किडनी खराब होने लक्षण और किडनी खराब होने के बाद क्या होता है

किडनी इंसान के शरीर का वह जरूरी हिस्सा होती है, जिसके खराब होने पर इंसान की मौत तक हो सकती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर मानव के शरीर में किडनी कहां पर होती है और किडनी खराब होने लक्षण अगर नहीं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े क्योकि यहां हम किडनी के बारे में सभी जानकारी देने वाले है।

शरीर में किडनी कहां होती है (Kidney Kaha Hoti Hai)

Kidney Kaha Hoti Hai

शरीर के अपशिष्ट पदार्थों को छानकर बाहर निकलने का काम करने वाली किडनी पेट के भीतरी हिस्से में स्थित होती है। यह पेट के अंदर, पीठ के पिछले हिस्से में रीढ़ की हड्डी के दोनों तरफ छाती की पसलियों के बीच मे स्थित होती है। क्योंकि किडनी पेट के भीतर और पसलियों के बीच स्थित होती है इस कारण से इसे छूकर महसूस नही किया जा सकता।

चलिए अब जानते है की किडनी खराब होने लक्षण क्या है।

किडनी खराब होने लक्षण (Kidney Failure Symptoms Hindi)

किडनी खराब होने लक्षण

मानव शरीर में दो किडनियां होती हैं। बता दें चाहे स्त्री का शरीर हो या पुरुष का, दोनों के शरीर में दो दो किडनियां ही होती हैं। वहीं किडनी खराब होने से पहले कुछ लक्षण जरूर मिलते हैं, जिन के माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है कि किडनी खराब होने वाली है। आइए जानते हैं क्या हैं वो लक्षण जो किडनी खराब होने से पहले दिखते हैं –

  1. भूख में कमी आना – अगर आप कुछ भी खाते हैं और आपको उल्टी हो जाती है और कुछ भी खाने का मन नहीं करता तथा पेट भरा भरा सा महसूस होने लगता है और वजन कम होने लगता है, तो ये किडनी खराब होने का बड़ा संकेत है, जिसको कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिये। इसमें सुबह उठते भी उल्टी आती हैं।
  2. त्वचा में सूखापन के साथ खुजली होना – अगर आपकी त्वचा सूखी सूखी होने लगती है और खुजली भी होती है, तो ये किडनी खराब होने का संकेत है। इसमें त्वचा में खुजली और सूखापन इसलिए होता है, क्योंकि किडनी खराब होने से किडनी शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर नहीं निकाल पाती। ऐसी स्थिति में ये विषाक्त पदार्थ शरीर के ब्लड में ही इकट्ठा होने लगते हैं, जिसके बाद शरीर सूखा सूखा और खुजली होना शुरू हो जाती है। इसके साथ ही शरीर से बदबू भी आने लगती है।
  3. थकान के साथ कमजोरी – किडनी खराब होने के शुरुआती संकेतों में शरीर में थकान महसूर होना और कमजोरी होना भी है। ब्लड में विषाक्त पदार्थ जमा होने से चलने फिरने में कमजोरी महसूस होना लगती है। पहले की तुलना बहुत जल्दी थकान हो जाना और कमजोरी महसूस होना, किडनी खराब होने के लक्षण हैं।
  4. पेशाब में कमी या बढ़ोतरी – किडनी खराब होने के प्रमुख और शुरुआती लक्षणों में बार बार पेशाब जाना या फिर बहुत कम पेशाब जाना भी है। दरअसल किडनी खराब होने से पेशाब पर बड़ा प्रभाव पड़ता है। इसके कारण या तो व्यक्ति बार बार पेशाब जाता है या फिर बहुत कम पेशाब जाता है। दोनों ही स्थितियां किडनी खराब होने के संकेत हैं।
  5. पैरों के साथ टखने में भी सूजन – किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षणों में पैरों के साथ साथ टखनों में भी सूजन आना है। दरअसल जब किडनी खराब होती है, तो शरीर में सोडियम जमा होना शुरू हो जाता है ऐसी स्थिति में पैरों और टखने में सूजन हो जाती है।

चलिए अब जानते है की किडनी खराब होने के बाद क्या होता है।

किडनी खराब होने के बाद क्या होता है?

किडनी खराब होने के लक्षण तो आपने जाने, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर किडनी खराब होने के बाद क्या होता है, आपको बता दे किडनी खराब होने के बाद शरीर में काफी दिक्कतें होने लगती है, कई परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। लेकिन खराबी होने पर इसकी रिकवरी और बदलने का भी काम होता है –

  • हीमोडायलिसिस – किडनी खराब होने के कारण ब्लड भी खराब हो जाता है, ऐसी स्थिति में हेमो प्रक्रिया की जाती है, इसके द्वारा खून बदला जाता है।
  • पेरिटोनियल डायलिसिस – इस प्रक्रिया के तहत किडनी खराब होने के बाद पेट से अवांछित अपशिष्ट पदार्थों वाला तरल एक पाइप के माध्यम से निकाला जाता है।
  • किडनी प्रत्यारोपण – जब किडनी रिकवर नहीं होती तो खराब किडनी को निकालना स्वस्थ किडनी रखना ही किडनी प्रत्यारोपण है।

ये भी पढ़े:

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने विस्तार से जाना की किडनी खराब होने लक्षण और किडनी खराब होने के बाद क्या होता है। अब हमे उम्मीद है की आपको किडनी खराब होने से जुडी सभी जानकारी मिल गई होगी।

Leave a Comment