत्र के रोग 
  • त्वचा से जुड़े रोग
  • बैक्टेरियल इंफेक्शन 

Side Effects Of Azithromycin

  •  चक्कर आना
  •  पेट दर्द
  •  जी मिचलाना
  •  बुखार
  •  दस्त
  •  उल्टी
  •  सीने में दर्द 
  •  सिरदर्द
  •  बेहोशी 
  •  हाई ब्लड प्रेशर
  •  गले की तकलीफ
  •  एब्डोमिनल दर्द
  •  पीलिया
  •  खुजली
  •  चेहरे, गले, जीभ, होंठ, आंख, हाथ पैरों में सूजन
  •  थकावट
  •  कमजोरी

 इसका अधिक समय तक सेवन स्यूडोमेम्ब्रांसस कोलाइटिस का कारण भी बन सकता है।

एज़िथ्रोमाइसिन की खुराक

Azithromycin एंटीबायोटिक दबाई को रोगी के वजन, लिंग, आयु के साथ पिछले इलाज को देखते हुए दिया जाता है इसके साथ इसकी खुराक रोगी की बीमारी की गंभीरता पर भी निर्भर करती है। एज़िथ्रोमाइसिन की खुराक के बारे में अधिक जानने के लिए निचे पढ़ें।

  • बच्चों को Azithromycin 250mg की एक टेबलेट 3 दिन तक दिन में 2 बार।
  • वयस्क को Azithromycin 500mg दिन 2 बार।
  • बुजुर्गों को Azithromycin 250mg दिन 3 बार।

इसकी खुराक बीमारी के प्रकार में बदल भी सकती है। गम्भीर रोग होने पर यह 7 दिन तक भी ली जा सकती है।

एज़िथ्रोमाइसिन से सम्बंधित चेतावनी

  • अगर आपको किसी भी प्रकार के एंटीबायोटिक से एलर्जी है और इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर परामर्श लें।
  • यदि आपको लिवर से सम्बंधित रोग, किडनी से जुड़े रोग या कोई मांसपेशियों से जुड़े रोग हैं तो इसका सेवन करने से बचें।
  • इस दवा के सेवन से दिल की धड़कने बढ़ने की संभावना होती है तो अगर आप दिल के मरीज हैं तो आपको इसका सेवन नहीं करना है।
  • किसी भी प्रकार के इम्यूनाइजेशन वैक्सीनेशन से पहले आप डॉक्टर को बता दें कि आप इस दवा का सेवन कर रहे हैं क्योंकी इस दवा के दौरान रोगप्रतिरोधक वेक्सीनेशन काम नही करती।
  • दांत से जुड़ी किसी भी प्रक्रिया से पहले अपने डॉक्टर को इसके उपयोग के बारे में बताएं।
  • प्रेग्नेंसी के दौरान इस दवाई का उपयोग सावधानी पूर्वक करें।
  • ब्रेस्टफीड कराने वाली माएँ भी इस दवा का सेवन करने से पहले परामर्श करें।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment