WWW Ka Avishkar Kisne Kiya

www का पूरा नाम world wide web है। आप सब ने तो इसके बारे में सुना ही होगा, पर क्या आपको पता है की www क्या है और WWW Ka Avishkar Kisne Kiya चलिए आपको बताते है।

WWW क्या है?

वर्ल्ड वाइड वेब में बहुत सारे इन्फॉर्मेशन वेबसाइट और वेब पेज के रूप में एकत्रित होता है। www इंटरनेट की मदद से चलता है और http द्वारा एक्सेस किया जाता है तथा URL द्वारा लोकेट किया जाता है।

आज के समय में किसी भी चीज की जानकारी आसानी से मिल जाती है वर्ल्ड वाइड वेब द्वारा। वर्ल्ड वाइड वेब में सभी जानकारी एचटीएमएल फॉरमैट द्वारा स्टोर की जाती है।और इसके साथ ही इसके अंदर कई सारे हाइपर्लिंकस भी मौजूद होते है।

WWW का आविष्कार किसने किया ? (WWW Ka Avishkar Kisne Kiya)

आज के समय में इंटरनेट की मदद से हर कोई वर्ल्ड वाइड वेब से जुड़ा हुआ है किसी भी चीज की जानकारी हमें आसानी से और कुछ सेकंड में ही वर्ल्ड वाइड वेब में मिल जाती है। किसी भी पेज या वेबसाइट को खोलने के लिए हमें बस एक लिंक पर क्लिक करना होता है।

लेकिन क्या आपको पता है की www का आविष्कार किसने किया अगर नहीं तो हम आपको बताते है – www का आविष्कार Tim Berners Lee द्वारा किया गया था । एक प्रकार से www इंटरनेट की मदद से कई सारे सर्वर और कंप्यूटर को एक साथ जोड़ता भी है

WWW का आविष्कार कब हुआ?

12 मार्च सन् 1989 को टीम बर्नर्स ली द्वारा www का आविष्कार हुआ था। यह एक ब्रिटिश वैज्ञानिक के नाम से जाने जाते है जिन्होंने www को हमारे इंटरनेट क्षेत्र में लाया।

WWW की शुरुआत कैसे हुई?

टीम बर्नर्स ली ने वेब के साथ साथ और हाइपर लिंक्स को भी इवेंट किया था, इसके साथ साथ वर्ल्ड वाइड वेब के सभी फीचर्स को बनाते हुए इन्होंने www को एक इंटरनेट मैनेजमेंट (आईएम) के रूप में सबमिट किया।

उस समय ये वैज्ञानिक CERN में काम कर रहे थे। इन्होंने दुनिया भर के संस्थाओं के बीच में सूचना का एक साधारण और आसान माध्यम निकलते हुए www की शुरुवात कर दी।इसके बाद भी बहुत से वैज्ञानिकों ने इसके ऊपर अपना अपना प्रस्ताव रखा था पर टीम बर्नर्स ली पहले वैज्ञानिक थे। www दुनिया भर में प्रचलित होने लगा और आज हर एक काम और सूचना प्रचार के लिए www की मदद ली जाती है।

दुनिया की सबसे पहली वेबसाइट कौन सी है और इसे कब बनाया गया था ?

दुनिया की सबसे पहली वेबसाइट info.cern.ch है। और इसे सन् 1991 अगस्त को टीम बर्नर्स ली द्वारा ही बनाया गया था।और ब्रिटिश वैज्ञानिकों द्वारा इसे लोगो को लाइव दिखाया भी गया था। इस वेबसाइट के लिंक से हर कोई दुनिया की पहली वेबसाइट को देख सकता है। आज के समय में हाइपरलिंक के साथ-साथ इमेज ,टैक्स ,वीडियो सब कुछ एक वेब पेज में डाला जा सकता है ,परंतु दुनिया की पहली वेबसाइट होने के कारण इसमें ज्यादा कुछ डाला नहीं गया था।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment