Instagram Par Follower Kaise Badhaye: वर्तमान समय में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा, जो कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ना करता हो। आज के समय में लगभग हर एक व्यक्ति अपने एंटरटेनमेंट और लोगों से जुड़ाव के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं।
आज के समय में अलग अलग तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देखने को मिलते हैं, जिनमें से एक है ‘इंस्टाग्राम’। इंस्टाग्राम के बारे में तो आप सब अच्छे से जानते ही होंगे। इंस्टाग्राम आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है।
यदि आप भी एक इंस्टाग्राम यूजर हैं और आप अपने इंस्टाग्राम followers बढ़ाना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से “Instagram Followers Kaise Badhaye” इस विषय के बारे में बताएंगे। तो चलिए बिना समय गवाएं ‘Instagram Par Follower Kaise Badhaye’ के बारे में जानते हैं।
Instagram Par Follower Kaise Badhaye
आज के समय में अधिकतर इंस्टाग्राम यूजर ‘Instagram Followers Kaise Badhaye’ इस विषय के बारे में जानने के इच्छुक होते हैं। वैसे तो ‘Instagram Par Real Follower’ बढ़ाने के बहुत से तरीके हैं। जिनमें से कुछ तरीके के बारे में हमें आपको नीचे बताया है।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के 2 तरीके
एक तरह से देखा जाए तो Instagram Par Follower Kaise Badhaye इस विषय के बारे में जानना जरूरी भी होता है। क्योंकि आज के समय में यदि इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स अच्छे खासे होते हैं, और पोस्ट पर लाइक कमेंट भी अच्छा खासा आता है। तो इससे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका भी मिलता है। वैसे तो आमतौर पर इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने के दो तरीके हैं, जो कि निम्नलिखित हैं-
1. Free इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्रिक
यह Instagram पर flowers बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्रिक में से एक है। Free इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्रिक्स के अंतर्गत बहुत सारे free tricks आते हैं, जिनका उपयोग करके आप आप free इंस्टाग्राम पर followers बढ़ा सकते हैं।
2. Paid इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्रिक
Instagram पर followers बढ़ाने का एक यह भी तरीका होता है। वैसे तो free इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्रिक बहुत सारे हैं। परंतु Instagram पर followers बढ़ाने के लिए कुछ Paid इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्रिक भी होते हैं। जिनका उपयोग करके कम समय में इंस्टाग्राम followers बढ़ाया जा सकता है।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए [Tips & Tricks]
तो आइए अब हम लोग जानते हैं कि Instagram Par Follower Kaise Badhaye-
#1. High Reach Hashtag Use करे
Instagram follower बढ़ाने के लिए आप अपने किसी भी पोस्ट से related #tag का उपयोग जरूर करें, क्योंकि किसी भी word के साथ #tag का इस्तेमाल करने से वह word एक keyword की तरह काम करता है। इसलिए इंस्टाग्राम पर इसका उपयोग करने से आपके पोस्ट अधिक लोगों तक पहुंच सकेंगे और इस तरह से आपके इंस्टाग्राम पर followers बढ़ सकते हैं।
#2. Instagram Bio में Information सही लिखे
Instagram follower बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपने अकाउंट पर जो भी subject से related content post करते हैं, वह सभी information सही लिखे, ताकि लोगों को आपके post पसंद आए और आपके account पर followers बढ़ सके।
#3. Account को Attractive बनाये
Instagram follower बढ़ाने के लिए अपने account को attractive जरूर बनाएं। अपने अकाउंट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप profile और bio को fulfil करें और हो सके तो optimize भी जरूर करें। क्योंकि यह तरीका आपके अकाउंट पर follower बढ़ाने के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
#4. अपनी Post के निचे अच्छे अच्छे Caption लिखे
आप अपने हर Instagram post को publish करने से पहले अपने content से related caption जरूर लिखें, क्योंकि ऐसा करने से पोस्ट attractive और cool लगता है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पोस्ट को लाइक, कमेंट और शेयर करेंगे और इस तरह से आपके followers बढ़ेंगे।
#5. Latest Content Share करे
Instagram followers बढ़ाने के लिए आप अपने Account पर latest और trendy content share करें। और हो सके तो अपने topic से अलग पोस्ट ना करें। आपने जिस topic पर अपने page को शुरू किया है, उसी से related content ही share करें।
#6. Apne Instagram account se related YouTube channel banaye
Instagram followers बढ़ाने का यह भी एक अच्छा तरीका है। आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रिलेटेड यूट्यूब चैनल बनाकर अपने अकाउंट को यूट्यूब वीडियो के माध्यम से और भी जानकार बना सकते हैं। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर visit करेंगे।
#7. Facebook से Connect करे
आप Instagram followers बढ़ाने के लिए अपने account को Facebook से भी connect कर सकते हैं। ऐसा करने से फेसबुक के माध्यम से भी अधिक से अधिक लोग आपके Instagram account से interact होंगे और इस तरह से आपके followers बढ़ सकते हैं।
#8. Regular Like And Comment करे
दूसरे पोस्ट को like और comment जरूर करें क्योंकि, ऐसा करने से आपके अकाउंट के activeness का पता चलता है और आपका Instagram account ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचता है। तो इस तरह से आपके अकाउंट पर दूसरे यूज़र visit कर सकते हैं।
#9. अपने Page से Related Accounts को Follow करे
Instagram follower बढ़ाने के लिए आप अपने page से related अकाउंट को फॉलो जरूर करें, क्योंकि ऐसा करने से आपको अपने पोस्ट से related और भी अधिक knowledge मिलेगा और इस तरह से आप एक quality content post करके followers बढ़ा सकते हैं।
#10. Regular Photos, Videos और Post Upload करें
अपने account पर regular photo, video, share करें और अपने page से related content हि post करें। कम से कम daily एक पोस्ट जरूर करें। और अपने पोस्ट को quality content बनाने के लिए आप social media management tools का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Paid तरिके से Instagram Account Promote कैसे करे
यदि आप Instagram Pe Followers Kaise Badhaye का solution चाहते हैं, तो आप अपने Instagram account को promote जरूर करें। क्योंकि ऐसा करने से आप social networking के जरिया अधिक से अधिक लोगों तक जुड़ सकते हैं। आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करने के लिए अकाउंट पर दिए गए प्रमोशन के बटन को क्लिक कर सकते हैं।
#1. Popular Instagram अकाउंट पर अपने पेज का Promotion करे
‘Instagram Me Followers Kaise Badhaye’ यह अधिकतर लोग सर्च करते ही रहते हैं, क्योंकि यह कमाई का एक बहुत अच्छा जरिया भी होता है। यदि आप अपने इंस्टाग्राम followers बढ़ाना चाहते हैं, तो आप दूसरे इंस्टाग्राम Account पर Story, Posts, और Reels के माध्यम से अपना प्रमोशन कर सकते है।
इसके अलावा आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के लिंक को किसी दूसरे Account पर शेयर करके प्रमोट कर सकते हैं और आप किसी दूसरे social media site पर भी अपने अकाउंट के लिंक को शेयर करके प्रमोट कर सकते हैं।
#2. Facebook Ads के जरिये अपना इंस्टाग्राम अकाउंट की Reach बढ़ाये
Facebook Ads अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करने का सबसे best और easy तरीका होता है। आज के समय में अधिकतर लोग ‘इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए’ इस बारे में जाने के इच्छुक होते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता की वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के followers और Reach को बढ़ाने के लिए Facebook Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से अधिक से अधिक लोग आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से Interact होंगे और अगर आपका कंटेंट अच्छा हुआ तो आपको Follow नहीं करेंगे हैं।
#3.Youtube video के जरिये अपना Instagram अकाउंट promote करे
Followers की समस्या को दूर करने के लिए आप यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने Instagram account से related यूट्यूब वीडियो बनाकर और उनपर Ads चला कर अपने अकाउंट को प्रमोट कर सकते हैं। यह आप फ्री में भी कर सकते है लेकिन फ्री में वीडियो पर views आने में कुछ समय लगता है, आपको बता दे Youtube Video के जरिये इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोट करने का सबसे अच्छे तरीको में से एक है।
ये भी पढ़े: