डीजल इंजन का आविष्कार किसने किया, जानिए इस लेख के माध्यम से

अक्षर लोग अपने चारो तरफ बड़ी बड़ी गाड़ी देख कर सोचते है की इनमे लगा डीजल इंजन का आविष्कार किसने किया होगा और इसकी कार्यप्रणाली क्या होगी, इस लेख में हम आपको डीजल इंजन के बारे में विस्तार से बताएंगे।

दोस्तों डीजल इंजन आज के समय में ज्यादतर गाड़ियों में उपयोग होता है क्योकि यह सबसे ज्यादा ऊर्जा गति देता है। पेट्रोल इंजन से डीजल इंजन ज्यादा वजनदार होता है परंतु हम सबको पता है की डीजल पेट्रोल ईंधन से सस्ता मिलता है।

इसलिए इसका उपयोग अधिक मात्रा में होता है पर क्या आपको पता है की डीजल इंजन का आविष्कार किसने किया था और डीजल इंजन के आविष्कार का इतिहास क्या है अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि Diesel Engine Ka Aavishkar Kisne Kiya और कब।

Diesel Engine Ka Aavishkar Kisne Kiya (डीजल इंजन का आविष्कार किसने किया)

डीजल इंजन का आविष्कार रुडोल्फ डीजल ने किया था, यह जर्मन के एक मशहूर मैकेनिकल इंजीनियर थे जिन्होंने डीजल इंजन का आविष्कार वाहनों के लिए किया। आज के योग में डीजल इंजन का उपयोग ट्रक, रेल, ट्रैक्टर, जनरेटर आदि में किया जाता है।

डीजल इंजन का आविष्कार कब हुआ

डीजल इंजन का आविष्कार सन् 1897 में हुआ था, इस इंजन का नाम इसके आविष्कारक रुडोल्फ डीजल के नाम पे रखा गया था और आज भी से डीजल इंजन के नाम से ही जाना जाता है इस इंजन में उपयोग होने वाला ईंधन भी डीजल ही होता है।

भारी और बड़े वाहनों में इस इंजन का उपयोग आसानी से किया जा सकता है इसलिए यह इंजन बहुत ही काम में आता है, वर्तमान समय में भी इस इंजन का उपयोग मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रोजेक्ट बनाते समय होता है।

डीजल इंजन के आविष्कार का इतिहास

मैकेनिकल इंजीनियरिंग करते वक़्त रुडोल्फ डीजल ने अपनी किताब में यह पढ़ा था कि को साधारण उष्मा वाले इंजन होते है उसमे सिर्फ 10 प्रतिशत ऊर्जा ही कार्यशील होती है या फिर काम में आती है।

यह सब सुनकर रुडोल्फ को आश्चर्य हुआ कि इतना बड़ा इंजन केवल थोड़ा सा ऊर्जा ही कार्य के लिए दे सकता है क्यों ना ऐसा इंजन बनाया जाए जिससे उर्जा पर्याप्त मात्रा में मिल सके और उसके कार्य करने की क्षमता भी ज्यादा हो ,तब जाकर रूडोल्फ ने डीजल इंजन की खोज करी।

यह डिजाइन चैन सस्ता होता है और ज्यादा कार्य करने की क्षमता भी रखता है। इस आविष्कार के बाद कई सारे बड़े देशों ने इसे खरीद लिया और इन्हें इस आविष्कार से कई सारे फायदे भी हुए तथा आर्थिक रूप में भी बहुत मदद प्राप्त हुई।

डीजल इंजन की कार्यप्रणाली

इस इंजन में वायु और इंधन दोनों मिलकर एक ज्वलन ऊर्जा उत्पन्न करती है, इसलिए यह बाकी इंजनों से थोड़ा अलग होता है। इस इंजन में सबसे पहले वायु को दबाया जाता है जिसकी वजह से इंजन का तापमान बढ़ने लग जाता है इसके बाद डीजल तापमान से उछल जाता है जिसकी वजह से गर्मी पैदा होने लग जाती है।

तापमान ज्यादा होने के कारण पिस्टल अपने ऊपर एक प्रेशर लगता महसूस करता है और धकेल जाता है, इसी कारण यह इंजन गति पैदा करता है। इसी प्रकार डीजल इंजन कार्य करता है।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment