Qutub Minar Ki Lambai: कुतुब मीनार एक बहुत बड़ा स्तंभ है और दुनिया के विरासतों में से एक है। कुतुब मीनार को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है और अगर आप भारत के निवासी है तो आपको तो कुतुब मीनार की खासियत के बारे में पता ही होगा।
पर आप में से कई लोगो को क़ुतुब मीनार की लम्बाई नहीं पता होती, इस लेख में हमने आपको क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है (Qutub Minar Ki Lambai) और क़ुतुब मीनार से जुडी बहुतसी जानकारी साझा की है ।
क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है( Qutub Minar Ki Lambai Kitni Hai)
चलिए हम आपको बताते है क़ुतुब मीनार की लम्बाई 238 फीट लंबी होती है और इसे अगर मीटर में जाने तो Kutub Minar Ki Unchai 72 Metre Hai। शुरुवात में ये स्तंभ इतनी ऊंची नहीं थी बाद में इसकी मंजिल को बढ़ाया गया।
कुतुब मीनार का निर्माण कब और किसने करवाया?
क़ुतुब मीनार का निर्माण सुल्तान कुतुब उद्दीन ऐबक ने करवाया था यह उस समय के मुस्लिम शासक हुआ करते थे। इस मीनार की स्थापना 12 वीं शताब्दी के अंत में सन् 1193 में हुई थी। सबसे पहले कुतुब मीनार 2 मंजिल तक बनाया गया था ,फिर सुल्तान शम्सुद्दीन इल्तुतमिश के देख रेख में इस मीनार को 4 थीं मंजिल तक बनाया गया और 5 वीं मंजिल सुल्तान फिरोज़ साह तुगलक द्वारा निर्माण करवाया गया।
कुतुब मीनार को बनाने में कितना समय लगा था?
क़ुतुब मीनार 1193 ईसवी में बनना शुरू हुआ था, उसके बाद ये काम जारी रखते हुए 1211 से लेकर 1236 तक इसके तीसरे और चौथे मंजिल का निर्माण हुआ ।ऐसे ही क़ुतुब मीनार का काम आगे बढ़ता गया और धीरे धीरे इसमें काफी सुधार हुआ।क़ुतुब मीनार में फिरोज शाह द्वारा 1386 में सुधार करवाया गया था और इसी प्रकार कुतुब मीनार को बनाने का काम पूरा हुआ।पर आज भी दुर्घटना के कारण मीनार दुरुस्त होती है तो मीनार की मरम्मत करवाई जाती है।
कुतुब मीनार किसकी याद में बनाया गया था?
क़ुतुब मीनार का नाम इसके पहले निर्माता क़ुतुब उद्दीन के नाम पे रखा गया था और इसे सूफी संत के सम्मान में बनाया गया था। इस विरासत से जुड़ी एक और बात कही जाती है कि इस मीनार को अफगानिस्तान के जाम मीनार के प्रतिभूति बनाया गया। यह मीनार किसी की याद में नहीं बल्कि सम्मान के रूप में बनाई गई विरासत है।
कुतुब मीनार में कितनी सीढ़ियां है?
क़ुतुब मीनार की लम्बाई बहुत है जैसा कि हमने बताया इसकी लंबाई 72 से कुछ ज्यादा 72.5 मीटर ऊंचा है। Qutub Minar Ki Lambai के कारण इसमें 379 सीढ़ियां है। इ
स मीनार की सैर करने के लिए लोग बहुत दूर दूर से आया करते है और वह इस मीनार के चारो तरफ अच्छे से घूम पाए इसके लिए इसमें सीढ़ियों कि व्यवस्था करवाई गई है। 379 सीढी चढ़ने के बाद आप मीनार के सबसे ऊंचे मंजिल पर पहुंच जाएंगे।
कुतुब मीनार कौन से राज्य में है?
क़ुतुब मीनार के बारे में आपको कई जानकारियां मिल गई होगी पर अब बात करते है कि क़ुतुब मीनार स्थित कहा है? चलिए हम बताते है कि कुतुब मीनार भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है। दिल्ली में और भी कई सारे पर्यटक स्थल है उनमें से एक ये क़ुतुब मीनार भी दिल्ली के महरौली शहर में स्थित है।
विश्व की सबसे ऊंची मीनार कौन सी है?
विश्व की सबसे ऊंची मीनार अल्जीरिया में जामा एल जज़ायर है जिसकी ऊंचाई 265 मीटर है यह दुनिया का सबसे ऊंचा मीनार है। इतिहास में आपको ऐसे ही और भी मीनारों के बारे में जानने मिलेगा। और उन में से एक भारत का कुतुब मीनार भी सबसे ऊंचे मीनारों में शामिल है।
भारत के Qutub Minar Ki Lambai का श्रेय इसके दीवारों में लगे गए ऊंचे और बड़े इटो को जाता है जो इस मीनार को संभाले हुए है और इसके निर्माण के लिए सहायक बने है।
ये भी पढ़े: