YouTube Shorts Video कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो आपने YouTube को कभी ना कभी जरूर इस्तेमाल किया होगा और अगर YouTube इस्तेमाल किया है तो YouTube shorts तो जरूर देखें होंगे आजकल  Short videos का जवाना चल रहा है लोग Shorts video देखना पसंद भी करते हैं चाहे वह YouTube Short Video हो या Instagram short videos (reels).

YouTube Short Videos या अन्य सार्ट विडियो हमें देखने में तो बहुत अच्छे लगते हैं और हम पसंद भी करते हैं लेकिन हम इन Short Videos को चाह कर भी डाउनलोड नहीं कर पाते इसलिए हमने सोचा क्यों ना आप लोगों को YouTube Shorts video download करने के बारे में बताया जाये.

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि YouTube Shorts video कैसे download करें तथा YouTube Shorts video downloading Apps के बारे में भी जानेंगे अगर आप भी YouTube Shorts video download करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और शेयर करें।

YouTube Shorts Video क्या है

YouTube Shorts हाल ही में लांच किया गया YouTube का ही एक प्रोडक्ट है YouTube Shorts download करने के लिए या You tube पर shorts video डाउनलोड करने के लिए आपको कोई अलग से ऐप्लीकेसन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप YouTube Shorts को YouTube videos के पुराने ऐप  में ही देख सकते हैं YouTube Shorts Video  दो टाइम रेंज में बनाये जातें हैं 15 सेकेंड और 30 सेकेंड अब आगे हम जानेंगे कि YouTube Shorts Video download कैसे करें

YouTube Shorts Video download कैसे करें

आज के इस आर्टिकल YouTube Shorts video download कैसे करें में हम आपको YouTube Shorts Video download करने का बहुत ही आसान तरीका बताएंगे जिसकी मदत से आप आसानी से YouTube Shorts video download कर सकेंगे

  1. YouTube Shorts Video download करने के लिए अपने मोबाइल में YouTube चालू करें।
  2. अब आप जिस भी YouTube Shorts को Download करना चाहते हैं उस वीडियो को देखना शुरू करें।
  3. उसके बाद आप देखेंगे कि आपको वीडियो में नीचे की तरफ कुछ Like, Comment, Share  जैसे विकल्प देखने को मिलेंगे जिसमें से आपको share वाले बटन पर क्लिक करना है और ध्यान रहे कि आपको शेयर वाले बटन पर ही क्लिक करना हे लेकिन शेयर नहीं करना बल्कि वहां से आपको वीडियो का link Copy वाले आप्सन पर क्लिक करके YouTube Shorts video की लिंक को कॉपी कर लेना है।
  4. यही से YouTube Shorts Video download करने का महत्वपूर्ण पाइंट शुरू होता है इसलिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें वीडियो की लिंक कापी करने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन में Chrome browser चालू कर लेना है और क्रोम ब्राउजर के सर्च टैब में YouTube Shorts video downloder लिखकर सर्च करना है या आप (Shortsnoob) https://shortsnoob.com/ इस वेबसाइट पर जा सकते है।
  5. इस प्रकार सर्च रिजल्ट में आने वाली फस्ट वेबसाइट को ओपन करना है और उसके डाउनलोड वाले सेक्सन में जाके YouTube Shorts Video की लिंक को पेस्ट कर देना है
  6. लिंक पेस्ट करते ही आपको YouTube Shorts video दिखाई देने लगेगा जहां से आप डाउलोड बटन पर क्लिक करके अपने YouTube Shorts Video download कर पायेंगे साथ ही साथ आप YouTube Shorts Video download करते समय वीडियो की क्वालिटी को 3GP से लेकर Full HD तक डाउनलोड कर पायेंगे।

YouTube Shorts downloading App

  1. दोस्तों YouTube Shorts Video download करने के दो तरीके हैं या तो आप क्रोम ब्राउजर की मदत से उपर बताई गई बेवसाइट और तरीके से YouTube Shorts download कर सकते हैं या फिर आप YouTube Shorts downloading App की मदत से वीडियो को डाउनलोड कर सकतें हैं
  2. यह दूसरा तरीका उन लोगों के लिए है जिन्हें क्रोम ब्राउजर में जाकर डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है या किसी अन्य वजह से वीडियो अच्छी क्वालिटी में डाउनलोड नहीं हो पा रही है YouTube Shorts Video downloading App की मदत से YouTube Shorts download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर या जहां से डाउनलोड करना चाहे वहां से पर जाकर VidMate App डाउनलोड कर लें  
  3. VidMate App को अपने मोबाइल में इंस्टाल करें इंस्टाल करने के बाद ओपेन करें फिर अपने YouTube  में जाये 
  4. जिस YouTube Shorts Video को download करना चाहते हैं उसे प्ले करें तथा शेयर बटन पर क्लिक करके पहले की तरह वीडियो की लिंक कापी करें, कापी की गयी लिंक को vidmate app में जाकर सर्च बार में पेस्ट करें और सर्च बटन पर क्लिक करें सर्च करते ही वीडियो आपके सामने ओपेन हो जायेगा और आप जिस भी फार्मेट में वीडियो डाउनलोड करना चाहे यहां से कर सकते हैं। 

आज क्या सीखा

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि YouTube Shorts video download कैसे करें और YouTube Shorts downloading App कौन सा है आशा करता हूं कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।


FAQ

Q.1- क्या YouTube Shorts download करना संभव है

जी हां दोस्तों यदि आप चाहें तो YouTube Shorts को आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं जिसके दो तरीके हैं पहला YouTube Shorts Video downloder वेबसाइट की मदत से , दूसरा YouTube Shorts video downloading App की मदत से इस प्रकार अगर आप YouTube Shorts download करना चाहते हैं तो ऊपर बताये गये आर्टिकल को पूरा पढ़कर आसानी से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Q.2- YouTube Shorts क्या है 

YouTube Shorts , YouTube के द्वारा हाल ही में लांच किया गया एक फीचर है जो कि टिकटाक और इंस्टाग्राम रील्स की तरह कार्य करता है चूंकि यह YouTube का नया प्रोडक्ट है इसलिए YouTube इसे बहुत प्रमोट कर रहा है इसलिए अगर आप YouTube Shorts पर ठीक- ठाक वीडियो बनाते हैं तो आसानी से अपनी वीडियो को वायरल करा सकते हैं।

Q.3- क्या youtube short के लिए अलग से ऐप डाउनलोड करना पड़ता है 

नहीं यदि आप YouTube Shorts video देखना चाहते हैं तो अपने पुराने YouTube को अपडेट करके उसी में देख सकते हैं कोई दूसरा ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।

Q.4- YouTube Shorts Video की लिंक कैसे कापी करें

YouTube Shorts video की लिंक कापी करना बेहद आसान है वीडियो की लिंक कापी करने के लिए सबसे पहले आपको YouTube में वह वीडियो चालू करना होगा जिसकी आप लिंक कापी करना चाहते हैं फिर वीडियो मे नीचे की तरफ Like, coment,share, जैसे विकल्प मिलेगा जिसमें से आपको शेयर वाले बटन पर क्लिक करके वीडियो की लिंक कापी कर लेना है।

1 thought on “YouTube Shorts Video कैसे डाउनलोड करें?”

Leave a Comment