भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अब आईपीएल का इंतजार खत्म हो गया है, जहां 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले मुकाबले की तैयारी भी लगभग पूरी कर ली है।
जहां दोनों टीम फिलहाल अहमदाबाद में ही है। वहीं बता दें कि IPL 2022 का किताब हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने हीं जीता था हालांकि इस बार यह खिताब किसके नाम होगा यह तो वक्त ही बताएगा ख्याल पहले मुकाबले के लिए दोनों टीम पूरी तरह से तैयार हैं।
IPL के पहले मुकाबले के गुजरात टाइटंस की टीम (GG Playing 11)
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम सीएसके से मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है। पहले मुकाबले के लिए गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है –
- शुभमन गिल (बल्लेबाज)
- ऋद्धिमान साहा (बल्लेबाज)
- केन विलियमसन (बल्लेबाज)
- डेविड मिलर (बल्लेबाज)
- हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर, कप्तान)
- राहुल तेवतिया (ऑलराउंडर)
- राशिद खान (ऑलराउंडर)
- यश दयाल (तेज गेंदबाज)
- मोहम्मद शमी (तेज गेंदबाज)
- शिवम मावी (तेज गेंदबाज)
- अल्जारी जोसेफ (तेज गेंदबाज)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनेगी गुजरात टाइटंस
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुकाबले में जब गुजरात टाइटंस की टीम चेन्नई सुपर किंग से बढ़ेगी तो कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना चाहेंगे। जिस प्रकार से गुजरात टाइटंस में पहले मुकाबले के लिए अपनी टीम चुनी है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करके अच्छा स्कोर बनाना चाहेगी।
गुजरात टाइटंस पहले मैच में चार तेज गेंदबाज के साथ उतरेगी
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में घुसा टाइटंस चार तेज गेंदबाज लेकर मैदान पर उतर सकती है। इन चार तेज गेंदबाजों में यश दयाल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी और अलजारी जोसेफ हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे। उसके बाद तेज गेंदबाजों की मदद से मुकाबला भी जीतने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़े: