दोस्तों क्या आप जानते है की इंटीग्रेटेड सर्किट क्या है और आईसी का आविष्कार किसने किया था अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े क्योकि यहां हम आपको आईसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है।
IC Chip Kya Hai (इंटीग्रेटेड सर्किट क्या है)
IC यानी की इंटीग्रेटेड सर्किट (Integrated Circuit) जिसे चिप या माइक्रोचिप के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसा डिवाइस होता है, जिसकी मदद से हि सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का आविष्कार संभव हो सका है।
IC सेमीकंडक्टर मैटेरियल यानी कि सिलिकॉन से बनी हुई होती है। इस छोटी चिप में कई सारे इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट होते है जैसे कि Transistor, Capacitors, Diodes और Resistors को एक कंडक्टिंग वायर के मदद से आपस मे एक सिंगल यूनिट में जोड़ा गया होता है।
IC Ka Full Form (Full Form Of IC)
IC का फुल फॉर्म इंटीग्रेटेड सर्किट (Integrated Circuit) होता है, जिसे हिंदी में एकीकृत परिपथ के नाम से जाना जाता है।
IC Ka Avishkar Kisne Kiya
आईसी का आविष्कार सन 1958 में रॉबर्ट नॉयस, जैक किल्बी, एडवर्ड कोंजियन, फ्रैंक वानलैस द्वारा किया था। यह सभी अलग-अलग कंपनियों में काम करते थे और अलग-अलग कंपनियों के माध्यम से ही इन्होंने अपना अलग-अलग पेंटेंट तैयार किया था। और उस पेंटेंट को स्वीकार करते हुए एक माइक्रोचिप तैयार किया गया, जिसे आज के समय में पूरी दुनिया द्वारा उपयोग किया जाता है।
आईसी का आविष्कार कब हुआ था?
सबसे पहला इंटीग्रेटेड चिप का आविष्कार सन 1958 में जैक किल्बी द्वारा टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स में किया गया था। उन्होंने जर्मेनियम के एक टुकड़े पर केवल एक ट्रांजिस्टर और अन्य घटकों से मिलाकर पहला IC बनाया था।
इंटीग्रेटेड सर्किट का आविष्कार कहां हुआ था?
सबसे पहला इंटीग्रेटेड सर्किट का आविष्कार जैक किल्बी द्वारा सन 1958 में टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स में किया गया था।
IC Chip Kiski Bani Hoti Hai
IC चिप कई सारे इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट जैसे कि Transistor, Capacitors, Diodes और Resistors को एक कंडक्टिंग वायर के मदद से आपस मे एक सिंगल यूनिट में जोड़ कर बनाया गया होता है।
इंटीग्रेटेड सर्किट ने दुनिया को कैसे बदल दिया?
इंटीग्रेटेड सर्किट के कारण इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिला है। इंटीग्रेटेड सर्किट के कारण हि सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का आविष्कार संभव हो पाया है। यह मोबाइल फोन, कंप्यूटर, सीडी प्लेयर, टीवी, जैसे इत्यादि उपकरणों लिए मार्ग प्रशस्त किया। इंटीग्रेटेड चिप के माध्यम से हि दुनिया के सभी हिस्सों में उन्नत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लाने में मदद मिली है।
ये भी पढ़े: