भारत में शेयर बाजार खुलने का समय और दिन | Share Market Timing in Hindi

शेयर मार्केट में निवेश करने वाले नए निवेशको के बिच अक्सर यह कंफ्यूजन रहता है, की शेयर मार्केट कब खुलता है और इसके काम करने की अवधि कितने समय की होती है। हम आपको इस लेख में बतायेगे की शेयर मार्केट का सही टाइमिंग क्या है (Share Market Timing in Hindi) और शेयर मार्केट कब बंद होता है, चलिए जानते है।  

Share Market Timing in Hindi

शेयर मार्केट कब खुलता है? (Share Market Timing in Hindi)

Share Market में निवेशक अलग अलग जगहों पर अपना पैसा लगाते है। जिसमे MCX और NCDX जेसे अन्य मार्किट भी शामिल होते है। इन सभी मार्किट में ट्रेड करने का समय भी थोडा अलग होता है। शेयर मार्केट सभी देशो में अलग अलग टाइम पर खुलता है और बंद होता है। 

भारतीय शेयर बाजार की बात करे तो, यहा पर BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी सोमवार से शुक्रवार तक खुले रहते है। इसके साथ ही यह दोनों मार्केट शनिवार और रविवार को बंद रहते है।

यह हफ्ते में 5 दिन खुले रहते है, इसके अलावा यदि किसी तरह का गैज़ेटेड हॉलिडे आता है, तो यह उस दिन भी बंद रहते है, जेसे 26 जनवरी या 15 अगस्त है, इसे दिन शेयर मार्केट में ट्रेड नही होती है।  

भारत में शेयर बाजार खुलने का समय (Share Market Kitne Baje Khulta Hai)

भारतीय शेयर बाजार NSE और BSE की बात करे जिसमे जड़तार कम्पनी लिस्टेड होती है। इन दोनों में शेयर की खरीदी और बिक्री सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजकर 15 मिनट से शुरू होती है, जो दिन के 3 बजकर 30 मिनट तक खुली रहती है। इस बिच आप शेयर में ट्रेडिंग कर सकते है।  

भारत में शेयर बाजार NSE और BSE खुलने और बंद होने का समय: 9:15 AM से 3:30PM

अगर आप कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते है, तो इसमे आपको दो तरह के मार्केट मिलते है। जिसमे MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) और NCDEX (नेशनल कमोडिटी एंड डेरीवेटिव एक्सचेंज) मलते है।

इनके खुलने का समय अलग होता है, यह सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से लेकर रात के 11 बजकर 30 मिनट तक खुले रहते है लेकिन NCDEX शाम 5 बजे बंद हो जाता है, वही MCX में ट्रेड 11:30 तक होती है । 

ये भी पढ़े: आज का सोने का भाव

चलिए अब जानते है की शेयर बाजार कब 1 घंटे के लिए खुलता है।

शेयर बाजार कब 1 घंटे के लिए खुलता है? 

हमेशा शेयर बाजार उसके निश्चित समय पर ही खुलता है और बंद होता है और जब कोई रास्ट्रीय छुट्टी होती है उस समय मार्केट बंद होता है लेकिन आपको बता दे की साल में एक बार शेयर मार्केट 1 घंटे के लिए खुलता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है ।

आपको बता दे की दीवाली के दिन शेयर बाजार सिर्फ एक घंटे के लिए खुलता है। इस दिन होने वाली ट्रेडिंग को मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है। इस दिन शेयर बाजार की छुट्टी होती है, लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग करने के लिए सिर्फ 1 घंटे के लिए बाजार को खोला जाता है। इस दोरान शेयर बाजार के निवेशक अपना छोटा निवेश करके अपने व्यापरिक मुहूर्त की परंपरा को निभाते हैं। 

क्या होता है, मुहूर्त ट्रेडिंग का समय?

मुहूर्त ट्रेडिंग का समय अलग होता है जब भी दिवाली होती है, उस दिन विशेष मुहूर्त में मार्केट को खोला जाता है। इस साल 12 नवंबर को दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग का समय शाम 6 बजे 15 मिनट से एक घंटे के लिए रखा गया था, जो की 7:15 बजे तक खुला होगा इस दोरान आप मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते है। 

भारतीय संस्कृति के अनुसार देश के कई हिस्सों में दिवाली के साथ नए वित्त वर्ष की शुरुआत की जाती है, इसके लिए इस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग रखी जाती है। जिसके लिए खास मुहूर्त का समय देखकर बाजार को एक घंटे के लिए खोला जाता है। 

ऐसा माना जाता है, की इस दिन खास मुहूर्त में किया गया निवेश बहुत शुभ होता है मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशक अपना आंकलन कर खरीदी शुरू करते है।

ये भी पढ़े: 

दोस्तों इस लेख में हमने जाना की शेयर मार्केट कितने बजे खुलता है (Share Market Kitne Baje Khulta Hai) और कितने बजे बंद होता है। हमे उम्मीद है आपको इस लेख में बतई हुई जानकारी सही लगी होगी।

Leave a Comment