REET Full Form In Hindi | REET चयन प्रक्रिया, पात्रता, नौकरी

REET के बारे में: दोस्तों क्या आपको रीट के बारे में पता है, अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े क्योकि यहां हमने आपको REET Full Form In Hindi, REET के चयन प्रक्रिया, पात्रता, और नौकरी कहा मिलती है इसके बारे में बताया है।

Reet Full Form In Hindi

Reet का फुल फॉर्म Rajasthan Eligibility Examination for Teacher होता है, जिसे Rajasthan Teacher Eligibility Test (RTET) भी कहा जाता है। और Reet Full Form In Hindi राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा‘ होता है।

Reet Exam Kya Hai

Reet राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाने वाला एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। यह राजस्थान में तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित किया जाता है।

यह परीक्षा दो अलग-अलग स्तर में आयोजित होता है। जोकि प्राथमिक शिक्षक और उच्च प्राथमिक शिक्षक के पद पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है।

Reet के लिए पात्रता

जैसा कि हमने आपको बताया कि Reet Full Form In Hindi राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा होता है, तो इस परीक्षा को देने के लिए योग्यता का पालन करना होता है, जो कि निम्नलिखित है- 

  1. सबसे पहले 12 की परीक्षा में 50% अंकों के साथ पास होती जरूरी है।
  2. उसके बाद ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करनी होती है या प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के दो वर्ष पुरे होने चाहिए।
  3. ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के साथ-साथ Diploma in Elementary Education या Bachelor of Elementary Education में भी उत्तीर्ण होना होता है।
  4. NCTE Regulation के अनुसार एक साल की B.Ed के अंतिम वर्षीय परीक्षा भी उत्तीर्ण करना होता है।
  5. इस एग्जाम को देने के लिए 18 वर्ष न्यूनतम आयु होनी चाहिए है और अधिकतम आयु के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है, इस एग्जाम को कोई भी व्यक्ति दे सकता है।

Reet Selection Process In Hindi

Reet की परीक्षा दो स्तर पर आयोजित किया जाती है और इन दोनों स्तर के परीक्षा को देने के लिए निर्धारित किए गए योग्यता का पालन करना होता है।

परीक्षा को क्लियर कर लेने के बाद Reet परीक्षा में प्राप्त किए गए अंक और ग्रेजुएशन डिग्री में प्राप्त किए गए अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है।

इस मेरिट लिस्ट में जिस भी उम्मीदवार का नाम आता है, उन्हें तृतीय श्रेणी शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाता है।

रीट के बाद क्या करियर हो सकता है?

जैसा कि हमने आपको बताया कि Full Form Of Reet, Rajasthan eligibility examination for teacher होता है, तो आपको इसके नाम से हि समझ में आ रहा होगा कि इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद राजस्थान में शिक्षक के पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त होती है। 

इस एग्जाम में 2 लेवल होते हैं, जिसमें से level 1 की परीक्षा देने पर प्राइमरी शिक्षक के पद पर नौकरी मिलती है, और level 2 की परीक्षा देने के बाद अपर प्राइमरी शिक्षक के पद पर नौकरी मिलती है।

रीट एग्जाम को कौन दे सकता है?

रीट एग्जाम को देने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। कोई भी प्रासंगिक शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बस रीट एग्जाम को देने के लिए उम्मीदवार को निर्धारित किए गए योग्यता का पालन करना होता है।

रीट इतना ज्यादा फेमस क्यों है?

अब तो आप सभी जान ही गए हैं कि Reet Exam Full Form Rajasthan eligibility examination for teacher होता है। तो आपको यह भी पता चल गया होगा कि यह एग्जाम राजस्थान में दिलाया जाता है। आपको बता दें कि यह राजस्थान के सबसे मशहूर एग्जाम में से एक है।

इस एग्जाम को देने के लिए काफी उम्मीदवार इच्छुक होते हैं और इस परीक्षा के माध्यम से प्राथमिक और अपर प्राथमिक शिक्षक के रूप में चयन किया जाता है। इसीलिए यह एग्जाम बहुत फेमस है।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment