IPL 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी और गुजरात टाइटन के कैप्टन हार्दिक पांड्या के बीच तगड़ी भिड़ंत होने की पूरी संभावना है। आईपीएल के पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या की ही कप्तानी में राजस्थान रॉयल को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था।
CSK और GG के बीच इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी का जादू फिर से कायम रहेगा या फिर यह मैच ताबूत की आखिरी कील साबित होगी यह तो मैच देखने के बाद ही पता चलेगा।
CSK Playing 11 ( पहले आईपीएल मैच के लिए CSK की टीम क्या होगी)
आइए हम आपको चेन्नई सुपर किंग के बेस्ट खिलाड़ी और उनके प्लेइंग इलेवन के बारे में जानकारी देते हैं। पहले मैच में CSK के संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार होगी:
- ऋतुराज गायकवाड़ (बल्लेबाज)
- अजिंक्य रहाणए (बल्लेबाज)
- मोईन अली (ऑलराउंडर)
- अंबाती रायडु (बल्लेबाज)
- बेन स्टोक्स (ऑलराउंडर)
- महेंद्र सिंह धोनी (बल्लेबाज, विकेटकीपर, कप्तान)
- रविंद्र जडेजा (ऑलराउंडर)
- दीपक चहर (ऑलराउंडर)
- ड्वेन प्रियोटोरियस (ऑलराउंडर)
- मिचेल सैंटनर (ऑलराउंडर)
- मुकेश चौधरी (गेंदबाज)
आपको बता दें कि यह प्लेइंग इलेवन को सिर्फ पहले मैच के लिए ही तैयार किया गया है बाकी मैचों के लिए अलग प्रकार से रणनीति तैयार की जाएगी जिसके हिसाब से प्लेइंग इलेवन में भी हेरफेर किया जा सकता है।
वही CSK का प्रदर्शन पिछले सीजन में कुछ अच्छा नहीं था रविंद्र जडेजा की कप्तानी में टीम का पोजीशन में भारी गिरावट के साथ 9वे स्थान पर आ गया था। इस बारी कैप्टनशिप फिर से महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में आ गई है जो अपने रणनीति और कौशल से एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग को नए आयाम पर पहुंचाने के लिए तैयार है।
टीम में इस बार अधिक से अधिक ऑलराउंडर खिलाड़ी को रखा गया है जिससे टीम किसी भी मायने में कमजोर ना पड़े। संभावित तौर पर क्रिकेट के मैदान में महेंद्र सिंह धोनी ही टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए आगे आएंगे।
इसे भी पढ़े: