गैस इंजन की खोज किसने की और गैस इंजन से चलने वाली सबसे पहली गाड़ी कोनसी थी

दोस्तों इस क्या आपको पता है की गैस इंजन की खोज किसने की थी अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े यहां हमने आपको गैस इंजन की खोज के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

गैस इंजन की खोज किसने की (Gas Engine Ki Khoj Kisne Ki)

गैस इंजन जिसे हम इंटरनल कॉम्बस्शन इंजन भी कहते हैं इस इंजन में प्राकृतिक गैस, कोयला गैस, बायोगैस आदि जैसे ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है। गैस इंजन का आविष्कार Gottlieb Daimler ने किया था।

इस इंजन का निर्माण वर्टिकल सिलेंडर की मदद से किया गया था। इस इंजन में प्राकृतिक रूप से उर्जा प्रदान कि जाती है। यह इंजन पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन से बहुत ही ज्यादा अलग होता है क्योंकि इसमें गैस ईंधन का उपयोग किया जाता है।

गैस इंजन की खोज कब हुई?

गैस इंजन की खोज होनी बहुत पहले से ही शुरू हो गई थी परंतु सफलतापूर्वक इसकी खोज सन 1885 में पूर्ण हुई थी। गैस इंजन का पेटेंट 1887 में करवाया गया था। इस इंजन को बनाने वाले डैमलर ने सर्वप्रथम दो पहियों वाली गाड़ी बनाई थी उसके बाद चार पहियों वाली गाड़ी भी इन्होंने गैस इंजन के इस्तेमाल द्वारा बनाई।

गैस इंजन का इतिहास

पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन से अलग गैस इंजन को बनाने का उद्देश्य यही था की प्रकृति में फैले गैस को इंधन रूप में इस्तेमाल किया जाए। 1885 में डैमलर ने गैस इंजन का आविष्कार करने के बाद दो पहियों वाली गाड़ी का आविष्कार किया जो विश्व का सबसे पहला आविष्कार बन गया था धीरे-धीरे गैस इंजन का उपयोग बढ़ने लगा और कुछ सालों बाद डैमलर ने फिर से चार पहियो वाले गाड़ी का आविष्कार करके गैस इंजन का प्रचार व प्रसार पूरे विश्व भर में करने में समर्थ रहे।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment