आज हम सभी लोग E Mail (इलेक्ट्रॉनिक मेल) का उपयोग कभी ना कभी जरुर करते हैI इलेक्ट्रॉनिक मेल को हम ई-मेल कहते है I वर्तमान समय में ईमेल भेजने की प्रक्रिया को हर जगह अपनाया जाता है I
लेकिन क्या आप जानते है, की ईमेल का अविष्कार किसने किया है(email ka avishkar kisne kiya Tha) और इसकी शुरुआत केसे हुई थी I
क्युकी पुराने समय में किसी पत्र को एक स्थान से दुसरे स्थान पर भेजने के लिए computer का उपयोग नही किया जाता था, उस समय दस्तावेजों को डाक के माध्यम से भेजा जाता था, लेकिन आज हम इमेल का उपयोग करते है और जल्दी कुछ सेकंड में Mail कर सकते हैI
ईमेल का अविष्कार किसने किया? (email ka avishkar kisne kiya Tha)
आपको यह बात जानकर हेरानी होगी की ईमेल का अविष्कार भारतीय व्यक्ति द्वारा किया गया था I इन्हें email ke janmdata (ईमेल का जन्मदाता ) भी कहा जाता है I इनका नाम Dr. Shiva Ayyadurai (वीए शिवा अय्यादुराई) है, जो की भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं I
ईमेल के जन्मदाता (email ke sansthapak kaun hai)
ईमेल के जन्मदाता शिवा अय्यादुरई जी के बारे में आपको बता दे की इनका जन्म 1964 में मुंबई में हुआ था I यह एक तमिल परिवार से थे, जब वह 7 साल के थे, उस समय उनका परिवार अमेरिका में रहने के लिए चला गया था I
उसके बाद अमेरिका में शिवा ने न्यूजर्सी स्थित लिविंगस्टन हाई स्कूल में अपनी पढाई पूरी की, उसके बाद न्यू जर्सी स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिसिन एंड इंडस्ट्री में रिसर्च फैलो के सदस्य के रूप में काम करने के लिए चुना गया I
यहा पर ही उन्होंने इमेल का अविष्कार किया I 1978 में फैलोशिप के दोरान उन्होंने पहला इंटरऑफिस मेल सिस्टम बनाया था, जिसको बाद में “ई-मेल” का नाम दिया गया I
इस काम को पूरा करने में कुछ सालो का समय लगा, सन 1978 में उन्हें इसमे पूरी तरह से कामयाबी मिली और इंटरआफिस मेल प्रणाली को विकसित किया गया I
इस काम को करने के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा 30, अगस्त, 1982 को आधिकारिक रूप से वीए शिवा अय्यादुराई को मान्यता दी गयी I
आपको बता दे की इमेल का अविष्कार करने के बाद 1981 में वीए शिवा अय्यादुराई को हाईस्कूल सीनियरों के लिए वेस्टिंहाउस साइंस टैलेंट सर्च अवार्ड मिला था I
उनके मुताबिक ईमेल का मतलब ‘inbox, outbox, drafts, folder, delete, archive’ जैसी सुविधाएं देना है I जो की उनके द्वारा बनाई गयी इस प्रणाली में विकसित की गयी थी I
ये भी पढ़े:
तो दोस्तों हम उम्मीद करते है की इस लेख में बताई हुई जानकारी आपको पसंद आई होगी।