नमस्कार दोस्तों, मोटरसाइकिल आज के समय किसी भी व्यक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गई है।
यदि आप जानना चाहते है कि मोटरसाइकिल का आविष्कार किसने किया था (motorcycle ka aavishkar kisne kiya) तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से सारी जानकारी देने वाली है।
मोटरसाइकिल का आविष्कार किसने किया था ?
Motorcycle Ka Aavishkar Kisne Kiya:
दोस्तों मोटरसाइकिल का आविष्कार होने से पहले साइकिल का आविष्कार हो गया था।
साइकिल में किसी भी प्रकार की मोटर या फिर किसी भी प्रकार के इंजन का इस्तेमाल नहीं होता था, उसे पैरों से चलाना होता था।
साइकिल के बाद पहले पेट्रोलियम इंजन से चलने वाली मोटरसाइकिल का आविष्कार किया गया था, जिसमें इंजन भी होता था।
मोटरसाइकिल का आविष्कार सन 1885 में जर्मनी के दो वैज्ञानिक गोटलिब डेलमर और विल्हेम मर्बेक द्वारा किया गया था।
वैज्ञानिक गोटलिब डेलमर और विल्हेम मर्बेक के द्वारा ही पहली इंजन तथा पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल बनाई गई थी।
मोटरसाइकिल का आविष्कार कब हुआ था?
वैज्ञानिक गोटलिब डेलमर और विल्हेम मर्बेक के द्वारा मोटरसाइकिल का आविष्कार 1885 में किया गया था।
वैज्ञानिक गोटलिब डेलमर और विल्हेम मर्बेक दोनों जर्मनी के काफी महान वैज्ञानिक थे, तथा दोनों जर्मनी के ही रहने वाले थे, उन्होंने सन 1885 में पहली बार इंजन तथा पेट्रोलियम इंजन से चलने वाली मोटरसाइकिल का आविष्कार किया था।
दुनिया की सबसे पहली मोटरसाइकिल कौन सी थी ?
दुनिया की सबसे पहली मोटरसाइकिल का आविष्कार सन 1885 में जर्मनी के दो महान वैज्ञानिक वैज्ञानिक गोटलिब डेलमर और विल्हेम मर्बेक के द्वारा किया गया था, तथा दुनिया की पहली मोटरसाइकिल का नाम डेमलर रीटवेग्न (Daimler Reitwagen) रखा गया था।
इस मोटरसाइकिल का नाम वैज्ञानिक गोटलिब डेलमर और विल्हेम मर्बेक के नाम पर रखा गया था क्योंकि इन्होंने ही पहली बार मोटरसाइकिल का आविष्कार किया था।
भारत में सबसे पहली बाइक कब आई थी ?
भारत में सबसे पहली बाइक सन 1944 में आई थी। उस समय के महान बिजनेसमैन बृजमोहन लाल मुजन्ला ने भारत की पहली मोटरसाइकिल को खरीदा था।
बृजमोहन लाल उस समय के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में 30 वे नंबर पर थे। बृजमोहन लाल मुजन्ला ही पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने भारत में पहली बार मोटरसाइकिल को खरीद कर लाया था।
सबसे पुरानी मोटरसाइकिल की कंपनी
दोस्तों इस के बारे में वैसे तो कोई जानकारी नहीं है कि दुनिया की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल कौन सी है लेकिन आज के समय मौजूद सभी मोटरसाइकिल कंपनियों में से रॉयल इनफील्ड दुनिया की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल में से एक है।
इसे भी पढ़े: बिजली के बल्ब का आविष्कार किसने किया था?
आज हमने क्या सीखा
तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से जाने की मोटरसाइकिल की खोज किसने की थी, इसके अलावा भी हमने आपको बताया कि मोटरसाइकिल का आविष्कार कब हुआ था, तथा किसके द्वारा इसका आविष्कार किया गया था,(motorcycle ka aavishkar kisne kiya) साथ ही हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से मोटरसाइकिल से जुड़ी अन्य जानकारियां भी दी गई है।
हमें उम्मीद है कि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, और आपको इस पोस्ट (motorcycle ka aavishkar kisne kiya) के माध्यम से कुछ नया जानने को मिला होगा।