दोस्तों अपने आजकल हर जगह QR Code बहुत देखे होंगे लेकिन क्या आपको पता है की QR Code का आविष्कार किसने किया और यह कैसे काम करता है अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े क्योकि यहां हम आपको QR Code के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है।
QR Code का आविष्कार किसने किया था?
QR कोड जिसे मैट्रिक्स बारकोड के नाम से भी जाना जाता है। QR Code का आविष्कार एक Denso Wave Corporation नामक जापानी ऑटोमोटिव कंपनी के एक इंजीनियर जिनका नाम मासाहिरो हारा था उन्होंने किया था।
क्यूआर कोड एक तरह का ऑप्टिकल लेबल होता है, जो किसी लोकेटर, आइटम, या ट्रैकर के डाटा या इंफॉर्मेशन को Collect करके रखता है और इस QR कोड का उपयोग खासतौर पर इंफॉर्मेशन को Securely स्टोर करने के लिए भी किया जाता है।
क्यूआर कोड का आविष्कार कब हुआ था?
QR कोड का आविष्कार सन 1994 में Denso Wave कंपनी द्वारा किया गया था। इसे खासतौर पर किसी भी डाटा को जल्दी से पढ़ने के लिए बनाया गया है।
QR Code ka full form
QR कोड का फुल फॉर्म Quick Response Code होता है, जिसका हिंदी में अर्थ त्वरित प्रतिक्रिया संकेतावली होता है।
QR कोड स्कैनर कैसे काम करता है
QR कोड काले और सफेद लाइन का एक स्क्वेर पैटर्न होता है। जिसके अंतर्गत किसी भी प्रोडक्ट या लोकेटर का इंफॉर्मेशन स्टोर होता है, जिसे मोबाइल फोन के माध्यम से स्कैन करके यूज किया जाता है।
क्यूआर कोड किसी भी वेबसाइट, ईमेल, फोन नंबर, टेक्स्ट, इत्यादि से डायरेक्ट लिंक होता है। और जब भी फोन के माध्यम से उस क्यूआर कोड को स्कैन किया जाता है, तो सीधे उस प्रोडक्ट के साइट पर पहुंचा जा सकता है। जहां पर उस प्रोडक्ट से रिलेटेड इंफॉर्मेशन पहले से ही मौजूद होती है।
ये भी पढ़े: