Jet Engine Ka Avishkar Kisne Kiya

दोस्तों क्या आप जानते है की Jet Engine Ka Avishkar Kisne Kiya था अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े क्योकि इस लेख में हम जेट इंजन से जुडी सभी जानकारी देने वाले है।

Jet Engine Ka Avishkar Kisne Kiya (जेट इंजन का आविष्कार किसने किया)

जेट इंजन के आविष्कार के पीछे दो विज्ञानिको का हांथ है जिनका नाम Dr. Hans von Ohain और Frank whittle है। जेट इंजन के आविष्कार के बाद इसकी रफ्तार को देखकर सभी लोग अचंभित हो गए, यह एक ऐसा मशीन था जो इंधन को pushing force में बदल देता है जो की जेट के रूप में प्राप्त होता है।इसलिए इसे जेट इंजन कहा जाता है। यह विमानों में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे अच्छा इंजन बन गया।

जेट इंजन का आविष्कार कब हुआ था?

जेट इंजन का आविष्कार 1937 ईसवी में ब्रिटेन में हुआ था।

जेट इंजन और रॉकेट इंजन में क्या अंतर है?

जैसा कि हम सब जानते है जेट इंजन और रॉकेट एक तरह से ही कार्य करते है। कम शब्दों में कहें तो रॉकेट के सिद्धांत से ही जेट इंजन कार्य करता है और इनमें यह अंतर है कि रॉकेट अपना ईंधन खुद ही बनाता है और जेट इंजन वायु को ईंधन के रूप में इस्तेमाल करता है।

एक और अंतर देखा जाए तो जेट इंजन स्पेस में काम नहीं करता क्युकी वाहा वायु नहीं होती और उसके जगह रॉकेट कहीं भी कार्य करता है। जेट इंजन केवल पृथ्वी के वातावरण में कार्य कर सकता है और इसे सांस लेने वाला इंजन भी कहा जाता है।

जेट इंजन कितने प्रकार के होते हैं?

जेट इंजन मुख्य चार प्रकार के होते है :-

  • Turbojet ( टर्बोजेट) :- रॉकेट किस सिद्धांत पर काम करने वाला यह इंजन टर्बोजेट इंजन कहलाता है। यह जेट इंजन का ऐसा प्रकार है जिसमें गैस टरबाइन लगा होता है। आमतौर पर ये विमानों में उपयोग किया जाता है।
  • Turbofan (टर्बोफैन) :- turbo fan एक कार का जेट इंजन होता है जिसमें टरबाइन के साथ-साथ एक बड़ा पंखा लगा होता है। इसमें लगा हुआ फैन हवा को पास करवाने का काम करता है।
  • Turboprops (टर्बॉप्रोप):- turboprop को जेट इंजन का सबसे हल्का इंजन माना जाता है ये विमानों को आराम से लैंड करवाता है और ये बाकियों से खास रूप में बनाया गया है।
  • Turboshaft (टर्बोशाफ्ट):- यह जेट इंजन अनुप्रयोगों में इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि प्रयोगों के लिए हल्के और छोटे इंजन की जरूरत होती है इसलिए इसका उपयोग होता है। इस इंजन में थ्रस्ट उत्पादन के जगह मशीन को चलाने के लिए शाफ़्ट पॉवर का उत्पादन किया जाता है।

जेट इंजन में कोनसा ईंधन का इस्तमाल किया जाता है ?

जिस प्रकार गाड़ी व दूसरे विमान में ईंधन के रूप में डीजल या पेट्रोल का इस्तेमाल किया जाता है उस प्रकार जेट इंजन में केरोसिन का इस्तेमाल किया जाता है।

इसके साथ ही कमर्शियल विमान और लड़ाकू विमान में भी ईंधन के रूप में करोसीन का ही इस्तेमाल किया जाता है इसमें केवल शुद्ध केरोसिन का उपयोग होता है जिससे इंजन में जंक ना लगे और आसान तरीका से चल सके। ईंधन के ना हो से इंजन का चलना बहुत ही मुश्किल होता है।केरोसिन के इस्तेमाल से जेट इंजन बहुत ही अच्छे से चलता है।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment