प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें, प्ले स्टोर क्या है, प्ले स्टोर से अप्प कैसे डाउनलोड करे, ऐसे बहुत से सवाल लोग पूछते है, आपको बता दे Play Store Download करना है, इसलिए इस लेख में हमने आपको विस्तार से बताया है की कैसे आप अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे कर सकते है।
प्ले स्टोर क्या है? (What is Play Store)
हम सब कोई भी ऐप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर का इस्तेमाल करते है, काम शब्दों में कहे तो –प्ले स्टोर एंड्रॉयड का एक ऐप स्टोर होता है।
प्ले स्टोर गूगल द्वारा लॉन्च किया गया मोबाइल ऐप है, इसमें आपको लाखो करोड़ो एंड्राइड ऐप मिल जाएंगे। इसके साथ ही इसमें ऐप की कैटेगरी भी बनाई गई है जिससे ऐप को ढूंढना आसान हो जाता है।
सिर्फ सॉफ्टवेयर ऐप ही नहीं बल्कि Google Play Store में आपको बुक, मूवी और म्यूजिक भी अलग अलग प्रकार के मिल जाएंगे जिसे आप प्ले स्टोर से खरीद सकते है। चलिए अब जानते है प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें ।
प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें? (How To Download Play Store)
प्ले स्टोर से आप अपने फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं पर बात यह है कि आप प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें? प्लेस्टोर वैसे तो सभी एंड्राइड फोन में पहले से ही डाउनलोड रहता है क्योंकि यह एक गूगल का फ्री एप्लीकेशन है। पर फिर भी अगर आप प्ले स्टोर डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको गूगल में जाकर प्ले स्टोर डाउनलोड सर्च करना है।
- उसके बाद आपके सामने कई सारे वेबसाइट आ जाएंगे जो प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए आपको लिंक प्रोवाइड करते हैं।
- आपको प्ले स्टोर गूगल की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना है और होम पेज में आ जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज में आपको प्ले स्टोर का लेटेस्ट वर्जन मिल जाएगा।
- उसके बाद आपको डाउनलोड बटन क्लिक करके प्ले स्टोर डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड करने के बाद आपके Download Folder में ये ऐप चला जाएगा, फिर आपको वाहा से अपने डिवाइस में प्ले स्टोर इनस्टॉल कर लेना है।
प्ले स्टोर डाउनलोड करने का तरीका (Easy Steps To Download Play Store)
प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करना है यह तो हमने आपको ऊपर बता दिया है। दिए गए सभी स्टेप को एक-एक करके फॉलो करने से आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते हैं।
प्ले स्टोर डाउनलोड करने का सही तरीका गूगल में सर्च करके डाउनलोड करना ही है।
गूगल में आपको बहुत से वेबसाइट मिल जाएंगे जहां से आप प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते हैं।
क्योंकि यह एक गूगल का ऐप है जिसमें आप बहुत से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं इसलिए इस ऐप का आपके फोन में होना बहुत जरूरी है।
प्ले स्टोर को अपडेट कैसे करें (How To Update Google Play Store)
प्लेस्टोर का लेटेस्ट वर्जन बार-बार गूगल द्वारा निकाला जाता है तो प्ले स्टोर को अपडेट करने के लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बताते है।
- सबसे पहले आपको प्लेस्टोर ऐप को ओपन करना है उसके बाद अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
- प्रोफाइल ओपन होने के बाद नीचे दिए गए Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको Network preference का ऑप्शन मिलेगा।
- Network preference में जाने के बाद auto update के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद जब भी प्ले स्टोर का नया अपडेट आएगा वह अपने आप अपडेट हो जाएगा।
प्ले स्टोर से अप्प डाउनलोड कैसे करें?
प्ले स्टोर में आपको अलग अलग प्रकार के ऐप मिलते है कुछ ऐप के लिए आपको पेमेंट करना पड़ता है तो कुछ ऐप बिल्कुल मुफ्त होते है। चलिए आपको बताते हैं प्ले स्टोर से एप कैसे डाउनलोड करें।
- App download करने के लिए सबसे पहले Google Play Store को ओपन करें।
- उसके बाद अपनी मन पसंदीदा ऐप को सर्च ऑपशन से सर्च करें।
- उसके बाद सर्च किया हुआ ऐप मिल जाएगा और उससे जुड़े कई सारे ऐप सजेशन आपके सामने आ जाएंगे।
- आपको जो अप्प डाउनलोड करना उस ऐप पर क्लिक करके इंस्टॉल के ऑप्शन को क्लिक करें।
- इसके बाद आपका ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
क्या Play Store Download करना Safe है
क्या आप प्ले स्टोर इंस्टॉल करना चाहते है और आपके मन में ये सवाल है कि प्ले स्टोर डाउनलोड करना safe है या नहीं?
तो इसका उत्तर है कि प्ले स्टोर डाउनलोड करना बिल्कुल सुरक्षित है, क्योकि यह एक legal App Store है जो Google company द्वारा लॉन्च किया गया था और इस ऐप द्वारा डाउनलोड किए गए सभी ऐप सुरक्षित है।
Jio Phone में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें
अब बहुत से लोग कहते है कि Jio phone में मुझे प्ले स्टोर डाउनलोड करना है। तो आपको बता दे कि jio phone एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर नहीं चलता, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम kaiOS है।
इसलिए उसका खुद का ऐप स्टोर होता है जिसे हम Jio Store के नाम से जानते हैं। इसमें Jio Store डाउनलोड करने के लिए आपको इंटरनेट ब्राउज़र में जाकर Jio Store download करे और उसके बाद दिए गए वेबसाइट में जाकर डाउनलोड कर लें।
ये भी पढ़े: