फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है और डायरेक्टर बनने के लिए योग्यता

दोस्तों के आप फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते है और फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है इस सवाल का सही जवाब ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आए है क्योकि इस लेख में हम फिल्म डायरेक्टर बनने के पुरे प्रोसेस को विस्तार से जानेंगे, चलिए जानते है की Film Director Kaise Ban Sakte Hain।

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है

फिल्म डायरेक्टर कौन होता है?

आप एक फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है ये जानने से पहले फिल्म निर्देशक होता कौन है ये जानना आवश्यक है। फ़िल्म डायरेक्टर एक क्रिएटिविटी वाला पेशा है जो फीचर-लेंथ फिल्म या अन्य वीडियो प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए ज़िम्मेदार होता है।

आमतौर पर एक फ़िल्म डायरेक्टर का फ़िल्म प्रोडक्शन के सभी पहलुओं पर अंतिम नियंत्रण होता है, जिसमें एक्टर्स के साथ काम करना, कैमरा एंगल और लाइटिंग सेटअप चुनना, शूटिंग के लिए स्थानों का चयन करना और शूटिंग के बाद फुटेज एडिट करना शामिल है।

इसके अतिरिक्त, एक डायरेक्टर कला निर्देशकों को गाइड करके फिल्म के “लुक” को सेट करने में मदद करते हैं और डिजाइनरों को एक आकर्षित कर देने वाला लुक बनाने में मदद करते हैं।

फिल्म डायरेक्टर क्या काम करते है?

फिल्म निर्देशक क्रिएटिव, सहयोगी और तकनीकी निर्णयों के लिए जिम्मेदार होते हैं जो एक लिखित स्क्रिप्ट या कहानी को सजीवता प्रदान करते हैं। आप एक फ़िल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है, इसके लिए आपके भीतर लेखकों, निर्माताओं, संपादकों, सिनेमैटोग्राफरों और अन्य कर्मचारियों की देखरेख करके फिल्म के समग्र रूप को आकार देने की क्षमता होनी चहिये, इसके अतिरिक्त कास्टिंग और शेड्यूलिंग जैसे कामो के लिए जिम्मेदार होते है।

एक फ़िल्म डायरेक्टर शूटिंग के दौरान कैमरे पर अभिनेताओं के एक्टिंग को भी देखते है, जैसे डायलॉग के मुताबिक चहेरे पर वो भाव आते है या नही, और उनकी शारीरिक भाषा, चेहरे के भाव और संवाद अदायगी के बारे में सलाह देते हैं।

इसके अतिरिक्त वे अक्सर फ़िल्मों में यूज़ होने वाले संगीत साउंडट्रैक या ध्वनि प्रभावों के लिए सलाह देते हैं। शूटिंग खत्म होने के बाद पोस्ट-प्रोडक्शन में, वे फुटेज को भी एडिट करते हैं और अंतिम एडिटिंग करने से पहले आवश्यक परिवर्तनों का सुझाव देते हैं।

चलिए अब जानते है की फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है।

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है? (Film Director Kaise Bane)

एक सफल फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है इसके लिए फिल्म निर्माण के लगभग सभी क्षेत्रों में एक मजबूत कमिटमेंट, समर्पण और प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है, जैसे: राइटिंग, एक्टिंग, सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन, एडिटिंग और इसके अतिरिक्त बहुत कुछ।

यह कैमरे के काम से संबंधित तकनीकी स्किल के साथ-साथ अलग अलग इफेक्ट्स के लिए विभिन्न लेंसों के उपयोग के बारे में सीखना आवश्यक है।

सफल Film Director Kaise Bane, या सफल फ़िल्म डायरेक्टर बनने के लिए महत्वपूर्ण ज्ञान और अनुभव प्राप्त करने के लिए एस्पिरेंट फिल्म निर्देशक किसी मान्यता प्राप्त फिल्म स्कूल या विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकते है।

एक फॉर्मल ट्रेनिंग प्रोग्राम से ग्रेजुएट होने के बाद, व्यक्तियों को नेटवर्क बनाना चाहिए और जितना संभव हो उतना ऑन-सेट अनुभव प्राप्त करना चाहिए या अनुभवी फिल्म निर्माताओं के साथ इंटर्नशिप करके, फिल्म निर्माण परियोजनाओं के दौरान अलग अलग प्रोडक्शन रोल में काम करके या निर्देशकों की सहायता करके एक्सपेरिंयस प्राप्त किया कर सकते है।

दोस्तों यदि आप फिल्म डायरेक्टर बनने में रूचि रकते है तो आपको ये भी ध्यान होना चाहिए की फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कुछ योग्यता होनी जरूरी है। चलिए फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए इसके बारे में जानते है।

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए योग्यता

आप एक फ़िल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है, इसके लिए किसी तरह का मेडिकल या फिजिकल टेस्ट और उम्र सीमा नही देखा जाता। आप अगर किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या विश्वविद्यालय से फ़िल्म डायरेक्शन में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, या बीएससी इन फ़िल्म मेकिंग जैसे कोर्स कर चुके है तो आप एक फ़िल्म डिरेक्टर बनने के लिए योग्य हो जाते है।

हालांकि आप कितने सफल फ़िल्म डाइरेक्टर होंगे ये आपके अनुभव आपकी स्किल और आपके कार्य करने के तरीके पर निर्भर करता है।

एक पेशेवर फिल्म निर्देशक बनने के लिए, एक व्यक्ति के पास मजबूत स्टोरी टेलिंग, कम्युनिकेशन स्किल और समस्या सुलझाने का कौशल होना चाहिए।

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद भी आप फ़िल्म डायरेक्टर बनने के लिए योग्य हो जाते है।तमाम डिग्रियों को जुटाने के बाद आपकी फ़िल्म इंडस्ट्री में पहचान होनी भी जरूरी है क्योंकि बिना पहचान के फ़िल्म इंडस्ट्री में काम ढूंढना बेहद मुश्किल होता है।

फिल्म डायरेक्टर कोर्स (Film Direction course)

एक फिल्म डायरेक्टर कोर्स इच्छुक फिल्म निर्माताओं के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री में सफल होने के लिए आवश्यक टेक्निक और रणनीतियों को सीखना महत्वपूर्ण है। इस कोर्स में आमतौर पर स्क्रिप्ट राइटिंग, डायरेक्शन, संपादन(Editing), प्रोडक्शन और मार्केटिंग जैसे विषय शामिल होते हैं।

छात्रों को अभिनेताओं और क्रू मेंबर्स के साथ मिलकर काम करने के लिए स्किल विकसित करने के अलावा, फिल्म प्रोजेक्ट के लिए प्री-प्रोडक्शन प्लानिंग और स्टोरीबोर्डिंग के बारे में जानकारी दी जाती है।

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए फीस

आपने यह जान लिया की फ़िल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है, अब जानते है इसका खर्चा कितना आएगा।

सामान्य तौर पर फ़िल्म डायरेक्टर के कोर्स का खर्च कॉलेज और स्कूलों पर निर्भर करता है। अलग अलग स्कूल और कॉलेज एक ही कोर्स के लिए अलग अलग फीस रखते है लेकिन सर्टिफिकेट के साथ जो फ़िल्म डायरेक्शन कोर्स होते है वो 3 से 6 महीने के होते हैं और इनकी फीस 40 हजार से 80 हजार रुपये होती है। वही डिप्लोमा कोर्स और पीजी डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल के होते है और इनकी औसतन फीस 1 लाख रुपये तक हो सकती है।

भारत में सबसे अच्छे फिल्म निर्माण कॉलेज (Best Institute for Film Direction Course)

चलिए अब कुछ सबसे अच्छे फिल्म डायरेक्टर कोर्स को करने के लिए कॉलेज के बारे में जानते है।

  • National School of Drama (Delhi)
  • National Institute of Design
  • Arena Animation (Bangalore)
  • Film and Television Institute of India (FTII)
  • Satyajit Ray Films and Television Institute (Kolkata)
  • Whistling Woods International Institute of Film (Mumbai)

फिल्म डायरेक्टर की कितनी सैलरी होती है

एक फ़िल्म डायरेक्टर की सैलरी कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे कि वो जिस फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहा है उसका बजट कितना है, और उस फिल्म डायरेक्टर का कितने सालों का अनुभव है।

इसके अतिरिक्त ये बात भी मायने रखती है कि उस फिल्म डायरेक्टर ने अबतक कितनी हिट फिल्में दी है, इन सब मानदंडों के आधार पर एक फ़िल्म डायरेक्टर की सैलरी डिसाइड की जाती है। सामान्यतः ये सैलरी 1 लाख से लेकर 100 करोड़ तक हो सकती है।

ये भी पढ़े: MBA Karne Ke Fayde

Telegram Group Join Now

WhatsApp Group Join Now

एक सफल Film Director Kaise Ban Sakte Hain इसके बारे में हमने इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी साझा की है इसके साथ फिल्म डायरेक्टर कोर्स करने के लिए अच्छी कॉलेज का भी सुझाव दिया है। अब हमे उम्मीद है की इस लेख मे साझा की हुई जानकारी आपको सही लगी होगी।

Leave a Comment