ड्रोन का चलन आज के समय में काफी ज्यादा बढ़ गया है, इसका उपयोग आज कई क्षेत्रो में किया जाने लगा है I इसका चलन दो दशक पुराना है, यह इलैक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में तेजी से हुए विकास से संभव हो पाया है I
ड्रोन का आविष्कार मानव युग का सबसे कामयाब अविष्कार है, इसके जरिये बड़े बड़े काम बहुत तेजी से और आसानी से किये जा सकते है, लेकिन दोस्तों क्या आप जानते है की Drone Ka Avishkar Kisne Kiya Tha, अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
Drone Kya Hai
ड्रोन एक ऐसा उपकरण है जिसको हम रिमोट की मदद से आसमान में उड़ा सकते है, आज ड्रोन की मदद से बहुत सारे काम किये जा सकते है जैसे फोटोग्राफी, सामान की डिलीवरी, सेना में बॉर्डर की निगरानी, आदि।
ड्रोन का आविष्कार किसने किया और कब (Drone Ka Avishkar Kisne Kiya Tha)
ड्रोन का आविष्कार करने के पीछे कई तर्क है, ड्रोन का प्रयोग सबसे पहले युद्ध में किया गया था I 1849 में ऑस्ट्रिया ने मानव रहित एक बम फेंकने वाला उपकरण बनाया जिसको बाद में ड्रोन का नाम दिया गया था, यह उड़ता हुआ एक मानव रहित विमान जैसा था I
यह दिखने में गुब्बारे की तरह नजर आता था, जिसके बाद ड्रोन बनाने के लिए अन्य लोगो को भी प्रेरणा मिली I
उसके बाद 1915 में महान वैज्ञानिक निकोला टेस्ला ने एक आटोमेटिक लड़ाकू विमान बनाया था, जो की बिना मानव के उड़ता था, उसी आधुनिक विमान को आधुनिक ड्रोन का आधार माना गया I
ड्रोन कितने का आता है
इसके अलग अलग जवाब हो सकते है, क्युकी ड्रोन कई तरह के आते है I इसलिए इनका प्राइस भी अलग अलग होता है I
एक हाई-क्वालिटी ड्रोन की कीमत 10000 से लाखो रूपीय तक हो सकती है, ड्रोन की कीमत उसके फंक्शन्स और मटेरियल पर निर्भर करती है I
ड्रोन कैमरा का आविष्कार किसने किया था?
ड्रोन कैमरा का आविष्कार 1915 में निकोला टेस्ला द्वारा किया गया I
ये भी पढ़े:
आज आपने क्या सीखा
आज इस लेख में हमने सीखा की Drone ka avishkar kisne kiya था तथा सबसे पहले ड्रोन कैमरा का आविष्कार किसने किया, तो दोस्तों हम उम्मीद करते है की इस लेख में साझा की हुई जानकारी आपको महत्तपूर्ण लगी होगी।