नमस्कार दोस्तों, दोस्तों क्या आप जानते हैं कि हाइड्रोजन की खोज किसने किया था, यह फिर हाइड्रोजन के बारे में सबसे पहले जानकारी किसके द्वारा दी गई थी।
यदि आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं, कि hydrogen ka aviskar kisne kiya, इसके अलावा hydrogen ki Khoj से जुड़ी सभी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देने वाली है।
हाइड्रोजन क्या है?
हाइड्रोजन एक रासायनिक तत्व है, जो ठोस, गैस तथा तरल तीनो अवस्था में पाया जाता है। हाइड्रोजन आवर्त सारणी(Periodic Table) का सबसे पहला तत्व है, जिसका परमाणु क्रमांक 1 है।
ब्रह्मांड में सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व हाइड्रोजन है। तारों तथा सूर्य का अधिकांश भाग हाइड्रोजन की मदद से बना होता है।
हाइड्रोजन की खोज किसने की थी? (hydrogen ki khoj kisne ki)
हाइड्रोजन की खोज Henry Cavendish (हेनरी कैवेंडिश) द्वारा की गई थी, इनके द्वारा हाइड्रोजन की खोज सन 1766 में की गई थी। इनका जन्म 10 October 1731 France के शहर Nice में हुआ था, ये एक Natural philosopher और theoretical chemist and physicist के वैज्ञानिक थे।
हेनरी केवेण्डिस ही पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने पहली बार हाइड्रोजन को अपने प्रयोग के दौरान प्राप्त किया था, इन्होंने Iron or Dilute Sulfuric Acid की अभिक्रिया से एक गैस को प्राप्त किया था, जिसको आगे चलकर हाइड्रोजन नाम दिया गया था।
हाइड्रोजन का अविष्कार किसने किया और कब किया था?
दोस्तों हाइड्रोजन का अविष्कार हेनरी केवेण्डिस के द्वारा सन 1766 में किया गया था इन्होंने अपने प्रयोग के दौरान हाइड्रोजन गैस को प्राप्त किया था।
हाइड्रोजन और ऑक्सीजन मिलकर क्या बनता है?
दोस्तों, Hydrogen और Oxygen मिलकर जल(Water) का निर्माण करते हैं।
हाइड्रोजन का सूत्र क्या है?
हाइड्रोजन का सूत H2 है।
हाइड्रोजन का उपयोग
दोस्तों हाइड्रोजन का इस्तेमाल अक्षर कीटनाशकों का विनाश करने, त्वचा और चेहरे का बचाव करने, दांतो की सफाई करने जैसे कामो में किया जाता है। हाइड्रोजन एक काफी उपयोगी तत्व होता है, जिसका इस्तेमाल अनेक कार्यों में किया जाता है।
ये भी पढ़े:
आज आपने क्या किया
तो आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से ज्यादा की हाइड्रोजन का आविष्कार किसने किया था। हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से hydrogen ki Khoj से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी है। हमें उम्मीद है, कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी।