Google Mera Naam Kya Hai | ऐसे पूछे गूगल से अपना नाम

दोस्तो! आपको तो पता ही है गूगल द्वारा लॉन्च किया गया Google Assiantant का उपयोग काफी लोग करते है। गूगल असिस्टेंट ना केवल हमारे सवालों का जवाब दे सकती है वल्कि हमारे साथ सभ्यता से बात भी कर सकती है। अगर आप उससे पूछेंगे Google Mera naam Kya hai तो वह आपको आपका नाम भी बताएंगी।

गूगल असिस्टेंट के बहुत सारे सेटिंग को जान कर आप गूगल असिस्टेंट से बात कर सकते है। आज हम इस आर्टिकल में इसी विषय में बात करने वाले है। इस आर्टिकल में बताए गए की कुछ नियमों को अपनाकर आप गूगल असिस्टेंट से Mera naam Kya hai Google? पूछ सकते है।

Google Mera Naam Kya Hai

आप में से कई लोग गूगल असिस्टेंट में Hello Google Mera Naam Kya Hai पूछे होंगे और उसका उत्तर असिस्टेंट आपके नाम के साथ देती है। गूगल से यह सवाल करने के लिए आप गूगल असिस्टेंट के माइक में Google Mera naam Kya hai बोल सकते है या फिर Google Keyboard पर टाइप कर सकते हैं।

अगर गूगल आपका नाम नहीं बताती है तो फिर आपको गूगल वॉइस एसिस्टेंट को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके, उसकी कुछ सेटिंग करनी है। जिसके बाद गूगल असिस्टेंट आपका नाम भी बताएगी। गूगल असिस्टेंट के Basic Settings को जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Google Assistant को अपना नाम कैसे बताएं

गूगल असिस्टेंट से अगर आप अपना नाम पूछेंगे तो वह आपके गूगल अकाउंट का नाम ही बोलेगी। इसलिए अगर आप Google assistant को अपना नाम बताना चाहते है तो अपने ईमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट का अपने अनुसार बदल सकते हैं। इसके अलावा गूगल असिस्टेंट को अपना Nickname बताने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने फोन में गूगल असिस्टेंट ऐप को डाउनलोड करें और उस ऐप को ओपन करें।
  • App को ओपन करके गूगल असिस्टेंट को कमांड दें, इसके लिए आपको Ok Google या Hey Google बोलना पड़ेगा ।
  • उसके बाद अगर आप बोलेंगे गूगल मेरा नाम क्या है? तो असिस्टेंट आपका गूगल आईडी नाम बोलेगी ।
  • इसको बदलने के लिए गूगल असिस्टेंट में आप बोले गूगल मेरा नाम बदलो? 
  • ऐसा बोलने के बाद गूगल आपको दूसरा नाम का ऑप्शन देगी।
  • इसको क्लिक करने के बाद आप सेटिंग में चले जाएंगे। वहा जाकर आपको पेंसिल के आइकॉन में टच करना है।
  • क्लिक करने के बाद आप वाहा पर अपना निक नेम टाइप कर सकते है।
  • उसके बाद आप जब भी गूगल से अपना नाम पूछेंगे तो वह वहीं नाम बताएगी जो आप गूगल असिस्टेंट की मदद से सेट करेंगे।

Google assistant की विशेषता :-

गूगल असिस्टेंट के काफी सारी विशेषताएं है और हम अपने जीवन में इसका उपयोग करके इसकी विशेषता देख सकते है। आईटी विभाग की जानकारी हो या शैक्षणिक क्षेत्र हर जगह की जानकारी गूगल असिस्टेंट कुछ सेकंड में ही दे देती है। तो चलिए जानते है गूगल अस्सिटेंट की विशेषताएं क्या क्या है –

  • गूगल असिस्टेंट एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करती है। 
  • यह हमारे सभी सवालों के जवाब सोच समझ कर देती है।
  • अगर आपको टाइप करना नहीं आता तो आप गूगल असिस्टेंट में बोल कर अपना काम कर सकते है।
  • गूगल असिस्टेंट आपके कहने पर फ़्लैश लाइट और दूसरे ऐप भी ओपन करके देती है जो अपने मोबाइल में पहले से होता है।
  • अपने काम में व्यस्त रह कर भी आप गूगल असिस्टेंट की मदद से किसी को भी कॉल कर सकते है।
  • गूगल असिस्टेंट बिना थके आपसे काफी देर तक बात कर सकती है।
  • आपके कमांड के अनुसार ये आपके डिवाइस को कंट्रोल कर सकती है।
  • यह आपको सुबह का न्यूज भी पढ़ कर सुना सकती है इसके अलावा आप इससे मौसम की जानकारी भी ले सकते है।

Google assistant को अच्छे से चलने के लिए बेसिक सेटिंग –

गूगल असिस्टेंट एंड्रॉयड वर्जन का एक फ्री ऐप है जो हमें एंड्रॉयड फोन में हमें प्राप्त होती है। गूगल असिस्टेंट से हम कुछ भी पता कर सकते है पर इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट के बेसिक सेटिंग को ऑन करना पड़ेगा। अगर आप असिस्टेंट को hey Google या ok Google बोलते है तो वह आपके लिए हाजिर हो जाती है, पर अगर ऐसा नहीं होता तो नीचे दिए गए स्टेप को पढ़े।

  • सबसे पहले आप गूगल असिस्टेंट ऐप को ऑन करें।
  • वहा जाकर सेटिंग पर क्लिक करें।
  • सेटिंग में जाने के बाद Hey Google and Voice match पर click करें।
  • वहा पहुंच कर hey Google option को ऑन कर दें।
  • उसके बाद आपको वॉइस मैच के लिए hey Google बोलना होगा।
  • फिर कुछ terms and conditions को पढ़ने के बाद agree पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आप असिस्टेंट का उपयोग ज्यादा अच्छे से कर पाएंगे और कोई भी प्रश्न आसानी से पूछ सकते है।

Google assistant कौन से डेविस में चलता है?

गूगल असिस्टेंट केवल एंड्रॉयड फोन में चलता है क्युकी यह गूगल द्वारा लॉन्च किया गया app है। जिस प्रकार एंड्रॉयड में गूगल असिस्टेंट काम करता है उसी तरह आईफोन में siri आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करती है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले बहुत से डेविस आते है जैसे फोन टैबलेट आदि। किसी में भी आप गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड कर सकते हैं।

Google assistant क्या क्या कर सकती है?

गूगल असिस्टेंट से हम कोई भी सवाल करें वह उत्तर जरूर देती है, तो चलिए आपको बताते है कि गूगल असिस्टेंट क्या क्या कर सकती है –

  • इसमें आप गूगल सर्च कर सकते है जिसमें किसी भी विषय के सवाल आप कर सकते है।
  • इसमें आप रिमाइंडर सेट कर सकते जिससे कोई भी नोटिफिकेशन आपसे छूट ना जाए।
  • इसकी मदद से आप alarm set कर सकते है।
  • बैठे बैठे बिना स्क्रीन टच किए आप गूगल असिस्टेंट की मदद से किसीको भी कॉल कर सकते है।
  • डेविस के किसी भी ऐप को ओपन करवा सकते है।
  • फोन के स्क्रीन unlocking और flashlight on करने का कार्य भी यह आसानी से कर सकती है।
  • मौसम की जानकारी और लोकेशन का पता लगाना इसकी मदद से मिनटों में संभव है।
  • देश विदेश के सभी जानकारियां आप गूगल असिस्टेंट से बैठे बैठे सुन सकते है।
  • इसके अलावा आप किसी भी भाषा में गूगल असिस्टेंट से बात कर सकते है।

Google Mera naam Kya hai पर निष्कर्ष

गूगल असिस्टेंट एक बहुत ही अच्छा ऐप है यह टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा डेवलप है इसकी मदद से लोग आज घंटो वाला काम कुछ सेकंड में ही कर पा रहे है। गूगल असिस्टेंट सभी की मदद करती है और लोग इसका उपयोग कहीं भी कर सकते है। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि गूगल मेरा नाम क्या है? आप कैसे पूछ सकते है और अपना नाम कैसे सेट कर सकते है।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment