फ्री में Aadhar card कैसे download करें?

दोस्तो अगर आपको अभी तक UIDAI (यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के द्वारा अपना आधार कार्ड नही मिला है या आपका आधार कार्ड कही गुम हो गया हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं ।

अब आप अपने स्मार्टफोन से ही घर बैठे बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। तो आइए जानते है की कैसे आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।


Aadhar Card और पैन कार्ड को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है यह हम Aadhar Card कैसे Download करें इस के बारे में बताने जा रहे है।

Aadhar card कैसे download करें ?

आधार कार्ड को डाउनलोड करना काफी आसान है। इसके लिए मैं आपको तीन तरीके बताऊंगा जिनसे आप अपना आधार कार्ड को बड़े आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। 

  • आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के ब्राउजर को खोल लेना है।
  • इसके बाद आपको सर्च बार में UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना है ।
  • यहा आने पर आपके सामने UIDAI का डैशबोर्ड खुल जाएगा जहा पर आपको  Get Aadhar का ऑप्शन दिखेगा ।
  • इसपर क्लिक करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे ।
  • यहाँ नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Download Aadhar Card का ऑप्शन दिखेगा।
  • इसपर क्लिक करते ही आप eadhar.gov.in पर redirect हो जाएंगे ।

यहा आपको आधार कार्ड download करने के लिए तीन ऑप्शन दिखाई देंगे

Aadhar Card Number

अगर आपको अपना आधार नंबर याद है या आपके पास उपलब्ध है तो आप इसके जरिए अपना आधार कार्ड download कर सकते है ।

  • इसके लिए आपको यहा दिए गए text box में अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालना है।
  • इसके बाद आपको captcha verify करना है और send OTP button पर क्लिक कर देना है ।
  • फिर आपको अपने registered number पर आए हुए OTP को यहा दर्ज करना है। ध्यान दे, ये OTP सिर्फ 10 मिनट के लिए valid होगी ।
  • इसके बाद नीचे दिए गए survey को पूरा करके verify and download पर क्लिक करें।

Enrollment ID

 अगर आपके पास enrollment ID उपलब्ध है तो आप इसका उपयोग करके भी आधार कार्ड download कर सकते है । 

  • इसके लिए आपको enrollment ID के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और 28 अंको का enrollment number भरना है 
  • फिर Date,time और captcha दर्ज करें करिए और Get OTP पर क्लिक करें
  • आपने registered mobile number पर आए OTP को दर्ज करिए और survey पूरा करिए 
  • Verify and Download पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड download कर लीजिए ।

• Virtual ID

आधार कार्ड download करने के लिए आप Virtual ID का भी इस्तेमाल कर सकते है 

  • इसके लिए आपको अपना 16 डिजिट का Virtual ID number दर्ज करना होगा
  • फिर captcha enter करके send OTP button पर क्लिक कर दे 
  • यहां आपके registered मोबाइल नंबर पर आए OTP को इंटर करे और survey को पूरा करके verify and download पर क्लिक कर दे।

आपका Aadhar Card download हो चुका है।

तो दोस्तो ये थे वो तीन तरीके जिनसे आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन download कर सकेंगे । ध्यान रखे की आपका आपके आधार कार्ड की PDF file का पासवर्ड 8 characters का होगा।

इसमें अपने आधार कार्ड पर दिए गए पहले चार letters uppercase में और अपने जन्म का वर्ष लिखे जैसे अगर आपका नाम SATISH PANDEY हैं और जन्म का साल 1996 है तो आपका password होगा “SATI1996” ।


नाम से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले इस website पर आए: https://resident.uidai.net.in/find-uid-eid

यहाँ “You want to receive your lost:” में “Aadhaar No ” या “Enrolment No ” का विकल्प चुने । 

  • अपना पूरा नाम,email ID और पंजीकृत मोबाइल नंबर भरे और captcha verify करें ।
  • Get OTP पर क्लिक करें।
  • अपने मोबाइल नंबर या ईमेल पर आए OTP को इंटर करे। 
  • आपके चुने हुए विकल्प के मुताबिक, आपको आपके मोबाइल और email ID पर “Aadhaar No” या “Enrolment No” भेजा जायेगा । 
  • अब https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाकर अपना आधार कार्ड  प्राप्त करे ।

आधार कार्ड (Aadhar Card) पर नंबर अपडेट कैसे होता है?

  • आपको सबसे पहले “ask.uidai.gov.in” पर जाना होगा 
  • अब यहां अपना नंबर और captcha code भरे 
  • इसके बाद send OTP button पर क्लिक करे
  • फोन पर आए OTP को text box में दर्ज करें ।
  • फिर update Aadhar के विकल्प पर क्लिक करें ।
  • यहां what do you want to update पर क्लिक करे और मोबाइल नंबर को चुने ।
  • फिर यहां अपना अपडेटेड मोबाइल नंबर को दर्ज करें ।
  • सबकुछ जांच करके इसे सबमिट कर दे ।
  • अब आपको आधार केंद्र जाना होगा जहा आपसे ₹50 की फीस ली जाएगी और आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा ।

FAQs

1 thought on “फ्री में Aadhar card कैसे download करें?”

Leave a Comment