दोस्तों क्या आपको पता है की क्लोरीन की खोज किसने की थी अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े यहां हमने क्लोरीन के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की है।
क्लोरीन क्या है?
क्लोरीन एक प्रकार का रासायनिक तत्व होता है जो नकारात्मक आयन के रूप में नमक के स्थिति में रहता है। आवर्त सारणी में इसकी परमाणु संख्या 17 है। एक तरह से देखा जाए तो क्लोरीन सामान्य ताप में गैस के रूप में होता है। आवर्त सारणी में हैलोजन समूह में दूसरे स्थान पर क्लोरीन को रखा गया है। क्लोरीन स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरत मंद होता है पानी से फैलने वाले बीमारी को रोकने के लिए क्लोरीन की मात्रा पानी में डाली जाती है।
क्लोरीन की खोज किसने की (chlorine ki khoj kisne ki)
क्लोरीन की खोज का श्रेय Carl Wilhelm Scheele को जाता है, इन्होंने ही क्लोरीन को एक तत्व के रूप में सन् 1774 में आविष्कार किया था। यह एक स्वीडन निवासी थे और क्लोरीन के आविष्कार में इनका बहुत बड़ा हांथ रहा। महा समुद्र और सागर में पानी के साथ क्लोरीन भी घुली होती है। आविष्कार के बाद क्लोरीन को रसायन विज्ञान में भली भांति परिचित करवाया गया।
क्लोरीन किस काम आती है
क्लोरीन हमारे भौतिक जीवन में बहुत जगह काम आती है जैसे :-
- दवाइयों के उत्पाद में क्लोरीन का उपयोग होता है।
- पानी को शुद्ध और संक्रमण मुक्त करने के लिए।
- पीवीसी प्लास्टिक बनाने में भी क्लोरीन का उपयोग होता है।
कागज और टेक्सटाइल इंडस्ट्री में । - पहले के समय में क्लोरोफॉर्म का उपयोग किया जाता था परंतु अभी इसमें बैन लगा दिया गया है।
ये भी पढ़े: