दोस्तों क्या आप एमबीए कोर्स करने की सोच रहे है और एमबीए करने के फायदे जानना चाहते है तो आप सही जगह आए है क्योकि इस लेख में हम MBA Karne Ke Fayde और एमबीए के बाद कितनी सैलरी मिलती है इसके बारे में बतयेंगे।
MBA Karne Ke Fayde (एमबीए करने के फायदे)
एमबीए करने के फायदे तो बहोत है, निचे हमने मुख्या 8 फायदे साझा किये है है-
- MBA एक अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त डिग्री है, इसलिए MBA करने के बाद आप दुनिया मे कही भी नौकरी की तलाश कर सकते है।
- एमबीए छात्रों में एक सफल Businessman बनने के गुणों को विकसित करता है, और साधरण कंपनी को Brand बनाने में मदद करता है।
- Industries में काम करने के लिए मैनेजमेंट के गुणों को निखारता है और बिज़नेस योजना बनाने में सहायता करता है।
- MBA छात्र को टेक्निकल और मैनेजमेंट में एक्सपर्ट बनाता है।
- आज का मॉडर्न एमबीए प्रोग्राम छात्रों की Personality development करता है और Professionalism को बढ़ावा देता है।
- एमबीए छात्रों को कॉरपोरेट जगत में नेटवर्क बनाने के कई अवसर मिलते हैं, वे अपनी एमबीए की पढ़ाई के दौरान बहुत से अनुभवी प्रोफेशनल्स और बिज़नेस लीडर्स के साथ कार्यक्रमो के माध्यम से जुड़ सकते है।
- एमबीए करने वालो के वर्तमान सहपाठी भविष्य में किसी बड़ी कंपनी में CEO या CFO बन सकते है, इसलिए भविष्य में उनके इर्द गिर्द कॉरपोरेट्स का अच्छा नेटवर्क तैयार हों जाता है।
- एक एमबीए छात्र को समाज मे बेहद प्रतिष्टित और गुणी माना जाता है, इससे आपकी सामाजिक शाख मजबूत होती है और समाज मे इज्जत बढ़ती है।
- MBA Karne Ke Fayde ये है की एमबीए की डिग्री न केवल समाज मे आपकी साख बढ़ाती है बल्कि ये ग्रेजुएट्स को बेहतर नौकरी या हाई पेड पैकेज दिलाती है, जिससे एक एमबीए धारक लाखो रुपये महीने कमा सकता है।
चलिए अब जानते है की एमबीए के बाद कितनी सैलरी मिलती है और कहा नौकरी मिलती है।
एमबीए के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
एमबीए करने के कई फायदे है उन्ही में से एक यह है कि एमबीए करने के बाद आपको एक अच्छी सैलरी मिलने लगती है। MBA में salary अलग अलग क्षेत्रो और कंपनियों पर निर्भर करती है कि आपकी सैलरी कितनी होगी।
उदाहरण के लिए यदि आप Marketing manager है तो आपकी वार्षिक सैलरी 9 लाख होगी अगर वही आप Operations manager है तो आपकी सैलरी 7.5 लाख रुपये तक हो सकती है।
इसके अतिरिक्त यदि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में इसी पोस्ट पर काम करते है तो यह आंकड़ा 20 लाख से ज्यादा का हो सकता है।
एमबीए के प्रकार (Types Of MBA)
- Full-Time MBA
- Part-Time MBA
- Correspondence MBA
- Online MBA
- Executive MBA
एमबीए कोर्स में विशेषज्ञता
- Finance
- Marketing
- Human Resource Management
- International Business
- Information Management
- Operation Management
- Finance And Accounting
- Computer Application
- Entrepreneurship
- Business Communication
- Business Analytics
- Information Technology
- Economics And Social Science
- Production And Operations Management
- International Business
- Business Economics
- Retail Management
- Public Policy
- Forest Management
- Supply Chain Management
- Telecom
- Agriculture And Food Business
MBA करने के लिए योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त university से किसी भी विषय में Graduate होना चाहिए।
- Graduation में कम से कम 50% marks होने चाहिए।
- CAT/GMAT/UPES MET/MAT/NMAT जैसे एंट्रेंस एग्जाम में कम से कम 650 से 690 होने चाहिए।
- विदेश से MBA करने के लिए GMAT और GRE जैसे Exam में अच्छे Marks होने चाहिए।
भारत के कुछ लोकप्रिय एमबीए कॉलेज
- Indian Institute of Management, Ahmedabad
- SP Jain Institute of Management and Research, Mumbai
- Indian School of Business, Mohali
- Jamnalal Bajaj Institute of Management Studies, Mumbai
- Indian Institute of Management, Bangalore
- Faculty of Management Studies, University of Delhi, New Delhi
- Indian Institute of Management, Raipur
- Symbiosis Institute of International Business, Pune
MBA Kya Hai Hindi Me Jankari
एमबीए की फुल फॉर्म मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होती है, और यह एक ग्रेजुएशन प्रोग्राम है जिसका उद्देश्य छात्रों को कठिन बिज़नेस ग्रुप्स के भीतर एक प्रभावी नेता के रूप में बिज़नेस हैंडल करने के लिए आवश्यक व विशेष जानकारियों और व्यावसायिक कौशल से लैस करना है।
MBA न केवल Finance, Economics और Operational जैसे बुनियादी चीजे सिखाता है, बल्कि आज के बदलते Business environment में Corporate Strategy और Ethical Values की समझ भी प्रदान करता है।
ये भी पढ़े:
दोस्तों इस लेख में हमने MBA Karne Ke Fayde और MBA के बारे में सम्पूर्ण जानकारी शेयर की है। हमे उम्मीद है की इस पोस्ट से आपको सही जानकारी प्राप्त हुई होगी।